यूक्रेन - महिला सैनिक परेड में ऐसा क्या पहनेंगी जिस पर हुआ हंगामा

यूक्रेन

इमेज स्रोत, UKRAINE DEFENCE MINISTRY

यूक्रेन में रक्षा मंत्रालय के एक फ़ैसले को लेकर बड़ा हंगामा मचा हुआ है. इस फ़ैसले को लेकर कई तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं.

यूक्रेन में कई लोगों ने इस फ़ैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है, तो सांसदों के एक समूह ने रक्षा मंत्री एंड्री ट्रान से माफ़ी माँगने तक को कहा है.

दरअसल, यूक्रेन अगले महीने की 24 तारीख़ को अपनी स्वतंत्रता के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहा है.

इसी की तैयारी के लिए परेड का अभ्यास किया जा रहा है और रक्षा मंत्रालय की योजना है कि इस परेड में महिला सैनिक जूतों की जगह, हाई हील्स में उतरेंगी.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस परेड के अभ्यास से जुड़ी कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिनमें महिला सैनिक काले रंग की हाई हील्स पहने दिख रही हैं.

लेकिन संसद में विपक्षी पार्टी की सदस्य इरिना गेराशचेंको का कहना है कि ये लैंगिकवाद (सेक्सिज़्म) है, समानता नहीं.

उन्होंने कहा, "शुरुआत में मैंने सोचा कि युद्ध के कपड़े में ब्लैक पंप्स और ब्लॉक हील्स (आगे से लो कट वाली काली हाई हील्स) में पूर्वाभ्यास करती महिला सैनिकों की ये तस्वीर बस एक अफ़वाह है."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

पूर्व महिला सैन्य कर्मी ने जताई नाराज़गी

एक पूर्व सैन्यकर्मी मारिया बर्लिंस्का ने कहा कि "परेड में सेना की वीरता का प्रदर्शन होना चाहिए, लेकिन ये दर्शक दीर्घा में बैठे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ख़ुश करने के लिए है."

यूक्रेन सोवियत संघ के विघटन के बाद एक अलग देश बना था.

हाल ही में, संसद की डिप्टी स्पीकर ओलीना कोंद्रात्युक ने बताया कि 13,500 से ज़्यादा महिला सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों का जंग में डटकर सामना किया.

बताया जाता है कि 31 हज़ार से ज़्यादा महिलाएं यूक्रेन के विभिन्न सुरक्षाबलों से जुड़ी हैं जिनमें से क़रीब चार हज़ार महिला अफ़सर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)