नूर मुक़द्दम के क़त्ल की दास्तान जिससे दहल गया है पाकिस्तान

इमेज स्रोत, SM Viral Post
- Author, शुमाइला जाफ़री
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
पाकिस्तान में हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों की ख़बरें आती रहती हैं, लेकिन नूर मुक़द्दम की जिस तरह से नृशंसा हत्या की गई, उसने पाकिस्तानी समाज के दिलो-दिमाग़ को झिंझोड़ कर रख दिया है. पाकिस्तानियों को हिला कर रख देने वाला अपराध का ऐसा वाक़या इससे पहले शायद ही कभी सामने आया था. नूर मुक़द्दम के संदिग्ध हत्यारे पर आरोप है कि उसने उन्हें गला रेत कर मार डाला. यह भी कहा जा रहा है कि हत्यारा उनका पारिवारिक मित्र था और उसे वह बचपन से जानती थीं.
क्या है मामला?
27 साल की नूर पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक शौक़त मुक़द्दम कि बेटी थीं. 20 जुलाई को राजधानी इस्लामाबाद के पॉश F-7 इलाके के कोहसार पुलिस थाने में एक स्थानीय शख़्स का फ़ोन आया. उस शख्स ने पुलिस को वारदात और घटनास्थल के बारे में बताया. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने पाया कि कुछ लोगों ने संदिग्ध ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र को रस्सियों से बांध रखा है. इस संदिग्ध आरोपी ने नूर की हत्या करने के बाद इन लोगों पर भी हमला किया था.
नूर के पिता शौकत मुक़द्दम और उनकी पत्नी की शिकायत पर जो एफ़आईआर दर्ज की गई है, उसके मुताबिक उन्होंने 19 जुलाई की शाम से ही अपनी बेटी को गायब पाया. ईद की ख़रीदारी कर घर लौटने पर उन्होंने पाया कि नूर कहीं नहीं है. मुक़द्दम और उनकी पत्नी ने नूर को फ़ोन मिलाया, लेकिन वह स्विच ऑफ़ जा रहा था. थोड़ी देर बाद नूर ने अपने माता-पिता को फ़ोन कर बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लाहौर जा रही है और एक-दो दिन में लौट आएगी.

नूर के पिता के मुताबिक अगले दिन दोपहर को उन्हें संदिग्ध ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र ने फ़ोन किया. ज़ाहिर के परिवार को शौक़त काफ़ी पहले से जानते थे. ज़ाहिर ने नूर के पिता को कहा कि उनकी बेटी उसके साथ नहीं है.
कुछ घंटों के बाद शौक़त मुक़द्दम के पास कोहसार थाने से फ़ोन आया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस उन्हें उस जगह ले गई जहां उनकी बेटी की हत्या की गई थी. उन्होंने पाया कि नूर का गला बड़ी बेरहमी से रेत दिया गया था. उनकी बेटी का सिर धड़ से अलग पड़ा था.
क्यों हुई नूर की हत्या?

इमेज स्रोत, BBC URDU
जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि संदिग्ध हत्यारे ने नूर के माता-पिता को फ़ोन कर बताया था कि उनकी बेटी ने उससे शादी से इनकार कर दिया है. पुलिस यह पता करने में जुटी है नूर F-7 इलाके में मौजूद ज़ाहिर के घर कब गई थी. वह कौन-सा वक्त था जब नूर उसके घर पर थी.
चूंकि आरोपी के घर से पिस्तौल मिली थी. इसलिए शुरू में पुलिस ने यह माना कि शायद नूर को पहले गोली मारी गई और फिर उनका गला काटा गया, लेकिन घटना की जांच कर रहे रहे इस्लामाबाद के एसएसपी अताउर रहमान ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में नूर के शरीर पर किसी पिस्तौल की गोली की चोट नहीं थी. उनका कहना है कि घटनास्थल से पिस्तौल तो बरामद हुई है, लेकिन इसके चैंबर में गोली फंसी हुई थी.
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नूर ने खिड़की से कूद कर जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन ज़ाहिर ने उसे अंदर खींच लिया. जांच अधिकारियों को शक़ है कि ज़ाहिर के परिवार के चौकीदार और बटलर ने इस वाक़ये को देखा था, लेकिन उन्होंने पुलिस को इत्तिला नहीं दी. पुलिस वहां एक पड़ोसी की सूचना पर पहुंची. इस पड़ोसी की पहचान फ़िलहाल गुप्त रखी गई है.
पुलिस ने चौकीदार और बटलर को गिरफ़्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
ज़ाहिर जाफ़र कौन है?

संदिग्ध जाहिर ज़ाकिर जाफ़र जाने-माने बिज़नेसमैन ज़ाकिर जाफ़र और अस्मत आदमजी जाफ़र का बेटा है. वह पार्टियों में शरीक़ होने वाले सोशलाइट के तौर पर जाना जाता है. वह अपने पिता की कंस्ट्रक्शन कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर काम करता था. ज़ाहिर नशे का आदी रहा है और बताया जाता है कि वह इस्लामाबाद में 'थेरेपी वर्क्स' नाम के एक थेरेपी और ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में थेरेपी से गुज़र रहा था.
हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बिल्कुल सही हालत में है. हत्या के बाद जब उसकी गिरफ़्तारी हुई तो वह अपने पूरे 'होशो-हवास' में था.
इस्लामाबाद के एसएसपी ने कहा कि पुलिस को उसके अतीत के बारे में मालूम नहीं है. पुलिस को इस बात का पता नहीं था कि वह ड्रग्स लेता रहा है . पुलिस अब इस बात पर फ़ोकस कर रही है कि अपराध को अंजाम देने के वक्त वह किस मानसिक स्थिति में था.

इमेज स्रोत, BBC URDU
एसएसपी अताउर्ररहमान ने कहा कि शुरुआती जांच से जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक ज़ाहिर को यह अच्छी तरह पता था कि वह क्या करने जा रहा है. जब उसने कथित तौर पर यह हत्या की तो उसे अच्छी तरह मालूम था कि उसने क्या किया है.
सोशल मीडिया में ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र की एक तस्वीर भी खूब शेयर हो रही है. इसमें वह राजधानी में एक मशहूर स्कूलिंग फ़्रेंचाइज़ी के लिए वर्कशॉप करने के बाद 'थेरेपी वर्क्स' में काउंसिलिंग करता नज़र आ रहा है.
'थेरेपी वर्क्स' ने अपने बयान में यह माना है कि ज़ाहिर उसके यहां थेरेपी लेता रहा है, लेकिन वह कभी काउंसलर नहीं रहा. थेरेपी वर्क्स ने कहा कि उसे कभी भी काउंसलर के तौर पर सर्टिफ़ाई नहीं किया गया था. सरकार ने इस री-हैबिलिटेशन सेंटर को सील कर दिया है.
पाकिस्तान में लोग ज़ाहिर ज़ाकिर से जुड़ी ऐसी सूचनाएं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिनसे हिंसा के उसके तरीके का पता चलता है. वह पहले भी लोगों को धमकाता रहा है. इन सूचनाओं और तस्वीरों के ज़रिये लोग दावा कर रहे हैं यह एक सुनियोजित हत्या है. हालांकि स्वतंत्र सूत्रों के ज़रिये इसकी पुष्टि मुश्किल हो रही है. पुलिस ने कहा है कि अगर लोगों के पास इस हत्याकांड के बारे में कोई पुख़्ता सुबूत और रिपोर्ट है तो इसे लेकर सामने आएं.
जांचकर्ता यह रिपोर्ट भी मंगा रहे है क्या आरोपी ने अमेरिका और ब्रिटेन में रहने के दौरान भी किसी अपराध को अंजाम दिया था.
संदिग्ध के माता-पिता हिरासत में क्यों हैं?

इमेज स्रोत, BBC URDU
ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र के माता-पिता इस समय पुलिस हिरासत में हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने इस हत्याकांड में अभियुक्त का साथ दिया है. दोनों को पहले कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उन्हें दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
ज़ाकिर के मां-बाप पर आरोप है कि जब उन्हें मर्डर का पता चला तो दोनों ने पुलिस को इत्तिला करने के बजाय 'थेरेपी वर्क्स' को फ़ोन कर इस जुर्म को छिपाने की कोशिश की. लोगों का आरोप है कि मां-बाप अपने बेटे को बचाने के लिए उसकी कथित मानसिक बीमारी की आड़ ले रहे हैं. मां-बाप का कहना है कि मानसिक स्थिति ख़राब होने की वजह से ज़ाहिर का रवैया आपराधिक हो गया है.

इमेज स्रोत, BBC URDU
कहा जा रहा है कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो 'थेरेपी वर्क्स' की एक टीम ज़ाहिर को रस्सी से बांध कर काबू करने की कोशिश कर रही थी. ज़ाकिर ने टीम के एक सदस्य पर हमला कर उसे घायल कर दिया था.
ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र के माता-पिता ने अदालत से कहा है कि वे दोषी नहीं हैं. वे घटना की निंदा करते हैं. ज़ाहिर के पिता ज़ाकिर जाफ़र ने मीडिया से कहा कि वह चाहेंगे कि इंसाफ़ की जीत हो . उन्होंने कहा कि उन्हें लड़की के माता-पिता से पूरी सहानुभूति है.
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि ज़ाहिर का इस घटना को अंजाम देने के अगले दिन विदेश भाग जाने का इरादा था. अब पुलिस ने सरकार से दरख़्वास्त की है कि उसका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया जाए.
इस हत्याकांड को लेकर महिलाओं में इतना गुस्सा क्यों है?

इमेज स्रोत, Twitter
नूर की हत्या के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले संगठन सड़कों पर उतर पड़े हैं. उनकी ओर से विरोध की एक नई लहर दिख रही है. मोमबत्ती लेकर जुलूस निकाले जा रहे हैं और प्रदर्शन हो रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रही महिलाएं न सिर्फ इंसाफ़ मांग रही हैं बल्कि 'औरत विरोधी इस तरह के व्यवहार' पर सवाल कर रही हैं. वह सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठा रही हैं.
हाल में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की टिप्पिणयों ने महिला अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को बेहद नाराज़ कर दिया है. इमरान ख़ान ने कुछ दिनों पहले कहा था कि महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन अपराधों का ज़िम्मेदार उनका पहनावा है. महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के मानना है कि प्रधानमंत्री के इस तरह के बयान हिंसा और यौन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को बढ़ावा देते हैं. उन्हें 'रेप के बाद माफ़ी मांगने वाले' और 'यौन अपराध के शिकार को ही आरोपी ठहराने वाला शख़्स' करार दिया जा रहा है.
महिलाओं के ख़िलाफ़ इस तरह के अपराधों ने पाकिस्तान को इतना झकझोर दिया है कि देश में ईद के दौरान भी "Justice for Noor" और "End Femicide" जैसे हैशटेग कई दिनों तक ट्रेंड होते रहे.

इमेज स्रोत, Twitter
पाकिस्तान के लोग ख़ास कर महिलाएं अब सुरक्षा मांग रही हैं. वे ये सवाल कर रही हैं कि पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर इतनी ख़राब स्थिति क्यों है? उनका कहना है कि पाकिस्तान में और ख़ास कर इस्लामाबाद में महिलाएं महफ़ूज़ क्यों नहीं हैं. क्यों इस्लामाबाद को महिला की प्रताड़ना और मर्डर का एक और हाई-प्रोफाइल केस देखना पड़ा.
ट्विटर यूज़र शफ़क़ हसनैन ने ट्विटर पर नूर का फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, " दस महीने पहले मैं अपनी दोस्त नूर के साथ इस्लामाबाद प्रेस क्लब पर खड़ी होकर मोटरवे रेप केस की पीड़ित महिला के लिए इंसाफ़ मांग रही थी और आज मुझे उसी जगह पर नूर के लिए न्याय मांगने के लिए खड़ा होना पड़ा है." #JusticeForNoor
पाकिस्तान में इस हत्याकांड पर भारी रोष के बीच पुलिस ने कहा है कि वो पीड़िता के साथ खड़ी है. उसका कहना है कि किसी भी हाल में नूर और उनके माता-पिता को इंसाफ़ दिलाया जाएगा. एसएसपी अताउर्रहमान ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि संदिग्ध भले ही अपना अपराध क़बूल ना करे, लेकिन पक्के सबूतों के आधार पर पुलिस दोषियों को खोज निकालेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













