इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: 'ग़ज़ा को तबाही की ओर धकेल रही है बमबारी'

इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष

इमेज स्रोत, Reuters

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर (एमएसएफ़) ने चेतावनी दी है कि इसराइल की ओर से भारी बमबारी 'गज़ा को तबाही की ओर धकेल रही है'.

अपने एक बयान में एमएसफ़ ने कहा है कि हमने पाया है इसराइली पुलिस की ओर किया जा रहा बलप्रयोग अस्वीकार्य है और इससे गज़ा पट्टी में तबाही के भयानक मंज़र का ख़तरा पैदा हो रहा है.

एमएसफ़ के लिए फ़लस्तीनी इलाक़े के प्रमुख हेलेन ओटेन-पेटरसन ने कहा है, "इस बार इसराइल की ओर से जो बमबारी हो रही है वो बीते ऐसे कैंपेन के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा और मज़बूत है. लगातार हो रही बमबारी से इलाक़े की कई इमारतें तबाह हो गए हैं."

"बाहर निकलना ख़तरे से खाली नहीं है और अंदर घरों में रहना भी अब ख़तरनाक हो गया है. लगातार हो रही गोलाबारी के बीच लोग फंस चुके हैं. अपातकालीन स्वास्थ्यकर्मी बड़ा जोखिम उठाकर लोगों की मदद कर रहे हैं."

सोमवार को एमएसएफ़ ने कहा था कि यरुशलम में इसराइली पुलिस के बलप्रयोग से घायल हुए सैकड़ों मरीज़ों के इलाज के लिए वो फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट की मदद कर रही है.

इनमें से अधिकतर मरीज़ रबर की गोली, ग्रेनेड और जलने के कारण घायल हुए थे. ओटेन-पेटरसन ने कहा, "हमारी टीम को ऐसे कई पुरुष, महिला, बच्चे मिले जो में घायल हुए थे. रबर की गोलियों से ज़ख्मी एक 12 साल के बच्चे का भी हमने इलाज किया."

उन्होंने कहा, "एमएसफ़ की टीम ने बीते कई सालों में यरूशलम में इससे बुरी हिंसा अब तक नहीं देखी."

इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images

इसराइल में फिर से शांति बहाल करेंगे- बिन्यामिन नेतन्याहू

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है 'सुरक्षा के मद्देनज़र' से उनके देश में जो आइरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम लगाया गया है वो "उसे आक्रामक बढ़त दे रहा है."

समाचार एसेंजी रॉयटर्स के अनुसार उन्होंने कहा कि फ़लस्तीनियों की तरफ से जो रॉकेट दाग़े गए थे उनके जवाब में इसराइली डिफेन्स फोर्सेस ने गज़ा में सैंकड़ों टार्गेट को निशाना बनाया है और "ये आंकड़ा जल्द एक हज़ार तक पहुंच जाएगा."

नेतन्याहू ने कहा, "अपने नागरिकों की रक्षा कर रहे हैं और हमास पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस अभियान को अभी थोड़ा वक्त और लगेगा."

उन्होंने कहा कि "इसराइल में फिर से शांति बहाल करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम मज़बूती के साथ हमले भी करेंगे और अपनी रक्षा भी करेंगे."

वीडियो कैप्शन, इसराइल-फ़लस्तीन विवाद की जड़ क्या है?
इसराइल

इमेज स्रोत, REUTERS/Nir Elias

तेल अवीव जाने वाली कई उड़ानें की गईं स्थगित

इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच गज़ा पट्टी में हो रही गोलाबारी की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों ने तेल अवीव में मौजूद इसराइल के मुख्य हवाई अड्डे के लिए अपनी उड़ानों को रोक दिया है.

सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र अमेरिका की तीन कंपनियों यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस और जर्मनी की लुफ्ताहांसा और ब्रिटिश एयरवेज़ ने इसराइल के बेन गुरियोन हवाई अड्डे के लिए अपनी उड़ानों को रोक दिया है.

वहीं, गज़ा से हो रहे रॉकेट हमलों को देखते हुए बेन गुरियोन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यहां आने वाली उड़ानों को देश के दक्षिण की तरफ रमोन हवाई अड्डे पर उतरने का निर्देश दिया है.

उधर, इसराइली सेना ने कहा है कि उसने अपनी सेना के रिज़र्व फौज के 7000 सैनिकों (रिज़र्विस्ट) को ड्यूटी पर बुलाया है और सभी लड़ाकू युनिट्स के सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

टाइम्स ऑफ़ इसराइल ने सेना के प्रवक्ता हिदाई ज़िल्बरमैन के हवाले से कहा है कि इनमें से आधे रिज़र्विस्ट्स (आरक्षित सैनिक) को एयर डिफेन्स के काम में लगाया जाएगा जबकि बाक़ी को असलहों के रखरखाव और मेडिकल यूनिट के साथ तैनात किया जाएगा.

इससे पहले इसराइल ने अपने टैंक और बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को गज़ा पट्टी की तरफ जाने का आदेश दिया है.

वीडियो कैप्शन, ‘फलस्तीनियों और इसराइल में छिड़ सकती है जंग’

'इसराइल के ख़िलाफ़ हमास कर रहा है आत्मघाती ड्रोन हमले'

इसराइली मीडिया का कहना है कि हमास चरपंथियों की ओर से 'आत्मघाती ड्रोन' लॉन्च किए जा रहे हैं.

इन ड्रोन को कमिकाज़े ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है. ये एक ऐसा हथियार होता है जिसमें विस्फोटक होता है और ये हमले से पहले टार्गेट की तलाश करता है और फिर एक के बाद एक विस्फोट करता है.

द टाइम्स ऑफ़ इसराइल ने एक वीडियो छापा है जिसे इसराइल की सेना के जारी किया है. सेना ने इस वीडियो में ये दिखाया है कि कैसे उनके जेट ने एक ऐसे ही 'आत्मघाती ड्रोन' को तबाह किया.

अख़बार के मुताबिक़ ऐसे सभी ड्रोन को इसराइल की सेना ने गिरा दिया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

गज़ा में इसराइली हवाई हमले में ध्वस्त एक बहुमंज़िला इमारत जिसमें हमास के टीवी चैनल का दफ़्तर था

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गज़ा में इसराइली हवाई हमले में ध्वस्त एक बहुमंज़िला इमारत जिसमें हमास के टीवी चैनल का दफ़्तर था

इसराइल पर दर्जनों रॉकेट हमले

फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने गज़ा में इसराइली हवाई हमले में अपने सीनियर कमांडरों की मौत और एक बहुमंज़िला इमारत के गिरने के बाद इसराइल पर दर्जनों रॉकेट हमले किए हैं.

ऐसी ख़बरें हैं कि दक्षिणी इसराइल में कई जगहों पर हमले हुए हैं और स्डेरोट शहर में एक बच्चे की मौत हो गई है.

इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच सोमवार से अचानक हिंसा भड़क उठी है जो थमने का नाम नहीं ले रही. फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइल में रॉकेट हमले कर रहे हैं और इसराइल गज़ा में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

अब तक गज़ा में 65 लोग मारे गए हैं जिनमें 14 बच्चे हैं. वहीं इसराइल में सात लोगों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए चेतावनी दी है कि ये संघर्ष एक युद्ध में तब्दील हो सकता है.

इसराइल के भीतर भी ऐसे इलाक़ों में हिंसा हो रही है जहाँ यहूदी और अरब लोग रहते हैं. इसराइली मीडिया में बताया जा रहा है कि इसराइल के कई शहरों और क़स्बों में उपद्रवी कहीं अरब लोगों को निशाना बना रही है तो कहीं यहूदियों को.

इसराइली पुलिस का कहना है कि बुधवार को हिंसा के बाद 374 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. 36 पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

इसराइल के लोड शहर में उपद्रवियों ने इसराइली पुलिस के साथ संघर्ष में अरब उपद्रवियों ने एक पुलिस कार में आग लगा दी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइल के लोड शहर में उपद्रवियों ने इसराइली पुलिस के साथ संघर्ष में अरब उपद्रवियों ने एक पुलिस कार में आग लगा दी

हिंसा प्रभावित शहर

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हिंसा प्रभावित शहरों में पुलिस की मदद के लिए सेना भेजने पर विचार कर रहे हैं.

बुधवार रात को एक वीडियो संदेश में उन्होंने इन हमलों को "अराजकता" बताते हुए कहा, "अरब उपद्रवियों के यहूदियों पर हमले करने, और यहूदी उपद्रवियों के अरबों को मारने को कोई भी जायज़ नहीं ठहरा सकता."

नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सरकार इसराइल को बाहर के दुश्मनों और देश के भीतर के दंगाइओं से बचाने के लिए पूरी ताक़त का इस्तेमाल करेगी.

नेतन्याहू ने इससे पहले तेल अवीव के पास स्थित शहर लॉड में इमरजेंसी की घोषणा की. टाइम्स ऑफ़ इसराइल के मुताबिक़ 1966 के बाद ये पहली बार हुआ है कि सरकार ने अरब समुदाय के ख़िलाफ़ आपातकालीन अधिकारों का इस्तेमाल किया है.

उधर गज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक में आंशिक तौर पर शासन संभालने वाले फ़लस्तीनी प्राधिकरण ने इसराइल के सैन्य आक्रमण की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनकी हरकत से "पहले से ही बदहाल 20 लाख लोगों की आबादी और ज़्यादा परेशान हो रही है".

12 मई को इसराइल के एक शहर के ऊपर रॉकेटों को बीच में ही नष्ट करने की कोशिश करते इसराइली मिसाइल-रोधी इंटरसेप्टर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 12 मई को इसराइल के एक शहर के ऊपर रॉकेटों को बीच में ही नष्ट करने की कोशिश करते इसराइली मिसाइल-रोधी इंटरसेप्टर

बुधवार को क्या हुआ?

गज़ा में हमास चरमपंथियों ने कहा कि उन्होंने इसराइली हमले के जवाब में उसपर 130 रॉकेट दागे हैं.

इसराइली सेना ने मंगलवार रात को ग़ज़ा में हवाई हमले किए और इस हमले में गज़ा के दो टॉवर ब्लॉक ध्वस्त हो गए. इनमें से एक टॉवर में हमास के टीवी चैनल अल-अक़्सा टीवी का दफ़्तर था. वैसे सोमवार से जारी हमले में गज़ा में ये तीसरा टॉवर था जिसे इसराइली हवाई हमले में गिराया गया.

इसराइल ने हमले के बारे में कहा कि उसने गज़ा में हमास के वरिष्ठ नेताओं को मार डाला है और वो उन ठिकानों पर भी हमले कर रहा है जहाँ से हमास मिसाइल दाग रहा है.

हमास ने अपने एक सीनियर कमांडर और वरिष्ठ नेताओं के मारे जाने की बात स्वीकार की है.

इसराइली सेना ने कहा कि मंगलवार रात को गज़ा में हुआ हमला 2014 के बाद से हुआ सबसे बड़ा हमला था.

हमले से पहले लोगों को इमारतों से निकल जाने की चेतावनी दे दी गई थी. मगर गज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसके बाद भी आम लोग मारे गए हैं.

गज़ा में एक अपार्टमेंट पर इसराइली हवाई हमले के बाद अपने बच्चे को लेकर जाती एक फ़लस्तीनी महिला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गज़ा में एक अपार्टमेंट पर इसराइली हवाई हमले के बाद अपने बच्चे को लेकर जाती एक फ़लस्तीनी महिला

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मंगलवार को एक हमले में एक परिवार के पाँच लोग मारे गए जिनमें दो छोटे भाई शामिल हैं.

उनके 14 साल के रिश्तेदार भाई ने रोते हुए कहा,"हम सब हँस रहे थे और मज़ा कर रहे थे जब उन्होंने बम बरसाना शुरू कर दिया. हमारे आस-पास हर जगह आग लग गई."

उधर इसराइली सेना के अनुसार बुधवार शाम को सारे देश में सायरन पर रॉकेट हमलों की चेतावनी के बाद लाखों इसराइली लोग बम हमलों से बचने के लिए शेल्टरों में चले गए.

यरुशलम पोस्ट अख़बार की संवाददाता ऐना ऐरॉनहीम ने बीबीसी को बताया कि वो रात को कैसे अपने पाँच महीने के बच्चे के साथ शेल्टर में छिपी रहीं.

उन्होंने कहा, "सैकड़ों मिसाइल इंटरसेप्टर्स और पास में गिरते रॉकेटों की आवाज़ सुनना बहुत डरावना था."

इसराइली सेना के अनुसार गुरुवार सुबह बताया कि संघर्ष शुरू होने के बाद से गज़ा से इसराइली शहरों पर लगभग 1,500 रॉकेट दागे गए हैं. इनमें से कई को इसराइल के डोम एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया मगर ज़्यादातर इसराइली शहरों पर गिरे.

इसराइल और फ़लस्तीनी अरबों के बीच हिंसा का ये सिलसिला बरसों पुराने एक विवाद को लेकर शुरु हुआ जिसे लेकर पिछले एक महीने से तनाव बना हुआ था.

वीडियो कैप्शन, यरूशलम हिंसा: गज़ा से दागे गए रॉकेट, इसराइल ने किया पलटवार

कैसे भड़की ताज़ा हिंसा

संघर्ष का ये सिलसिला यरुशलम में पिछले लगभग एक महीने से जारी अशांति के बाद शुरू हुआ है.

इसकी शुरुआत पूर्वी यरुशलम से फ़लस्तीनी परिवारों को निकालने की धमकी के बाद शुरू हुईं जिन्हें यहूदी अपनी ज़मीन बताते हैं और वहाँ बसना चाहते हैं. इस वजह से वहाँ अरब आबादी वाले इलाक़ों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हो रही थीं.

शुक्रवार को पूर्वी यरुशलम स्थित अल-अक़्सा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई.

अल-अक़्सा मस्जिद के पास पहले भी दोनों पक्षों के बीच झड़प होती रही है मगर पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा 2017 के बाद से सबसे गंभीर थी.

अल अक़्सा मस्जिद को मुसलमान और यहूदी दोनों पवित्र स्थल मानते हैं.

बीबीसी
इसराइल

इमेज स्रोत, EPA

क्या है यरूशलम और अल-अक़्सा मस्जिद का विवाद?

1967 के मध्य पूर्व युद्ध के बाद इसराइल ने पूर्वी यरुशलम को नियंत्रण में ले लिया था और वो पूरे शहर को अपनी राजधानी मानता है.

हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसका समर्थन नहीं करता. फ़लस्तीनी पूर्वी यरुशलम को भविष्य के एक आज़ाद मुल्क की राजधानी के तौर पर देखते हैं.

पिछले कुछ दिनों से इलाक़े में तनाव बढ़ा है. आरोप है कि ज़मीन के इस हिस्से पर हक़ जताने वाले यहूदी फलस्तीनियों को बेदख़ल करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे लेकर विवाद है.

अक्तूबर 2016 में संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक शाखा यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड ने एक विवादित प्रस्ताव को पारित करते हुए कहा था कि यरुशलम में मौजूद ऐतिहासिक अल-अक़्सा मस्जिद पर यहूदियों का कोई दावा नहीं है.

यूनेस्को की कार्यकारी समिति ने यह प्रस्ताव पास किया था.

इस प्रस्ताव में कहा गया था कि अल-अक़्सा मस्जिद पर मुसलमानों का अधिकार है और यहूदियों से उसका कोई ऐतिहासिक संबंध नहीं है.

जबकि यहूदी उसे टेंपल माउंट कहते रहे हैं और यहूदियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)