You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विनोद खन्ना को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की कौन-सी ख़्वाहिश पूरी हो गई
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
प्रतिभा से भरपूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार जगह बनाई है. हाल ही में उनकी ओटीटी फ़िल्म 'सीरियस मैन' के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर ओटीटी अवॉर्ड मिला. वहीं, उनके किरदार के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड में बेहतरीन अभिनेता का नॉमिनेशन भी हुआ था.
हालांकि, एमी अवॉर्ड उन्हें नहीं मिला लेकिन बीबीसी से ख़ास बातचीत में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें इसका अफ़सोस नहीं है. उन्होंने ख़ुशी जताई कि दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं की श्रेणी में उनका नामांकन हुआ जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.
वो कहते हैं," अवॉर्ड का क्या है वो तो 8-10 साल में मिल ही जायेगा अगर मैं इसी तरह का सिनेमा करता रहा, मेहनत करता रहा. मुझे अवॉर्ड की चाह नहीं अच्छे सिनेमा से जुड़ने की चाह है. मैं अच्छा सिनेमा करना चाहता हूँ."
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस बात पर खुशी जाहिर करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय दर्शक जो भारतीय सिनेमा से दूर थे वो भी अब उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय ख्याति के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मानते हैं कि वो महंगे अभिनेता हैं.
वह कहते हैं, "हाँ, मैं महंगा एक्टर हूँ लेकिन मुझे कोई फ़िल्म पसंद आई है तो मैंने उसे मुफ़्त में भी किया है जैसे 'मंटो'. अगर मुझे लगता है कि कोई फ़िल्म बननी चाहिए तो मैं उसके लिए अपनी फ़ीस भी कम करके या फ़ीस ना लेकर भी काम करता हूँ क्योंकि मुझे लगता है उस तरह का सिनेमा बनना चाहिए. बाकी फ़िल्मों में मैं अपनी फ़ीस चार्ज करता हूँ और संतुलन बनता हूँ ताकि मैं कम पैसे लेकर भी अच्छा काम कर सकूं"
विनोद खन्ना को लेकर ख़्वाहिश
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जहाँ 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'मंटो', 'फ़ोटोग्राफ़', 'सीरियस मैन', 'रात अकेली है' जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रहे हैं, वहीं उन्होंने 'किक', 'रईस', 'बजरंगी भाईजान', 'मुन्ना माइकल' जैसी कमर्शियल फ़िल्में भी की हैं.
उनका मानना है, ''कमर्शियल फ़िल्में करने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि वो भी अलग तरह का सिनेमा है. हर अभिनेता को हर तरह का सिनेमा करने की चाह होती है. थिएटर में भी हम लोग हर तरह का नाटक करते हैं जैसे म्यूज़िकल नाटक, पारसी थिएटर, संस्कृत थिएटर. अलग-अलग सिनेमा करने की आदत मुझे थिएटर के दिनों से है.''
नवाज़ुद्दीन जल्द ही टाइगर श्रॉफ़ की फ़िल्म 'हीरोपंती 2' में नज़र आएंगे जिसमें वो गुज़रे ज़माने के स्टार विनोद खन्ना को सम्मान देते हुए दिखेंगे.
नवाज़ुद्दीन ने बताया कि बहुत पहले उन्होंने विनोद खन्ना साहब को एयरपोर्ट पर देखा था तभी उन्होंने तय कर लिया था कि अगर ज़िन्दगी में उन्हें ऐसा किरदार करने का मौक़ा मिलेगा तो वो उनके चलने के तरीके़ को अपने किरदार में ढालेंगे और अब उन्हें ये मौका मिल गया है.
हालांकि उन्होंने विनोद खन्ना के साथ एक धारावाहिक भी किया था पर वो कभी रिलीज़ नहीं हुआ.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला जिनमें सुनील दत्त का नाम भी शामिल है. फ़िल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उनका सुनील दत्त के साथ एक सीन था.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी किस्सा साझा करते हुए बताते हैं कि सीन ख़त्म होने के बाद सुनील दत्त ने उन्हें अच्छे अभिनय के लिए कोका कोला पिलाया था और उनका मानना है कि उस कोका कोला का टेस्ट भी अलग था क्योंकि वो सुनील दत्त ने उन्हें दिया था.
नवाजु़द्दीन के लिए डांस टेड़ी खीर
महामारी के इस दौर में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म भारत में मनोरंजन का बहुत बड़ा ज़रिया बन गया है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मानते हैं कि ओटीटी के ज़रिये वो दुनिया के अलग-अलग कोने तक पहुंचे हैं.
भारत में बने ओटीटी कॉन्टेंट को लेकर वो कहते हैं," लॉकडाउन में लोगों के पास काम नहीं था, सब घर पर थे. इसलिए जो ओटीटी पर दिखाया जा रहा था सब देख रहे थे. लेकिन अब सिनेमाघर खुल चुके हैं. फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. अब ओटीटी पर जब तक असाधारण कॉन्टेंट नहीं होगा लोग नहीं देखंगे. लोगों ने जो कबाड़ा लॉकडाउन के वक़्त देखा अब वो नहीं देखंगे क्योंकि अब दर्शकों के पास विकल्प है."
वहीं, ओटीटी के कारण अच्छे अभिनेताओं के फ़िल्म उद्योग में प्रवेश पर ख़ुशी जताते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का कहना है कि अब देखना ये है कि वो सभी कलाकार इस इंडस्ट्री में ख़ुद को कितने लंबे समय तक बनाए रख पाते हैं क्योंकि फ़िलहाल वक़्त अनिश्चित है.
कई तरह के किरदार निभाने वाले नवाज़ुद्दीन की आने वाली सभी फ़िल्में रोमांटिक हैं और वो अपने आप को दर्शकों के सामने इस अवतार में पेश करने के लिए उत्साहित भी हैं.
नवाज़ुद्दीन कैमरे के सामने अभिनय करने में जितने सहज हैं उतना ही उन्हें अपने पैरों पर थिरकना मुश्किल लगता है. पर अपनी आने वाली कुछ फ़िल्मों में वो नाचते हुए भी दिखने वाले हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी की 2022 में आने वाली फ़िल्में हैं 'बोले चूड़ियां', 'जोगीरा सा रा रा', 'संगीन', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'हीरोपंती-2'.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)