कोरोना वायरसः चीन में बढ़ रहे हैं लोकल ट्रांसमिशन के मामले

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन में देश के बाहर से आए कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है जबकि स्थानीय लोगों के बीच संक्रमण के मामले थोड़े बढ़े हैं.
बुधवार को चीन में स्थानीय संक्रमण के नए मामले 10 से बढ़कर 12 हो गए.
इनमें तीन मामले राजधानी बीजिंग के हैं जहाँ पिछले कई हफ़्तों में पहली बार कोई मामला सामने आया है.
वहीं बाहर से संक्रमित होकर आए लोगों की संख्या घटकर 34 हो गई.
मंगलवार को 46 नए मामलों का पता चला था. जबकि चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार एक दिन पहले 89 नए मामले सामने आए थे.
इन 46 नए मामलों में से 36 बाहर से आए लोगों के थे.
सोमवार को जो 89 मामले आए थे उनमें 86 बाहर के थे.
सीमा बंद करने का असर
चीन के सीमा पर सख़्त प्रबंध करने के बाद लगातार तीसरे दिन बाहर से आए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले कुछ हफ़्तों से चीन की मुख्य चिंता बाहर से आए संक्रमण के मामलों को लेकर थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
बहुत सारे नए मामले ऐसे चीनी नागरिकों से आए जो रूस से चीन में लौटे थे.
इसे देखते हुए चीन ने 27 मार्च को विदेश से किसी के भी चीन में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.
कोरोना संकट की शुरुआत चीन से ही हुई थी मगर आगे जाकर अमरीका और यूरोप के कुछ देशों की स्थिति चीन से ज़्यादा गंभीर हो गई.
क्या है चीन का हाल
चीन में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 83 हज़ार से ऊपर (83,402) है जबकि वहाँ अब तक कोरोना से 3000 से ज़्यादा (3,346) लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन के हुबेइ प्रांत की राजधानी वुहान - जहाँ से महामारी शुरु हुई थी - वहाँ से नए या संदिग्ध मामलों का आना पिछले महीने के अंत में ही थम चुका था.
स्थिति को नियंत्रित होता देख चीन ने जनवरी से वुहान में जारी लॉकडाउन को 8 अप्रैल को हटा लिया.
वुहान के उप-मेयर ली ज़िकिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहर से रेल, विमान और मालवाहक सेवाएँ इस महीने के अंत तक पूरी तरह से चालू हो जाएँगी.
वुहान की लैब से निकला कोरोना?
इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कहा है कि वो इन दावों के बारे में ग़ौर करेंगे जिनमें कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का जन्म चीन की एक प्रयोगशाला में हुआ.
अमरीकी टीवी चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ ने कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट की है कि कोरोना वुहान की एक प्रयोगशाला से ढीली सुरक्षा की वजह से लीक हुआ जिससे पहले एक इंटर्न संक्रमित हुई और फिर उसका ब्वॉयफ़्रेंड.
फ़ॉक्स न्यूज़ के संवाददाता ने बुधवार को राष्ट्रपति के दैनिक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप से इसकी पुष्टि करने का आग्रह किया जिसके बाद ट्रंप ने कहा, “मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता, मगर हम इसके बारे में लगातार सुन रहे हैं और हम आगे देखेंगे.”

- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अपमान क्यों
- कोरोना: माचिस की आग से 'स्टे होम' का संदेश
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- कोरोना वायरस: तीसरे चरण के संक्रमण से बचने के लिए कितना तैयार है भारत


इमेज स्रोत, MohFW, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















