You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना अपडेट: बीजिंग के इस बाज़ार ने कैसे बढ़ाई चीन की चिंता
चीन की राजधानी बीजिंग कोरोना संक्रमण की नई लहर से जूझ रहा है. इस ताज़ा लहर में बीजिंग में अभी तक 100 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को बीजिंग में 27 और लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
चीन में इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है. बीजिंग में कोरोना संक्रमण की नई लहर के तार शिनफ़ेडी होलसेल मार्केट से जुड़े हुए हैं.
अधिकारियों ने फ़िलहाल इस मार्केट को बंद कर दिया है और इससे जुड़े कई वरिष्ठ लोगों को बर्ख़ास्त भी कर दिया है.
चीन के अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों के हवाले से ये बताया है कि शिनफ़ेडी मार्केट से आया ये वायरस वुहान के वायरस से ज़्यादा ख़तरनाक है.
सबसे बड़ा एग्रीकल्चर मार्केट
शिनफ़ेडी मार्केट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ ये मार्केट बिक्री के मामले में एशिया का सबसे बड़ा एग्रीकल्चर मार्केट है.
शिनफ़ेडी होलसेल मार्केट का आकार 11,20,000 वर्ग मीटर है. बीजिंग की पूरी सप्लाई में 80 फ़ीसदी शेयर इसी मार्केट का है. हर दिन यहाँ क़रीब-क़रीब 18,000 टन सब्ज़ी और 20,000 टन फलों की ख़रीद बिक्री होती है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ इस मार्केट में 1500 लोग प्रबंधन के कार्यों से जुड़े हैं जबकि चार हज़ार किरायेदार हैं.
शिनफ़ेडी मार्केट को राजधानी बीजिंग का सप्लाई तंत्र माना जाता है. यहाँ कुछ भी होने से इसका गहरा असर बीजिंग के जनजीवन पर पड़ता है. माना जा रहा है कि इस मार्केट को फ़िलहाल बंद करने से बीजिंग में रह रहे लोगों पर भारी असर पड़ सकता है.
महत्वपूर्ण बाज़ार
इस बाज़ार की महत्ता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019 में इसकी कुल बिक्री 131.9 अरब युआन यानी 18.62 अरब अमरीकी डॉलर थी. यहाँ हर दिन हज़ारों लोगों का आना-जाना होता है.
इसी कारण इस संक्रमण के फैलने के बाद चीन की सरकार चिंतित है और उसे डर है कि इसका असर बड़ी संख्या में लोगों पर हो सकता है.
हालाँकि प्रशासन ने बीजिंग के कई ज़िलों में सख़्त पाबंदियाँ लगा दी हैं. स्कूल बंद हैं, मनोरंजन और खेलों के केंद्र बंद हैं. जाँच में तेज़ी लाई जा रही है और सुरक्षा चौकियाँ जगह-जगह लगाई जा रही हैं.
चायना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (सीजीटीएन) ने चायनीज़ सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ़ एपिडेमियोलॉजिस्ट वू जुनयू के हवाले से बताया है कि इस मार्केट में देश के अन्य हिस्सों से भी लोगों का आना-जाना संक्रमण फैलाने की वजह हो सकता है.
कैसे फैला ताज़ा संक्रमण
उनका कहना है कि सी-फूड और मीट प्रोडक्ट्स के आयात के कारण भी इस बाज़ार में वायरस का संक्रमण फैल सकता है.
लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का कहना है कि ये धारणा अभी शुरुआती है और पहले इसकी जाँच आवश्यक है. डब्लूएचओ के अधिकारी माइक रायन ने कहा है कि इसकी जाँच चल रही है.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ इस बाज़ार में मीट व्यवसाय से जुड़े लोगों और उपभोक्ताओं की पहचान करके उनका टेस्ट किया जा रहा है.
समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शिनफ़ेडी मार्केट के निकट 29 समुदायों के आवासीय इलाक़े में लॉकडाउन किया गया है ताकि संक्रमण न फैल सके.
चीन की सरकार ने बीजिंग में बढ़ते मामलों के मद्देनज़र शहर में बड़े पैमाने पर सैनिटाइज़ेशन कार्यक्रम शुरू किया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ शहर के 276 बाज़ारों और 30,000 रेस्तरां में ये अभियान चलाया जा रहा है, जबकि 11 बाज़ार पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं.
चीन में कोरोना संक्रमण
चीन की राजधानी बीजिंग की आबादी दो करोड़ से भी ज़्यादा है. ये दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाली राजधानी है. बीजिंग में 16 ज़िले हैं.
पिछले साल चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था. जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया. अभी तक दुनिया भर में 81 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और चार लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन में भले ही इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई, लेकिन उसने दावा किया कि इस पर अच्छे से क़ाबू कर लिया गया है. चीन के आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ चीन में संक्रमण के 83 हज़ार से अधिक मामले हैं और 4600 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
इस समय अमरीका में सबसे ज़्यादा 21 लाख लोग संक्रमित हैं जबकि एक लाख 18 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)