ब्रिटेन: चाकू के हमले से सांसद सर डेविड अमेस की मौत

सर डेविड अमेस

इमेज स्रोत, Getty Images

ब्रिटेन के एसेक्स में चाकू से हमले के बाद कंज़र्वेटिव सांसद सर डेविड अमेस की मौत हो गई है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने ले-ऑन-सी के एक चर्च में हुए इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध के पास से एक चाकू बरामद किया गया है और इस मामले में वो और किसी की तलाश नहीं कर रहे हैं.

साउथएंड वेस्ट से सांसद सर डेविड एक 'कंस्टीटूएंसी सर्जरी' कर रहे थे. ये एक ऐसी मीटिंग होती है जिसमें आम लोग अपने सांसद से मिल सकते हैं.

पुलिस के मुताबिक़ चाकू मारने की घटना की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद वो घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन उनके पहुंचने से पहले मौक़े पर ही सर डेविड की मौत हो गई थी.

ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने डोविड अमेस की मौत पर ट्वीट कर दुख जताया है.

उन्होंने लिखा, "सर डेविड अमे​स की मौत के बारे में सुनकर गहरा धक्का लगा. वो एक सभ्य और सम्मानित सांसद थे. उनकी मौत अपने ही लोगों के बीच अपना कर्तव्य निभाते हुए हुई."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

वहीं ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री नदीम जहावी ने ट्विटर पर लिखा, "रेस्ट इन पीस, सर डेविड."

"आप जानवरों की भलाई, आप जानवरों के कल्याण, कम खुश किस्मत लोग और साउथेंड वेस्ट के लोगों के लिए एक चैंपियन थे. आपकी कमी कई लोगों को महसूस होगी."

वो चर्च जहां सर डेविड अमेस की हत्या हुई

इमेज स्रोत, REUTERS/Andrew Couldridge

इमेज कैप्शन, वो चर्च जहां सर डेविड अमेस की हत्या हुई

कौन थे डेविड अमेस?

चालीस सालों तक सांसद रहे, 69 साल के अमेस पांच बच्चों के पिता थे. वो पहली बार 1983 में बैसिल्डन से सांसद चुनकर आए थे.

1992 में वो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे, जिसके बाद पार्टी में उनकी इज्ज़त बहुत बढ़ गई. 1997 में उन्होंने पास के ही साउथएंड वेस्ट से चुनाव लड़ा.

वो अबॉर्शन के ख़िलाफ़ कैंपेन और जानवरों के मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते थे.

पिछले पांच साल में ये दूसरा मौक़ा है, जब ब्रिटेन में एक सांसद की हत्या की गई है. इससे पहले साल 2016 में लेबर सांसद जो कॉक्स की वेस्ट यॉर्कशायर में हत्या की गई थी, जहां वो एक 'कंसिटूएंसी सर्जरी' में शामिल होने वाली थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)