दक्षिण भारत में भारी बारिश, कम-से-कम 30 लोगों की मौत

हैदराबाद में बारिश में गिर गए एक पेड़ के नीचे से गुज़रती महिला

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, हैदराबाद में बारिश में गिर गए एक पेड़ के नीचे से गुज़रती महिला

तेलंगाना में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. राजधानी हैदराबाद के कई इलाक़ों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. नदियां ख़तरे के निशान से ऊप बह रही हैं.

बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश में तेज़ बारिश के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है

आंध्र प्रदेश के कम से कम छह ज़िले पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवात की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन सौ से अधिक गाँव प्रभावित हुए हैं. आंध्र प्रदेश में सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.

हैदराबाद में तेज़ बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब चुकी हैं

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, तेज़ बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है और सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब चुकी हैं

तेलंगाना में भी हालात काफ़ी ख़राब हैं. हैदराबाद में पिछले दो दिनों में भारी वर्षा के कारण हुए हादसों में क़रीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है.

एनडीआरएफ़ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाती हुई

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, एनडीआरएफ़ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाती हुई

हैदराबाद के आसपास के बांध लबालब भरे हुए हैं. राज्‍य सरकार ने शहर में अधिकतम चौकसी के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है और निचले इलाकों, नदियों और तालाबों के आसपास रहने वालों से सुरक्षित स्‍थानों पर चले जाने की अपील की है.

इसके अलावा महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और केरल में भी तेज़ बारिश हो रही है.

बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव के कारण ओडिशा के ज़्यादातर हिस्‍से में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने 14 अक्टूबर को अलर्ट जारी करते हुए महाराष्‍ट्र में दो-तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

मुम्‍बई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हैदराबाद में पानी का स्तर दिखाता एक युवक

इमेज स्रोत, NOAH SEELAM/AFP via Getty Images

इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक के बीदर, कलबुर्ग, यादगिरी, रायचूर, बल्‍लारी, विजयपुरा और बागलकोट ज़िलों में भारी वर्षा हुई है.

केरल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, केरल में भी सुबह से तेज़ बारिश हो रही है

केरल में भी तेज़ बारिश हो रही है.

बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पुणे में तेज़ बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया है
महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, ANI

महाराष्ट्र में तेज़ बारिश के कारण भीमा नदी पर बने सोना बैराज से 2,23,000 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ़ के दो दलों को तैनात किया गया है. एक टीम लातुर में और दूसरी टीम सोलापुर में तैनात की गई है.

बारिश

इमेज स्रोत, ANI

महाराष्ट्र के बारामती में तेज़ और लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

बारिश

इमेज स्रोत, ANI

कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भी तेज़ बारिश के कारण जलभराव हो गया है.

राज्य सरकार और केंद्र सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तेज़ बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति के संदर्भ में उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि गृह मंत्रालय तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही तेज़ बारिश और उससे पैदा हुई स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)