तालिबान की वापसी के बाद पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों पर अनिश्चितता के बादल

इमेज स्रोत, SHAUN TANDON/Getty Images
- Author, अमृता शर्मा
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
दशकों की जंग के बाद अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का दोबारा नियंत्रण होने के साथ ही बदले हालात में अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर अनिश्चितता के बादल मँडरा रहे हैं.
अपने सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान से वापस बुलाने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की घोषणा के बाद से ही पाकिस्तान की रवैया असमंजस वाला रहा है.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने हाल ही अपनी भड़ास ये कहकर निकाली है कि ''अमेरिका के लिए पाकिस्तान तभी उपयोगी होता है, जब वहाँ के बिगड़े हालात ठीक करने की बात होती है.''
इस बीच विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान में दूसरों की नाकामी के लिए बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकेगा.
लेकिन पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (एनएससी) ने सैन्य वापसी के अमेरिकी फ़ैसले को 'टकराव का तार्किक अंत' बताते हुए अनुमोदन किया है.
पाकिस्तान अब अफ़ग़ानिस्तान में समावेशी राजनीतिक समाधान सुनिश्चित करने के दिशा में साथ मिलकर काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान कर रहा है. पाकिस्तान का ये क़दम अमेरिका के साथ भावी संबंधों की दिशा बदल सकता है.
जो बाइडन और इमरान ख़ान में बातचीत न होना

इमेज स्रोत, Reuters
तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंधों की प्रकृति की वजह से अमेरिका-पाकिस्तान रिश्तों में लंबे समय से तनाव रहा है. पाकिस्तान ने हमेशा इस बात से इनकार किया है कि वो तालिबान की मदद करता है.
ट्रंप प्रशासन के दौरान पाकिस्तान पर झूठ बोलने, धोखाधड़ी करने और चरमपंथियों को सुरक्षित पनाहगाह देने के आरोप लगे, जिनकी वजह से तत्कालीन राष्ट्रपति ने अरबों डालर की सुरक्षा मदद वापस ले ली थी.
हालाँकि पाकिस्तान को नए राष्ट्रपति बाडइन के साथ संबंध सुधरने की उम्मीद थी, जो राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान उप-राष्ट्रपति थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान के मसले पर अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के संपर्क में थे, लेकिन बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से उनकी बातचीत की कभी कोई ख़बर नहीं आई.
राजनयिक स्तर पर बात यहाँ तक पहुंची कि नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र (एनएसए) मोइद युसूफ़ को कहना पड़ा कि ''सिगनल को हम समझ नहीं पा रहे हैं.''
बहरहाल अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि ''अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान की अहम भूमिका बनी रहेगी.''
अफ़ग़ानिस्तान पर अलग-अलग राय

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़गानिस्तान के बारे में पाकिस्तान और अमेरिका के विचार अलग-अलग रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक, अमेरिका ने तालिबान को आगे बढ़ने से रोकने में मदद के लिए पाकिस्तान से बार-बार कहा. लेकिन पाकिस्तान ने तालिबान पर अपने किसी प्रभाव से इनकार किया.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने यहाँ तक कहा कि तालिबान जो कर रहे हैं, उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है. इसके लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार नहीं है ना ही हम तालिबान के प्रवक्ता हैं.
इसी साल जुलाई में अमेरिकी प्रसारक पीबीएस को दिए साक्षात्कार में इमरान ख़ान ने कहा था कि ''तालिबान कोई सैन्य समूह नहीं हैं. वो सामान्य नागरिक हैं.''
भारत, चीन की भूमिका
पाकिस्तान के अन्य प्रमुख देशों, ख़ासतौर पर भारत और चीन के साथ भू-राजनीतिक संबंधों की भूमिका अहम होगी. भारत के साथ जहाँ पाकिस्तान का ऐतिहासिक रूप से टकराव रहा है वहीं चीन के साथ उसके संबंधों में गरमाहट बढ़ती जा रही है.
इमरान ख़ान ने हाल ही में पत्रकारों से कहा था, ''मुझे लगता है कि अमेरिका ने तय कर लिया है कि भारत एक रणनीतिक साझेदार है. शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के साथ अलग तरह से बर्ताव किया जा रहा है.''
पाकिस्तान इस बात को भी अच्छी तरह से जानता है कि चीन के प्रति उसके झुकाव की वजह से अमेरिका सहज नहीं है. फ़ाइनेंशियल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ़ ने कहा था, ''अगर एक फ़ोन कॉल रियायत है, अगर सुरक्षा संबंध रियायत हैं तो पाकिस्तान के पास भी विकल्प हैं.''
उनके इस बयान का सीधा संदर्भ चीन से जोड़कर देखाा गया.
चीन ने अपने बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव में अरबों डॉलर का निवेश किया है जिसमें चाइना-पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर भी शामिल है. चीन अफ़ग़ानिस्तान में शांति वार्ता के लिए मध्यस्थता में भी शामिल रहा है.
दोनों को लाभ पहुँचाने वाले संबंधों की ज़रूरत

इमेज स्रोत, EPA
पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश के मौजूदा हालात के असर को अनदेखा नहीं कर सकता, जिसकी साथ उसकी लंबी सीमाएँ लगती हैं.
शरणार्थियों की लहर को देखते हुए पाकिस्तान को अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत होगी. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान इस चिंता को ज़ाहिर भी किया था.
अमेरिका को भी ये पता है कि वो अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के प्रभाव और चीन से उसकी नज़दीकी को अनदेखा नहीं कर सकता है.
उर्दू के न्यूज़ चैनल हम न्यूज टीवी पर विश्लेषक अयाज़ वज़ीर का कहना था कि अमेरिका इस तरह अफ़ग़ानिस्तान को नहीं छोड़ सकता क्योंकि इसका मतलब अफ़ग़ानिस्तान को चांदी की तश्तरी में सजाकर चीन को देने जैसा होगा.
पाकिस्तान ने अमेरिका को आश्वासन दिया है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका को ध्यान में रखा जाएगा.
पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ व्यापक आधार वाले दीर्घकालीन टिकाऊ रिश्तों के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी ज़ाहिर की है. इस क़दम से दोनों देशों के संबंधों को दोबारा पटरी पर लाने में मदद मिल सकती है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक आर्टिकल में पत्रकार कामरान युसूफ़ ने अमेरिका के दो रिटायर्ट जनरलों का हवाला दिया है जो पाकिस्तान के साथ पारस्परिक लाभदायक संबंधों की बात कर रहे हैं.
- अफ़ग़ानिस्तान की 'सत्ता में तालिबान', अशरफ़ ग़नी कितने ज़िम्मेदार?
- औरतों की मुजाहिदीनों से जबरन शादी के दावे पर बोला तालिबान
- ब्लॉग: कम से कम 'वियतनाम की जंग' तो ना कहो
- क्या भारत वियतनाम से कुछ सीखेगा?
- एक अमरीकी राजनेता जो वियतनाम युद्ध का हीरो था
- अफ़ग़ानिस्तान वियतनाम नहीं है, आने वाला वक़्त बलिदान का: अशरफ़ ग़नी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















