You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बेटे की शादी में मरियम नवाज़ की ड्रेस जिसकी पाकिस्तान में है ख़ूब चर्चा
पाकिस्तान की सियासी पार्टी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ के बेटे जुनैद सफ़दर की शादी पिछले एक हफ्ते से चर्चा में है. सोशल मीडिया पर रह-रह कर इस शादी की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
शादी की सजावट, संगीत, दूल्हा-दुल्हन और शादी में देश की अहम हस्तियों का आना समय-समय पर ख़बरों में रहा है. लेकिन एक बात पर चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है कि दूल्हे की मां मरियम कैसी दिख रही थीं और उनकी पोशाक किसने तैयार की है.
स्थानीय मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया, नवविवाहित जोड़े के अलावा शादी के हर फ़ंक्शन में मरियम नवाज़ के अंदाज़, लिबास, मेकअप, जेवरात और व्यक्तित्व पर टिप्पणियों का सिलसिला जारी है.
मरियम नवाज़ शादी की हर फ़ोटो में नए अंदाज़ और ड्रेस में नज़र आ रही हैं जिसे उनके फ़ैंस ख़ूब पसंद कर रहे हैं.
चाहे फिर वो कव्वाली नाइट में पहनी गुलाबी साड़ी हो, मेंहदी पर पहना गया नीला-पीला जोड़ा हो या फिर बारात में पहना गया हरा लहंगा. इन सबसे पता चलता है कि उन्होंने जुनैद सफ़दर की शादी के हर मौक़े के लिए ड्रेस के रंग, स्टाइल और डिज़ाइन को चुना और अच्छी प्लानिंग भी की.
मरियम नवाज़ की डिज़ाइनर ड्रेस का इंडिया कनेक्शन
जुनैद सफ़दर की शादी में मरियम नवाज़ ने अधिकतर जोड़े पाकिस्तानी डिज़ाइनरों के बनाए हुए ही पहने थे. हालांकि, भारतीय डिज़ाइनर अभिनव मिश्रा की डिज़ाइन की गई एक ड्रेस भी उन्होंने पहनी थी.
जुनैद सफ़दर की मेंहदी पर मरियम नवाज़ ने नीले रंग का लहंगा पहना था. बीबीसी से बात करते हुए अभिनव मिश्रा कहते हैं कि मरियम नवाज़ उन्हें तबसे फ़ॉलो कर रही हैं जब वो पाकिस्तान में कुछ साल पहले लाहौर में एक शो करने गए थे.
उन्होंने कहा कि ''उनकी टीम ने पहले हमसे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और फिर हमने उनसे फ़ोन पर संपर्क किया. उन्हें हमारे ब्राइडल कलेक्शन का नीला जोड़ा पसंद आया. वो उस जोड़े को अपने हिसाब से थोड़ा बदलना चाहती थीं.''
"हमने उनके लिए जो पोशाक बनाई है उस पर शीशे और गोटे का काम रेशम पर किया गया था."
अभिनव मिश्रा कहते हैं कि जो लहंगा मरियम नवाज़ ने पसंद किया था उन्होंने उसे उनके हिसाब से बदल दिया था.
मरियम के ड्रेसिंग स्टाइल पर अभिनव कहते हैं, ''मेरी बनाई जोड़ी में मरियम नवाज़ बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने इस जोड़ी को बहुत अच्छे से पहना था.''
हमने अभिनव से पूछा कि अगर कोई और वही लहंगा ख़रीदना चाहे तो उसे क्या क़ीमत चुकानी पड़ेगी, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''लहंगे की क़ीमत हमारी वेबसाइट पर लिखी हुई है.'
वेबसाइट पर बताई गई क़ीमत के मुताबिक़ उनके नीले लहंगे की क़ीमत चार लाख पाकिस्तानी रुपये से ज़्यादा है.
अभिनव मिश्रा ने कहा, "मरियम नवाज़ ने हमारे काम की सराहना की और हमें उम्मीद है कि वह हमारे काम को पसंद करना जारी रखेंगी."
पाकिस्तानी डिज़ाइनर
मरियम नवाज़ का पीला लहंगा पाकिस्तानी डिज़ाइनर ख़दीजा शाह के ब्रांड इलान से बनवाया गया था.
कई दिन चली इस शादी के एक अन्य समारोह में उन्होंने पाकिस्तानी डिज़ाइनर सायरा शकीरा की डिज़ाइन की गई हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी. वहीं बेटे की बारात में उन्होंने नाओमी अंसारी का बनाया ग्रीन लहंगा पहना था.
जुनैद सफदर की शादी के लिए शेरवानी बनाने वाले डिज़ाइनर हसन शहरयार यासीन (एचएसवाई) ने बीबीसी को बताया कि ''मरियम नवाज़ और उनके परिवार ने ज़्यादातर पाकिस्तानी डिज़ाइनरों के कपड़े चुने. जब वो जुनैद के कपड़ों के लिए मेरे पास आई तो उन्होंने कहा कि शेरवानी ऐसी होनी चाहिए जो पाकिस्तान की परंपराओं और संस्कृति को दर्शाती हो."
हसन शहरयार कहते हैं, "इसलिए हमने शेरवानी के नीचे कुर्ता पाजामे की जगह सलवार कमीज़ बनाई और शेरवानी के बटन सोने की जगह धातु के बने थे क्योंकि मरियम नवाज़ ने हमें बस इतना ध्यान रखने को कहा था कि कपड़े ज़्यादा महंगे न हों. वह एक चिंतित मां की तरह लग रही थीं."
'बेटे की शादी में ख़ूबसूरत दिखती मां'
जुनैद सफ़दर की शादी के मौके पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स मरियम नवाज़ और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें अपने-अपने कॉमेंट्स के साथ शेयर कर रहे थे.
ज़्यादातर लोगों ने शादी की तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये कहकर तंज़ कर रहे हैं कि मरियम अपने बेटे की शादी पर एक दुल्हन की तरह तैयार हुईं.
सफीना ख़ान नाम की यूज़र ने मज़ाक में कहा कि मरियम नवाज़ अपनी शादी की सालगिरह पर भी ये सारे शौक़ पूरे कर सकती हैं.
लेकिन सिंध विधानसभा सदस्य शर्मिला फ़ारूक़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मरियम नवाज़ की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक मां अपने बेटे की शादी में कितनी ख़ूबसूरत दिख रही है."
कई महिलाओं ने फ़ेसबुक पर यह भी लिखा कि वे भी अपने बेटे-बेटियों की शादी में इतनी ख़ूबसूरत और ख़ुश दिखना चाहती हैं.
माहिन ग़नी ने लिखा, "मुझे लगता है कि बेटे की शादी किसी भी मां के लिए एक ख़ुशी का पल है और मुझे ख़ुशी है कि वह उस ख़ुशी को व्यक्त करने और इसका आनंद लेने में सक्षम थीं."
"वह अपने बेटे की शादी में सुंदर दिख रही हैं और अच्छे कपड़े पहनने की कोई उम्र और सीमा नहीं होती."
तहरीम नाम के एक यूज़र ने मरियम नवाज़ के स्टाइल की तारीफ़ करते हुए कहा कि 'उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घटती जा रही है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)