कोरोना वायरस: इस बार कैसे गुज़रेगा रमज़ान, दुनिया भर के धर्म प्रभावित

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, लेबो डिसेको
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
यहूदी कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक पासोवर की शुरुआत आठ अप्रैल की शाम को हो रही है.
इस मौक़े पर यहूदी परिवार और उनके क़रीबी साथ जुटते हैं और एक विशेष व्यंजन सेडर खाते हैं. धार्मिक किताबें पढ़ते हैं, गाने गाते हैं और कहानियां सुनाते हैं. यह त्योहार यहूदी समुदाय मिस्र की ग़ुलामी से आज़ादी के तौर पर मनाता है.
लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जा रहा है, ऐसे में इस साल यहूदी परिवार दूसरों को अपने साथ पारंपरिक भोजन के लिए नहीं बुला पाएंगे.
ईस्टर और रमज़ान भी नज़दीक ही हैं इसलिए दुनिया भर में ईसाइयों और मुसलमानों को भी यही दुविधा झेलनी पड़ेंगी.
अमरीका में कुछ चर्च और पादरी 'घर में रहने' के आदेश नज़रअंदाज़ कर रहे हैं लेकिन जो लोग आइसोलेशन में हैं वो किस तरह अपने धार्मिक उत्सव में सामाजिक मेलमिलाप की भावना को जगाए रख सकते हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
पुराने समारोहों को ऑनलाइन चलाना
रब्बी रिक जैकब्स न्यूयॉर्क में रहते हैं, जो अमरीका में कोरोना महामारी का हॉटस्पॉट है.
वो यहूदी धर्म सुधार यूनियन के प्रमुख हैं जो उत्तर अमरीका में यहूदी धर्म सुधार की ही एक शाखा है. जिन लोगों ने वर्चुअल दुनिया के ज़रिए त्योहार मनाने का फ़ैसला लिया है उनके लिए रब्बी के पास कुछ ख़ास टिप्स हैं.
वो कहते हैं, ''लिस्ट में सबसे ऊपर जो विकल्प हैं वो ये है कि आप मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से ही चीज़ें करें. सेडर की रीतियों में हाथ धोने का भी एक पारंपरिक तरीक़ा है. सच्चाई ये है कि वो मुख्य रूप से रीति निभाने और शुद्धता के लिए था न कि सफ़ाई के लिए.''
''लेकिन अब हम अपने बच्चों को यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि नियमित रूप से हाथ धोना हमारे समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद ज़रूरी है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
उनके पास और भी सुझाव हैं ताकि इस आयोजन को बेहतर बनाया जा सके और अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें.
''एक परंपरा है कि आप एलिजा के लिए दरवाज़ा खोलते हैं. इसमें आप आम तौर पर घर के सबसे छोटे सदस्यों में से किसी एक को दरवाज़ा खोलने के लिए कहते हैं. अब इस वक़्त हो सकता है आपके परिवार के कम उम्र के लोग आपके आसपास न हों ऐसे में आप उनसे कहें कि वो अपना टैबलेट ऑन करें, जहां हैं वहां के दरवाज़े तक जाएं और खोल दें.''
वो कहते हैं, ''सच ये है कि यह एक परंपरागत रीति है. तो यह हम पर है कि हम कैसे इसे अपनाते हैं और आगे बढ़ाते हैं.''
''हमारा सुझाव है कि आप ज़ूम चैट पर जाएं और बाकी लोगों से उनकी सलाह मांगे कि वो क्या करना चाहते हैं. वो कौन सी चीज़ें हैं जिनके ज़रिए हम अपने समाज और दुनिया को बेहतर बनाने के प्रयास कर सकते हैं.''
''पासोवर के लिए महत्वपूर्ण चीज़ ये है कि हम अभी क्या चाहते हैं. यह बड़ी मुश्किल और चुनौती के क्षणों में यहूदी लोगों के लचीलेपन की कहानी है और यह एक ऐसा आयोजन है जो हमें हमेशा आशा रखने की याद दिलाता है."
वर्चुअल कम्युनिकेशन

इमेज स्रोत, Getty Images
ईसाइयों के लिए यह साल एक महत्वपूर्ण समय है. 12 अप्रैल को ईस्टर है. इस दौरान ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद उनके दोबारा जी उठने का जश्न मनाया जाता है और ईसाइयों के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है.
इस दौरान बहुत से लोग चर्च पर एकजुट होते हैं, ख़ासतौर पर गुड फ्राइडे और ईस्टर संडे पर. अब इस दौरान होने वाली अधिकतर रीतियां अलग ढंग से होने लगी हैं.
कीनिया की राजधानी नैरोबी में रहने वाली करोले कुत्सुशी का कहना है, ''हम लोग गुड फ्राइडे पर ज़ूम के ज़रिए धार्मिक चर्चा करेंगे. जैसी परिस्थितियां अभी हैं उनके चलते हमें वो ब्रेड नहीं मिलेगी जो हम आमतौर पर चर्च में इस्तेमाल करते हैं तो हम ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे जो इसके जैसी हों.''
''हम एक साधारण रोटी का टुकड़ा और अंगूर का जूस लेंगे और प्रार्थना के बात आपस में बातचीत करेंगे.''

इमेज स्रोत, Getty Images
कीनिया में अब भी पूरी तरह लॉकडाउन नहीं है. यहां रात में कर्फ्यू रहता है और सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है.
करोले का चर्च आम तौर पर छोटे फ़ेलोशिप ग्रुप्स के साथ हर सप्ताह एक दूसरे के घरों में जाता है.
वो कहती हैं, अब हम लोग वर्चुअल मीटिंग करते हैं और ज़्यादा समय तक एक दूसरे से बात कर सकते हैं.
''हमारे चर्च प्रमुख हमें बाइबल के अंश भेजते हैं और कुछ टॉपिक भी जिन पर अगले हफ़्ते चर्चा होनी है. हम हर मंगलवार और शुक्रवार ज़ूम पर चर्चा करते हैं और प्रार्थना करते हैं.''
''यह एक तरह की चुनौती है लेकिन मुझे लगता है अपने घर में बैठकर यीशु से बात करने का अच्छा तरीक़ा है. इसमें हम बाइबल पढ़ते वक़्त बच्चों को भी शामिल कर सकते हैं.''
करोले कहती हैं कि इस तरह वो अपने चर्च के फ़ेलोशिप ग्रुप से भी जुड़ी रहती हैं. ''मुझे लगता है इस वजह से हम लोग पहले के मुक़ाबले और क़रीब आ गए हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
रमज़ान का महीना
मुसलमानों का पवित्र त्योहार रमज़ान 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है. मुसलमानों के लिए यह महीना बेहद पाक होता है और कहा जाता है कि इसी महीने में पहली बार पवित्र कुरान को पैग़म्बर मोहम्मद के सामने रखा गया था.
इस पूरे महीने मुसलमान रोज़ा रखते हैं और दिन में खाना-पानी से दूर रहते हैं. शाम में सूरज ढलने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ एकजुट होकर लोग इफ़्तार करके रोज़ा तोड़ते हैं. बहुत से लोग मस्जिद जाकर नमाज़ पढ़ते हैं.
ब्रिटेन में युवा मुसलमानों का एक समूह कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन को एक नए मौक़े की तरह देख रहा है.
मुस्लिम टेंट प्रोजेक्ट आमतौर पर एक आयोजन करता है जिसे ओपन इफ़्तार कहते हैं. इसमें वो लंदन की किसी एक ऐतिहासिक जगह पर टेंट लगाते हैं और सभी समुदायों के लोग यहां आकर इफ़्तार कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल वे लोग रमज़ान के पहले दिन वर्चुअल इफ़्तार का आयोजन करेंगे. उन्हें उम्मीद है कि इसमें हज़ारों लोग शरीक होंगे.
टीम लोगों को पैकेट भेज रही है ताकि उनका इफ़्तार बेहतर हो. इन पैकेट में रेसिपी, गेम्स और फैक्ट शीट हैं.
जूम के ज़रिए होने वाली ये इफ़्तार रमज़ान के महीने में हर दिन होगी और इसमें हर दिन नमाज़ भी लाइव होगी.
टीम के सदस्य रोहमा कहते हैं, ''शाम के वक़्त की नमाज़ को मग़रिब की नमाज़ कहते हैं. यही वो वक़्त है जब हम सब एक साथ रोज़ा तोड़ते हैं.''

- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस क्या गर्मी से मर जाता है?
- कोरोना ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है?
- कोरोना वायरस का आपकी सेक्स लाइफ़ पर क्या असर पड़ेगा?
- कोरोना वायरस: पांच बीमारियां जिनके प्रकोप ने बदल दिया इतिहास
- इटली का वो अस्पताल जो 'कोरोना अस्पताल' बन गया है
- कोरोना वायरस का संकट कब और कैसे ख़त्म होगा?
- कोरोना वायरस से कैसे जूझ रहा है पाकिस्तान


इमेज स्रोत, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














