बीमा की रकम के लिए महिला ने काट डाला ख़ुद का ही हाथ

स्लोवेनिया की एक महिला को बीमा की रकम पाने के लिए अपना ही हाथ काटने का दोषी पाया गया है.
राजधानी ल्युबल्याना की अदालत ने पाया कि 22 साल की जुलिया एडलेसिक ने हाथ काटने से एक साल पहले पांच अलग-अलग कंपनियों से बीमा करवाया था.
एडलेसिक के मुताबिक़, लकड़ियां काटने वक़्त उनका हाथ कट गया था. दावा सही होने पर बीमा कंपनियों को उन्हें क़रीब 9 करोड़ रुपये की राशि अदा करनी पड़ती.
आरोप साबित होने के बाद एडलेसिक को दो साल की सज़ा और उनके बॉयफ्रेंड को तीन साल की सज़ा सुनाई गई है.
2019 में एडलेसिक अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंची थीं. तब उनके कलाई के आगे का हिस्सा कटा हुआ था.
कोर्ट ने पाया कि उनके बॉयफ्रेंड ने जानबूझकर कटा हुआ हिस्सा छोड़ दिया था ताकि एडलेसिक स्थायी रूप से विकलांग हो जाएं. लेकिन अधिकारियों ने कटा हुआ हिस्सा समय रहते खोज लिया और वापस हाथ के साथ जोड़ दिया.
अभियोजन पक्ष ने कहा कि उनके बॉयफ्रेंड ने पहले ही इंटरनेट पर कृत्रिम अंग लगाने से जुड़ी जानकारियां जुटा ली थीं. अभियोजन पक्ष ने कहा कि उनके पास यह साबित करने के लिए सबूत थे कि हाथ जानबूझकर काटा गया था.
एडलेसिक के बॉयफ्रेंड के पिता को भी सज़ा सुनाई गई है.
हालांकि ट्रायल के दौरान एडलेसिक ख़ुद का हाथ काटने के आरोप से इनकार करती रहीं.
अगर ये साबित हो जाता कि हाथ एक हादसे में कटा है तो उन्हें एक बार में बीमा कंपनियों से 4 करोड़ रुपये से अधिक मिलते और बाकी रकम हर महीने किश्तों में मिलती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














