पाकिस्तान : लाहौर में ‘मुफ़्त बर्गर नहीं दिया’ तो पूरे स्टाफ़ को थाने ले गई पुलिस

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के लाहौर शहर में बीते हफ़्ते पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर मुफ़्त बर्गर न देने पर एक फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां के 19 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया.
जॉनी एंड जुगनू नाम के रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को शनिवार की रात को गिरफ़्तार करके पुलिस ने उन्हें पूरी रात अपनी हिरासत में रखा.
जॉनी एंड जुगनू की कई सारी ब्रांच हैं, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके किसी रेस्टॉरेंट पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.
आईजी पंजाब ने कहा- नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं
इस घटना में शामिल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया में एक बयान जारी हुआ है जिसमें पाकिस्तानी पंजाब के आईजी इनाम ग़नी के हवाले से कहा गया है, "किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है. नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर एक को सज़ा दी जाएगी."

इमेज स्रोत, DBIMAGES/ALAMY
जॉनी एंड जुगनू ने अपने फ़ेसबुक पेज पर बताया है कि इस घटना से दो दिन पहले पुलिस कर्मियों के एक समूह ने कथित तौर पर उनसे मुफ़्त बर्गर मांगा था.
"जब हमने उनके मुफ़्त बर्गरों की मांग, जो कि उनके लिए बहुत आम बात है, को नहीं माना तो उन्होंने हमारे स्टाफ़ को धमकाया और चले गए. लेकिन इसके अगले दिन वो वापस आए और हमारे स्टाफ़ का उत्पीड़न किया और उन्हें बेतुकी दलीलें देकर उन पर दबाव डाला."
'किचन बंद नहीं करने दिया गया'

इमेज स्रोत, Getty Images
बयान में आगे कहा गया है, "11 जून को कुछ पुलिसकर्मियों ने आकर और बिना कोई वजह बताए मैनेजर को हिरासत में ले लिया. उसके बाद उन्होंने हमारे पूरे स्टाफ़ को गिरफ़्तार किया जिनमें किचन स्टाफ़ और दूसरे मैनेजर शामिल थे."
रेस्तरां ने यह भी बताया कि उनके स्टाफ़ को किचन बंद करने की भी अनुमति नहीं दी गई जिसकी वजह से 'फ़्रायर खुले रहे गए और कस्टमर अपने ऑर्डरों का इंतज़ार करते रहे.'
रेस्तरां के मुताबिक़ स्टाफ़ को सात घंटे तक हिरासत में रखा गया और पुलिस ने उन्हें 'सिर्फ़ मुफ़्त बर्गर न देने की वजह से धक्के दिए और प्रताड़ित किया.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














