श्रीलंका के नज़दीक डूब रहा है जहाज़, लोगों में बढ़ रहा है ग़ुस्सा

जहाज़

इमेज स्रोत, Sri Lanka Air Force

इमेज कैप्शन, बुधवार को सामने आई डूबते जहाज़ की तस्वीर

श्रीलंका के तट के पास केमिकल से लदा एक मालवाहक जहाज़ डूबने की कगार पर है. इस वजह से पर्यावरण को गंभीर नुक़सान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.

सिंगापुर में रजिस्टर एक्स-प्रेस पर्ल नाम के इस जहाज़ में पिछले लगभग दो हफ्तों से आग लगी हुई थी.

आशंका जताई जा रही है कि अब इससे रिस कर सैकड़ों टन इंजन ऑयल समंदर में पहुंचने से समुद्री जीवों को बड़ा ख़तरा पैदा हो सकता है.

श्रीलंका और भारत की नौसेनाएं मिलकर पिछले कुछ दिनों से आग बुझाने की कोशिश कर रही थीं, ताकि ये टूटकर डूब न जाए.

मगर समुद्र में उठती तेज़ लहरों और मॉनसूनी हवाओं के कारण इस काम में कई बार मुश्किलें आईं.

अब क्या है योजना

जहाज़

इमेज स्रोत, SRI LANKA AIR FORCE

श्रीलंका की नौसेना के प्रवक्ता, कैप्टन इंडिका सिल्वा ने बीबीसी को बताया, "जहाज़ डूब रहा है. डूबने से पहले इसे गहरे समंदर की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है, ताकि तटीय इलाक़े का पानी दूषित न हो."

श्रीलंका के नेगोम्बो शहर के नज़दीक का तटीय इलाक़ा देश के सबसे पुराने तटों में से एक है. पिछले कुछ दिनों से यहां तेल और मलबा देखा जा रहा है.

इस बीच मत्स्य पालन विभाग के राज्यमंत्री ने नेगोम्बो खाड़ी से जहाज़ों के आने और पानादुरा से नेगोम्बो तक मछली पकड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इससे पहले कंपनी ने कहा है कि जहाज़ अपनी मौजूदा जगह पर डूब रहा है.

जहाज़
इमेज कैप्शन, आग बीते हफ़्ते लगी थी

उन्होंने ये भी कहा कि खाड़ी और इसके आसपास के इलाक़े को किसी भी तरह के मलबे या लीक होने वाले तेल के नुक़सान से बचाने के लिए सभी आपातकालीन एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं.

सिंगापुर की एक्स-प्रेस शिपिंग इस जहाज़ की मालिक कंपनी है. कंपनी ने पुष्टि की है कि जहाज़ के कर्मचारियों को इस लीक की जानकारी थी.

कंपनी के मुताबिक़ कर्मचारियों ने बताया कि जहाज़ में आग लगने से पहले क़तर और भारत ने उन्हें जहाज़ छोड़कर जाने की इजाज़त नहीं दी थी.

जहाज़

इमेज स्रोत, SRI LANKA AIR FORCE

श्रीलंका के लोगों में ग़ुस्सा

दो देशों के इजाज़त न देने के बाद श्रीलंका ने इस जहाज़ को अपनी सीमा में आने की इजाज़त दी. ये तथ्य सामने आने के बाद से आम जनता में काफ़ी ग़ुस्सा है.

अधिकारियों ने जहाज़ के कप्तान के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कप्तान और जहाज़ के अन्य कर्मचारियों को पिछले सप्ताह बचाया गया था. मंगलवार को श्रीलंका पुलिस ने कहा कि उन्होंने जहाज़ के कप्तान और इंजीनियर से 14 घंटे तक पूछताछ की है.

वहीं एक अदालत की ओर से जारी आदेश के बाद जहाज़ के कप्तान, चीफ़ इंजीनियर और अन्य इंजीनियर देश छोड़कर नहीं जा सकते. सिंगापुर के झंडे वाले इस मालवाहक जहाज़ ने अपने एक कंटेनर से केमिकल लीक होने की वजह से लगी आग की जानकारी दी थी, जिसके बाद से ये कोलंबो के पोर्ट पर खड़ा है.

दुनिया की सबसे बड़ी फ़ीडर ऑपरेटर कंपनी एक्स-प्रेस फ़ीडर्स का 186 मीटर लंबा ये मालवाहक जहाज़ कुल 1,486 कंटेनर ले जा रहा था.

इनमें 25 टन नाइट्रिक एसिड समेत कई अन्य केमिकल और कॉस्मेटिक्स थे. 15 मई 2021 को ये जहाज़ भारत के हज़ीरा पोर्ट से रवाना हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)