वियतनाम में बाढ़ का क़हर, 70 की मौत, देखें तस्वीरें

इमेज स्रोत, EPA
वियतनाम कई सालों में आई सबसे भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है. बाढ़ की वजह से हुए भूस्खलन में सेना के बैरेक भी ज़मींदोज़ हो गए हैं.
भूस्खलन की वजह से लापता हुए सेना के 11 जवानों की तलाश अब भी जारी है.
जबकि ज़मींदोज हो गए बैरेक से क्वांग ट्राइ प्रांत में अब तक सेना के जवानों की 11 लाशों को निकाला जा चुका है.

इमेज स्रोत, EPA
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने रात में भूस्खलन की आवाज़ किसी 'बम धमाके' की तरह सुनी थी.
पिछले हफ़्ते वियतनाम के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक वियतनाम में कम से कम 70 लोग मारे जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
आने वाले दिनों में बाढ़ के पानी का स्तर और बढ़ने का भय बना हुआ है.
सरकार ने बताया है कि वियतनाम के चौथे मिलिट्री रीजन की एक इकाई रविवार की सुबह भूस्खलन का शिकार हुई है.

इमेज स्रोत, EPA
वीएनएक्सप्रेस न्यूज़ साइट ने एक स्थानीय अधिकारी हा गोक डुओंग के हवाले से लिखा है, "दो बजे सुबह से लेकर अब तक चार से पांच भूस्खलन बम जैसे तेज़ धमाकों के साथ हो चुके हैं. ऐसा लगता है कि पूरा पहाड़ ही गिर जाएगा."
बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी और भूस्खलन के खतरे की चेतावनी दी है.

इमेज स्रोत, EPA
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि यहाँ तक पहुँचने के लिए सुरक्षित रास्ते की तलाश की ज़रूरत पड़ सकती है.
अभी हाल ही में एक हाइड्रोपावर प्लांट से कामगारों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में 13 बचावकर्मियों की मौत हो गई थीं.
इसमें सेना के कई जवान भी थे. थुआ थीन हुवे प्रांत में मौजूद यह प्लांट भी भूस्खलन का शिकार हुआ था.

इमेज स्रोत, EPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















