You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मेगन मर्केल की तुलना राजकुमारी डायना से करने की वजहें
- Author, मेगन लॉटन
- पदनाम, न्यूज़बीट
ब्रितानी शाही परिवार के ड्यूक ऑफ़ ससेक्स प्रिंस हैरी और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स मेगन मर्केल ने ओप्रा विनफ्री को जो सनसनीख़ेज इंटरव्यू दिया है, वह कई वजहों से ख़ास है. इनमें से एक वजह प्रिंस हैरी द्वारा अपनी माँ राजकुमारी डायना का बार-बार नाम लिया जाना है.
मेगन मर्केल ने बताया है कि शाही परिवार में शामिल होने का दबाव समझने के लिए उन्होंने राजकुमारी डायना के एक दोस्त से बात की. वह कहती हैं, "क्योंकि...और कौन समझ सकता है कि शाही परिवार का हिस्सा होना असल में कैसा है."
इन दोनों महिलाओं को शाही परिवार का सदस्य बनकर जो अनुभव हुए, उनमें समानताएं देखी गईं.
प्रिंस हैरी ने बताया है कि शाही ज़िम्मेदारियां छोड़ने से पहले उन्हें इस बात का डर सता रहा था कि "इतिहास ख़ुद को दोहरा" रहा है.
ये पहला मौक़ा नहीं हैं जब उन्होंने ब्रितानी टैब्लॉयड प्रेस में अपनी पत्नी से जुड़ी कवरेज़ की तुलना अपनी माँ के साथ किए गए व्यवहार से की हो.
प्रेस कवरेज़ के दो पहलू
राजकुमारी डायना को दुनिया की सबसे मशहूर महिलाओं में गिना जाता था. उनके बारे में अक्सर अख़बारों में लेख छपा करते थे. कभी इन लेखों की वजह उनके द्वारा किए जाने वाले काम होते थे. तो कभी उनकी निजी ज़िंदगी अख़बारों की सुर्खियां बटोरती थीं.
बीबीसी रेडियो 1 न्यूज़बीट से बात करते हुए शाही परिवार पर लिखने वालीं केटी निकोल कहती हैं, "डायना एक ऐसी शाही शख़्सियत बन गई थीं जैसा कोई नहीं था. उन्हें वैश्विक पहचान और अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल थी."
लेकिन केटी कहती हैं कि डायना को जो कवरेज़ मिलती थी, वह हमेशा सकारात्मक नहीं होती थी.
वह कहती हैं, "डायना की प्रेस में आलोचना की गई थी. वह दुनिया भर में सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध हस्ती थीं. और प्रिंस विलियम्स और हैरी की ज़िंदगी में पैपराज़ी (तस्वीर खींचने वाले टैबलॉइड पत्रकार) हमेशा मौजूद रहा करते थे."
पत्रकार जेम्स ब्रुक्स इस बात को स्वीकार करते हैं.
वे कहते हैं, "कभी मीडिया के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे होते थे. वे उनकी ओर रहा करते थे. तो कभी वह (डायना) मीडिया पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाती थीं. ऐसे में ये एक मिला - जुला सा रिश्ता था."
बाद के सालों में डायना ने निजी रूप से प्रेस को इंटरव्यू दिए जिसकी वजह से कुछ लोगों ने कहा कि वह इस बात को प्रोत्साहन दे रही थीं कि मीडिया उन पर ध्यान दे.
मेगन ने शाही परिवार में शामिल होने के बाद अपना निजी ब्लॉग बंद कर दिया है. और इससे पहले के सभी इंटरव्यू उनके दानार्थ कार्यों से जुड़े थे.
हालांकि, केटी इस ओर ध्यान दिलाती हैं कि कुछ लोग मानते हैं कि मेगन और हैरी की बातें विरोधाभासी नज़र आती हैं.
'शांत ज़िंदगी पर बड़ा सवाल'
साल 2020 के जनवरी महीने में मीडिया के कैमरों और माइकों से संघर्ष करने के बाद हैरी ने ऐलान किया कि वे शाही ज़िम्मेदारियां छोड़ रहे हैं. इसके बाद वे कनाडा चले गए और अब कैलिफॉर्निया चले गए.
हाल ही में इस बात का ऐलान किया गया है कि वे शाही परिवार के सक्रिय सदस्यों के रूप में ब्रिटेन वापस नहीं आएंगे.
लेकिन केटी मानती हैं कि "जब वे ब्रिटेन में थे, उसकी तुलना में अब (अमेरिका पहुंचने के बाद से) उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बारे काफ़ी कुछ उजागर कर दिया है.
शाही ज़िम्मेदारियां छोड़ने के बाद, हैरी और मेगन ने स्पॉटीफाई पर पॉडकास्ट शुरू किया है. उन्होंने नेटफ़्लिक्स के साथ एक समझौता किया है. इसके साथ ही जेम्स कॉर्डन और ओप्रा विनफ्री को इंटरव्यू दिए हैं.
वह कहती हैं, "लोग अब इस जोड़े (प्रिंस हैरी और मेगन) पर सवाल उठा रहे हैं जो सिर्फ़ इसलिए बाहर गए थे क्योंकि उन्हें एक शांत ज़िंदगी चाहिए थी. वे (लोग) पूछ रहे हैं कि 'अब वे (प्रिंस हैरी और मेगन) जेम्स कोर्डन और ओप्रा विनफ्री को इंटरव्यू क्यों दे रहे हैं, अपने लड़के के बारे में जानकारियां क्यों उजागर' कर रहे हैं."
"ये बात गले नहीं उतरती है कि ब्रिटेन से जाने की वजह से मीडिया स्पॉटलाइट थी. क्योंकि अब लोग हैरी और मेगन को ज़्यादा देख रहे हैं, तब कि तुलना में जब वह ब्रिटेन में थे."
हैरी ने ओप्रा को बताया कि नेटफ़्लिक्स और स्पॉटीफाई डील किसी योजना का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन उनके परिवार ने साल 2020 की शुरुआत में ही उन्हें आर्थिक रूप से मदद करना बंद कर दिया है.
डायना की मौत और पैपराज़ी
जेम्स ब्रुक्स कहते हैं, "वह जहाँ भी जाती थीं, वहां पत्रकारों और फोटोग्राफ़र्स का हुजूम उमड़ने लगता था."
जेम्स मानते हैं कि प्रिंस हैरी की मीडिया को लेकर जो सोच है, वह उस वक़्त बनी जब राजकुमारी डायना की मौत हुई.
वह कहते हैं, "हैरी और विलियम की नज़रों में मीडिया की छवि उनकी माँ की मौत के बाद से ख़राब हुई क्योंकि उनके मुताबिक़ उनकी माँ का पैपराज़ी पीछा कर रहे थे."
राजकुमारी डायना की मौत 31 अगस्त 1997 में पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में हुई थी. उस वक़्त प्रिंस हैरी 12 साल के थे. डायना के ड्राइवर हेनरी पॉल ने शराब पी हुई थी और पैपराज़ी मोटरबाइक्स पर बैठकर कार का पीछा कर रहे थे.
इस मामले की जाँच में सामने आया कि डायना की मौत की वजह ड्राइवर एवं पैपराज़ी द्वारा बरती गई "घनघोर लापरवाही" थी.
साल 2017 की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री में प्रिंस हैरी ने अपनी माँ की मौत और पैपराज़ी की भूमिका पर बात की थी.
उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि ये बात स्वीकार करना सबसे मुश्किल है कि जिन लोगों ने उनका सुरंग में पीछा किया. उन लोगों ने ही कार की पिछली सीट पर उनके मरने की तस्वीरें खींचीं."
नकारात्मक ख़बरें
अक्टूबर 2019 में प्रिंस हैरी का बयान आने के बावजूद, केटी मानती हैं, "पैपराज़ी ने मेगन का उस तरह पीछा नहीं किया, जिस तरह उन्होंने डायना का किया था."
हालांकि, उन्हें लगता है कि प्रिंस हैरी निश्चित रूप से ऐसी कहानियों से तंग आ चुके हैं जो मेगन के प्रति आलोचनात्मक होती हैं.
वह कहती हैं, "वह उन पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वे उनकी पत्नी के बारे में नकारात्मक अभियान चला रहे हैं. कई ऐसी नकारात्मक कहानियां जो ख़र्च से जुड़ी हुई हैं. इसमें उनके घर की मरम्मत कराना शामिल है जिसमें करदाताओं का पैसा लगा है."
इसके बाद इस जोड़े ने 33 लाख अमेरिकी डॉलर वापस कर दिए हैं.
वह कहती हैं, "इसके साथ ही डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के कपड़ों की क़ीमत को लेकर भी समस्या है जिसकी क़ीमत भी लाखों डॉलर्स की है. शादी को लेकर कई ख़बरें थीं. ये अफ़वाह थी कि मेगन सेंट जॉर्ज चेपल में हवा साफ़ करने वाले उपकरण लगवाना चाहती थीं. ताज को लेकर भी काफ़ी हंगामा होने की ख़बरें थीं. प्रिंसेस शार्लेट की ब्राइड्समेड फिटिंग के मौके पर मेगन और केट के बीच झगड़ा होने की अफवाह भी थी."
मेगन ने ओप्रा को बताया था कि उनकी शादी से पहले ड्रेस फिटिंग को लेकर जो अफ़वाह थी, उसमें केट ने उन्हें रुलाया था.
मेगन कहती हैं, "शादी से कुछ दिन पहले केट फ्लॉवर गर्ल ड्रेस को लेकर नाराज़ थीं. और इससे मुझे रोना आ गया."
हालांकि, मेगन के मुताबिक़, केट इसके बाद माफ़ी मांगते हुए एक नोट और फूल लेकर आईं.
वह कहती हैं कि केट एक "अच्छी इंसान" हैं और वह उम्मीद करती हैं कि वह अपने बारे में चल रही अफ़वाहों को साफ़ करना चाहेंगी.
'सार्वजनिक समीक्षा की अभ्यस्त'
कुछ लोग कहते हैं कि मेगन को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि उन पर प्रेस की नज़र होगी, क्योंकि वह शादी से पहले भी एक सेलिब्रिटी थीं. जबकि डायना के साथ ये बात लागू नहीं होती थी.
केटी इस बात से असहमत नज़र आती हैं.
वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि ये बात सही है कि वह पहले भी एक सेलिब्रिटी थीं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उसकी तुलना शाही परिवार के सदस्य होने से हो सकती हैं. हाँ, वह काफ़ी पॉपुलर थीं. लेकिन वह पहली पंक्ति की अभिनेत्री नहीं थीं. जैसे एंजेलिना जॉली या निकोल किडमैन हैं. ये बात उन्होंने स्वयं कही है कि उन्होंने पहले कभी इस स्तर पर सार्वजनिक समीक्षा का अनुभव नहीं किया है."
"मुझे लगता है कि मेगन की भी उतनी ही समीक्षा की जा रही है, जितनी शाही परिवार के अन्य सदस्यों की समीक्षा की गई है. लोगों को पुराना वक़्त याद नहीं रहता. डचेज़ ऑफ़ कैंब्रिज़ को भी टैब्लॉइड का सामना करना पड़ा था."
केटी कहती हैं कि दिक्क़त ये है कि इस जोड़े पर रिपोर्टिंग करने में सार्वजनिक हित जुड़ा हुआ है. लेकिन इसके बावजूद कुछ चीजें स्वीकार्य होती हैं और कुछ नहीं.
वह कहती हैं, "ये मीडिया का काम है कि वह शाही परिवार की रिपोर्टिंग करे. लेकिन इसे निष्पक्ष और उचित होना चाहिए."
ये भी पढ़ें -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)