वो शख़्स जिसने ख़तरनाक शार्क से भिड़कर पत्नी की जान बचाई

एक शख़्स ने शार्क को मुक्का मारकर पत्नी की जान बचाई

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया में एक शख़्स अपनी पत्नी को मौत के मुंह से निकालने के बाद से चर्चा में आ गया है.

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक शार्क ने उनकी पत्नी पर हमला कर दिया था. तभी वो अपने सर्फ़ बोर्ड से शार्क पर कूद पड़े और शार्क को तब तक मुक्के मारते रहे, जब तक शार्क ने उनकी पत्नी को छोड़ नहीं दिया.

दरअसल 35 साल की शानटेल डॉयल, न्यू साउथ वेल्स में पोर्ट मेकवोरी की शेली बीच पर सर्फ़िंग कर रही थीं, तभी शार्क ने उनपर हमला कर दिया.

उनके पति तब तक शार्क को मुक्के मारते रहे जब तक शार्क ने पकड़ ढीली नहीं कर दी और इसके बाद वो शानटेल को किनारे तक लेकर गए.

इसके बाद उनकी पत्नी को एयर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. उनके दाहिने पैर में गंभीर घाव थे.

पोर्ट मेकवोरी न्यूज़ से बातचीत करने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि डॉयल पर एक शार्क के बच्चे ने हमला किया था, जिसकी लंबाई 3 मीटर (10 फीट) हो सकती है.

शार्क के मुंह से पत्नी को बताया

इमेज स्रोत, Reuters

सर्फ़ लाइफ सेविंग एनएसडब्ल्यू के प्रमुख स्टीवन पीयर्स ने शानटेल के पति, जिनका नाम मीडिया में मार्क रैपले बताया जा रहा है, उनकी तारीफ़ की.

स्टीवन पीयर्स ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, "ये प्रेमी अपने बोर्ड से शार्क पर कूद गया और अपनी पत्नी को छुड़वाया और फिर उन्हें बीच तक लेकर गया." स्टीवन पीयर्स ने कहा कि मार्क ने हीरो की तरह सबकुछ किया.

एम्बुलेंस एनएसडब्ल्यू के इंस्पेक्टर एंड्रयू बेवर्ली ने कहा कि डॉक्टरों के पहुंचने से पहले बीच पर मौजूद लोगों ने शानटेल को फर्स्ट एड दिया.

उन्होंने कहा, "वहां मौजूद लोगों ने जिस तरह से मदद की वो तारीफ़ करने लायक है. उन्होंने बेहतरीन काम किया."

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में उस तट के नज़दीक ये शार्क का तीसरा हमला था.

शानटेल को न्यूकैसल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई. अब उनकी हालत स्थिर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)