You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अफ़ग़ानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति का पाकिस्तान पर बहुत ही गंभीर आरोप
अफ़ग़ानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अमरुल्ला सालेह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने अफ़ग़ान नेशनल आर्मी (एएनए) और अफ़ग़ान वायु सेना को चेतावनी दी है कि स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने की किसी भी कोशिश का जवाब पाकिस्तान देगा और जो भी ऐसी कोशिश करेगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.
सालेह ने ट्वीट कर कहा, "ब्रेकिंग: पाकिस्तान वायु सेना ने अफ़ग़ान सेना और वायु सेना को आधिकारिक रूप से चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी स्पिन बोल्डक क्षेत्र से तालिबान को हटाने की कोशिश की तो पाकिस्तान वायु सेना उसका जवाब देगी. पाकिस्तानी वायु सेना अब तालिबान को कुछ क्षेत्रों में हवाई सहायता प्रदान कर रही है."
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
सालेह के आरोपों के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के "आरोपों" को सिरे से ख़ारिज करता है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उसने अपने अधिकार क्षेत्र में अपने सैनिकों और लोगों की हिफ़ाजत के लिए आवश्यक उपाय किए हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को पाकिस्तान के चमन सेक्टर के सामने अपने क्षेत्र के अंदर हवाई अभियान चलाने के अपने इरादे से अवगत कराया. पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में कार्रवाई करने के अफ़ग़ान सरकार के अधिकार पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.
पाकिस्तान की हालिया प्रतिक्रिया पर जवाब देते हुए सालेह ने कुछ ही समय पहले एक और ट्वीट किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ''पाकिस्तान के इनक़ार पर: बीस सालों से अधिक समय तक पाकिस्तान ने अपनी धरती पर क्वेटा शूरा के या तालिबन चरमपंथी नेताओं की मौजूदगी से इनक़ार किया. जो लोग इस पैटर्न से परिचित होंगे, चाहे अफ़ग़ानिस्तान के या विदेशी वो अच्छी तरह से जानते होंगे कि यह पहले से लिखा एक ख़ारिजनामा है.''
इससे पहले, पाकिस्तान ने पुष्टि की थी कि तालिबान ने उसकी सीमा से लगे एक प्रमुख अफ़ग़ान कस्बे को अपने कब्ज़े में ले लिया है.
पाकिस्तान ऑब्जर्वर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाहिद हफ़ीज़ चौधरी के हवाले से लिखा था, "उन्होंने स्पिन बोल्डक सीमा पार पर नियंत्रण कर लिया है."
यह बयान तालिबान के उस दावे के एक दिन बाद आया था जिसमें उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के कई हिस्सों को अपने नियंत्रण में लेने का दावा किया है.
क्रॉसिंग अफ़ग़ानिस्तान के सबसे व्यस्त एंट्री-प्वाइंट्स में से एक है. यह दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र और पाकिस्तानी बंदरगाहों के बीच मुख्य कड़ी भी है. कई रिपोर्टों से पता चलता है कि तालिबान ने अफ़ग़ान शहर वेश और पाकिस्तानी शहर चमन के बीच क्रॉसिंग गेट पर लगे अफ़गान झंडों को उतार दिया है.
तालिबान के प्रवक्ता ने क्रॉसिंग पर कब्ज़ा करने की घोषणा ट्विटर पर की.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला ने पश्तो में ट्वीट किया, "इसके साथ ही बोल्डक और चमन के बीच महत्वपूर्ण सड़क मुजाहिदीन नियंत्रण में आ गए. इस्लामिक अमीरात शहर के सभी व्यापारियों और निवासियों को आश्वासन देते हैं कि उनकी सुरक्षा पुख्ता की जाएगी."
पाकिस्तान की शांति वार्ता पर पहल
सालेह का यह बयान तालिबान लड़ाकों के उस दावे के ठीक दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने अफ़ग़ान और पाकिस्तान क्षेत्र के बीच स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग क्षेत्र पर नियंत्रण करने का दावा किया है.
स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग कंधार के प्रमुख रणनीतिक स्थानों में से एक है, जो पाकिस्तान से लगा हुआ है.
लेकिन तालिबान ने जो वीडियो रिलीज़ किया है वो एक ऐसे समय में सामने आया है जबकि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह आने वाले दिनों में अफ़ग़ानिस्तान पर एक शांति सम्मेलन आयोजित करेगा.
तालिबान ने हाल ही में हेरात, फ़राह और कुंदुज प्रांतों में कुछ अन्य प्रमुख सीमा क्रॉसिंग पर कब्जा कर लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)