चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से कहा- ज़रा संभलकर बोलिए

वांग वेनबिन

इमेज स्रोत, GREG BAKER/AFP via Getty Image

चीन ने कहा है कि ताइवान के मसले पर किसी तरह के समझौते या छूट के लिए 'कोई जगह नहीं' है.

चीन का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो अमेरिका उसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने रोज़ाना होने वाली ब्रीफ़िंग में फिर से उस चीनी दावे को दुहराया कि ताइवान चीन का ही हिस्सा है.

उन्होंने कहा, "बात जब चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता जैसे प्रमुख हितों की हो तो किसी तरह के समझौते या छूट के लिए जगह नहीं है."

वांग वेनबिन ने कहा कि किसी को चीनी की संप्रभुता और एकता बचाने की हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता और मज़बूत क्षमता को कम करके नहीं आँकना चाहिए."

वीडियो कैप्शन, कश्मीर में दुबई के साथ समझौता, भारत की जीत पाकिस्तान को झटका

हाल के हफ़्तों में ताइवान और चीन में तनाव बढ़ा है. चीन के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण किया था.

ब्रीफ़िंग में वांग वेनबिन ने कहा, "ताइवान चीन का अविवादित अंग है. ताइवान का मुद्दा पूरी तरह से चीन का आंतरिक मामला है और इसमें किसी तरह के विदेशी दख़ल की इजाज़त नहीं है."

उन्होंने कहा कि ताइवान के बारे में बोलते हुए अमेरिका को शब्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए और ताइवान की आज़ादी के लिए अलगाववादी ताक़तों को कोई 'ग़लत संकेत' नहीं भेजना चाहिए ताकि चीन और अमेरिका के रिश्तों को गंभीर नुक़सान न पहुँचे और ताइवान में शांति और स्थिरता भी भंग न हो.

जो बाइडन

इमेज स्रोत, Joe Biden/Facebook

बाइडन ने क्या कहा था?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि चीन अगर ताइवान पर हमला करता है तो अमेरिका ताइवान का बचाव करेगा. राष्ट्रपति बाइडन ने ताइवान पर अमेरिका के पुराने रुख़ से अलग लाइन लेते हुए यह बयान दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या अमेरिका ताइवान की रक्षा करेगा तो बाइडन ने कहा, ''हाँ, ऐसा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.''

अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन के टाउनहॉल प्रोग्राम में एक प्रतिभागी ने हाल में चीन के कथित हाइपसोनिक मिसाइल परीक्षण की रिपोर्ट का ज़िक्र किया और पूछा किया क्या बाइडन ताइवान की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं? बाइडन चीन की सेना का सामना करने के लिए क्या करेंगे?

इन सवालों के जवाब में बाइडन ने कहा, ''हाँ और हाँ. इसे लेकर निराश होने की ज़रूरत नहीं है कि वे और मज़बूत हो रहे हैं क्योंकि चीन, रूस और बाक़ी दुनिया को पता है कि दुनिया के इतिहास में हमारी सेना सबसे ताक़तवर है.''

वीडियो कैप्शन, चीन और ताइवान के बीच हाल के दिनों में बढ़ा है तनाव

बाइडन से सीएनएन एंकर एंडर्सन कूपर ने एक और सवाल किया कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो क्या अमेरिका मदद के लिए सामने आएगा? इस पर बाइडन ने कहा, ''हाँ, ऐसा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.''

लेकिन बाद में बाइडन की टिप्पणी पर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि अमेरिका ने अपनी नीति में किसी भी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की है. यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है.

इससे पहले अगस्त महीने में भी बाइडन ने एबीसी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ताइवान पर इसी तरह का बयान दिया था. उस वक़्त भी व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि अमेरिका की ताइवान पर नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ताइवान की राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Getty Images

ताइवान ने क्या कहा?

ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि हम न तो दबाव में झुकेंगे और न ही कोई समर्थन मिलने पर जल्दबाज़ी में कोई क़दम उठाएंगे.

ताइवान की राष्ट्रपति के प्रवक्ता ज़ेवियर चेंग ने कहा, ''ताइवान मज़बूती से आत्मरक्षा करेगा.''

चेंग ने माना कि अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने लगातार ताइवान को ठोस समर्थन दिया है.

टाउन हॉल में बाइडन के बयान से पहले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत चांग जुन ने ताइवान पर अमेरिकी रुख़ को ख़तरनाक बताया था.

चीन और ताइवान

इमेज स्रोत, AFP

चीन और ताइवान के जटिल रिश्ते

  • चीन और ताइवान के बीच तनाव ऐतिहासिक है. 1940 के दशक में गृह युद्ध के दौरान चीन और ताइवान का विभाजन हुआ था. उसके बाद से ताइवान ख़ुद को स्वतंत्र देश कहता है जबकि चीन स्वायत्त प्रांत के तौर पर देखता है और ज़रूरत पड़ने पर बल पूर्वक मिला लेने की बात करता है.
  • ताइवान का अपना संविधान, लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए नेता और क़रीब तीन लाख सक्रिय सैनिक हैं.
  • ताइवान को कुछ ही देशों ने मान्यता दी है. ताइवान को ज़्यादातर देश चीन का हिस्सा मानते हैं. अमेरिका का भी ताइवान के साथ आधिकारिक रूप से राजनयिक संबंध नहीं है. लेकिन अमेरिका ताइवान रिलेशंस एक्ट के तहत उसे हथियार बेचता है. उस क़ानून में कहा गया है कि अमेरिका ताइवान की आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी मदद देगा.
ताइवान के क्षेत्र में चीनी विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

हाल के दिनों में चीन-ताइवान

चीन और ताइवान के बीच एक बार फिर तनाव गहरा होता दिख रहा है. लगातार ताइवान के हवाई क्षेत्र में दख़ल देने के बाद चीन के शीर्ष नेतृत्व ने ताइवान के 'एकीकरण' यानी ख़ुद में मिलाने की बात भी कही थी.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि ताइवान का 'एकीकरण ज़रूर पूरा होना चाहिए.'

शी ने कहा था कि एकीकरण शांतिपूर्ण तरीक़े से होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि चीन के लोगों की अलगाववाद का विरोध करने की एक 'महान परंपरा' रही है.

इसके जवाब में ताइवान ने भी कहा था कि उसका भविष्य उसके लोगों के हाथों में है.

ताइवान की राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Reuters

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा था कि ताइवान अपनी सुरक्षा मज़बूत करता रहेगा ताकि उसके द्वीप पर कोई ताक़त का इस्तेमाल न कर सके.

उन्होंने कहा था कि अगर चीन ने ताइवान को अपने नियंत्रण में ले लिया तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे.

चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने अक्टूबर महीने के पहले चार दिनों में 150 के क़रीब प्लेन ताइवान के हवाई क्षेत्र में भेजे थे.

चीन की मीडिया में इसे शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर देखा गया है, लेकिन दुनिया भर की कई सरकारों ने इसे भय दिखाने और चीन की आक्रामकता के तौर पर लिया है.

इधर, ताइवान ने दुनिया भर के देशों से आग्रह किया है कि चीन के व्यापक ख़तरे को समझना होगा.

वीडियो कैप्शन, Cover Story: बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू समुदाय का हाल

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)