You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टोक्यो: औरतों के ‘ख़ुश दिखने से’ ग़ुस्साए शख़्स ने किया चाकू से हमला, 10 घायल
जापान की राजधानी टोक्यो में शुक्रवार रात ट्रेन में एक शख़्स ने बाकी यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 36 साल के संदिग्ध का कहना है कि उसने जब ट्रेन में सवार औरतों को ख़ुश देखा तो उसे ग़ुस्सा आ गया और वो उन्हें जान से मारना चाहता था.
बताया जा रहा है कि हमले में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है जबकि बाकियों को कम गंभीर चोटें आई हैं.
टोक्यो में यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब वहाँ ओलंपिक खेल हो रहे हैं.
टोक्यो में आमतौर पर अपराध दर कम ही है. साथ ही ओलंपिक के मद्देनज़र इन दिनों सुरक्षा के इंतज़ाम और बढ़ा दिए गए हैं.
हमले के बाद जब एक डिब्बे से चीख-पुकार की आवाज़ें आने लगीं तब ट्रेन को इमर्जेंसी में रोका गया.
पहले भागा फिर ख़ुद ही आकर बोला- भागकर थक गया हूँ
जाँचकर्ताओं का कहना है कि ट्रेन रोके जाने पर संदिग्ध हमलावर बोगी से निकलर ट्रैक पर कूद गया और भाग गया.
हालाँकि बाद में वो एक दुकान पर गया और दुकान के स्टाफ़ से कहा कि वो वही संदिग्ध है जिसके बारे में मीडिया में ख़बरें चल रही हैं.
संदिग्ध ने कहा कि वो भागकर थक चुका है.
ट्रेन में सवार एक चश्मदीद ने जापान के एनएचके न्यूज़ को बताया कि अचानक लोग बोगी से निकलकर उनकी तरफ़ भागने लगे.
सुरक्षित देशों में होती है जापान की गिनती
टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 30 साल के एक संदिग्ध को पकड़े जाने की पुष्टि की. हालाँकि पुलिस ने संदिग्ध के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है.
10 घायल लोगों में से नौ को अस्पताल ले जाया गया जबकि एक शख़्स ख़ुद ही वहाँ से चला गया.
जापान की गिनती दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में होती है लेकिन हाल के दिनों में यहाँ चाकू से होने वाले हमलों की संख्या बढ़ी है.
साल 2018 में एक हमलावर ने कावासाकी में स्कूलबस का इंतज़ार कर रहे बच्चों पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 18 लोग घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)