You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दक्षिण कोरिया के लिए ख़तरे की घंटी, जन्म से ज़्यादा मौतें
साल 2020 के दौरान दक्षिण कोरिया में पहली बार जन्म से अधिक मौतें हुई हैं. इसने इस देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं. दक्षिण कोरिया पहले से ही दुनिया में सबसे कम जन्म दर वाला देश है.
साल 2020 में दक्षिण कोरिया में सिर्फ़ 275,800 बच्चों का जन्म हुआ है. यह साल 2019 की तुलना में 10 फ़ीसद कम है. वहीं, पिछले साल दक्षिण कोरिया में करीब 307,764 लोगों की मौत हुई है.
मौजूदा आँकड़ों ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया को अपनी नीतियों पर सोचने पर मजबूर कर दिया है. देश के गृह मंत्रालय ने अपनी नीतियों में इसके मद्देनज़र 'मूलभूत बदलाव' की बात कही है.
घटती आबादी ने देश के ऊपर अत्यधिक दबाव डाल दिया है.
जहां बढ़ती उम्र वाली अधिक आबादी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं और पेंशन की मद में अधिक राजस्व खर्च करने का दबाव बढ़ रहा है तो वहीं, नौजवानों की कम होती आबादी की वजह से देश में कामगारों की कमी हो रही है.
इन दोनों ही वजहों से देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है.
पिछले महीने राष्ट्रपति मून जेई ने कम जन्म दर की समस्या से निपटने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की हैं. इसमें परिवारों को नक़द पैसे देने जैसी पहल भी शुरू की गई है.
इस योजना के तहत 2022 से हर जन्म लेने वाले बच्चे पर 20 लाख वॉन (दक्षिण कोरियाई मुद्रा) की राशि माता-पिता को दी जाएगी. इसके अलावा एक साल की उम्र तक तीन लाख वॉन प्रति महीने दिए जाएंगे. साल 2025 से यह रक़म बढ़ाकर पाँच लाख वॉन कर दी जाएगी.
क्या हैं घटती हुई आबादी कीवजह
दक्षिण कोरिया में बड़े पैमाने पर महिलाएं काम और ज़िंदगी की दूसरी ज़रूरतों के बीच संतुलन बनाने को लेकर जूझती रहती हैं.
हून-उ-किम उन्हीं में से एक हैं. चार भाई-बहनों में वो सबसे बड़ी हैं. उन्होंने ख़ुद के लिए एक बड़े परिवार का सपना देखा था. लेकिन, उन्हें उन हालात का सामना करना पड़ा जो दक्षिण कोरिया में परिवार बसाने के लिहाज से माकूल नहीं हैं. वो अब बच्चे पैदा करने के अपने फ़ैसले के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर हैं.
उन्होंने हाल ही में एक नई नौकरी शुरू की है और वो अब वो मातृत्व अवकाश लेने को लेकर फ़िक्रमंद हैं. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा, "लोग मुझे कहते हैं कि पहले करियर बनाने पर ध्यान देना सुरक्षित रहेगा."
रीयल एस्टेट की बढ़ती क़ीमत भी एक अहम मुद्दा है. किम कहती हैं कि प्रॉपर्टी की बढ़ती क़ीमतों की वजह से भी नौजवान जोड़े परिवार बसाने को लेकर हतोत्साहित होते हैं.
वो कहती हैं, "बच्चों के लिए ज़रूरी है कि आपका अपना घर हो लेकिन, दक्षिण कोरिया में यह असंभव हो गया है."
वो सरकार की ओर से दी जा रही रक़म को लेकर भी सहमत नहीं हैं. किम कहती हैं, "बच्चे को पालना एक खर्चीला काम है. सरकार की तरफ़ से कुछ हज़ार वॉन की मदद से यह समस्या नहीं सुलझेगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)