कोरोना वायरस: ब्रिटेन में यूं छा गए ऋषि सुनक

इमेज स्रोत, Getty Images
"हमने कहा था कि हम अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे और हम अपनी बात पर पक्के थे. आप अकेले नहीं हैं."
ये शब्द हैं ब्रितानी वित्त मंत्री ऋषि सुनक के जो उन्होंने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट से निपटने के लिए अपनी सरकार की नई योजना को पेश करते हुए कहे.
ये शब्द और इनके साथ पेश की गई योजना ब्रिटेन के बहुत से लोगों को इतनी पसंद आई कि घोषणा के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर Rishi Sunak और #RishiforPM जैसे हैश टैग ट्रेंड करने लगे.
बहुत से लोग ट्वीट करके कहने लगे कि ऋषि सुनक को अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए. इनमें से लोग ऐसे भी थे जो ख़ुद को विपक्षी लेबर पार्टी का समर्थक बता रहे थे.
उनका यह भी कहना था कि बेशक ऋषि कंज़र्वेटिव पार्टी में हैं मगर वह अपनी पार्टी से अलग हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ लोगों को ऋषि सुनक की ओर से पेश योजना पसंद आई तो कुछ उनकी ओर से इस्तेमाल किए गए शब्दों के मुरीद हो गए.


ऐसा क्या एलान किया सुनक ने
कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक 2015 से यॉर्कशर के रिचमंड से सांसद हैं. उनके परिजन भारतीय मूल के थे और पूर्वी अफ़्रीका से ब्रिटेन आए थे. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय सॉफ़्टवेयर कंपनी इन्फ़ोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
वह इसी साल फ़रवरी में उस समय वित्त मंत्री बने थे जब साजिद जावेद ने अचानक इस्तीफ़ा दिया था.
कोरोना वायरस के कारण हालात ऐसे हो गए हैं कि ब्रिटेन में कंपनियों को अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहना पड़ा है. कुछ कंपनियों का यहां तक कहना था कि वे वित्तीय दबाव का सामना कर रही हैं और उनके सामने कर्मचारियों को वेतन देने की चुनौती खड़ी हो गई है.

इमेज स्रोत, Matt Dunham/PA Wire
इस कारण ब्रिटेन में हज़ारों नौकरियों पर ख़तरा पैदा हो गया था. इसे देखते हुए ब्रितानी सरकार कुछ दिनों से लगातार नई योजना बनाने पर काम कर रही थी कि ताकि आर्थिक नुक़सान को कम किया जा सके.
शुक्रवार को ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ सामने आए और ऐलान किया कि सरकार ने उन कर्मचारियों का वेतन देने का फ़ैसला किया है जो कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात के कारण काम नहीं कर पा रहे.
सरकार उन कर्मचारियों के वेतन का 80 फ़ीसदी हिस्सा कंपनियों को देगी, जिन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. इसके तहत 2500 पाउंड यानी लगभग दो लाख 20 हज़ार रुपए प्रति महीने तक का वेतन कवर किया जाएगा.
सरकार यह क़दम इसलिए उठाएगी ताकि कंपनियां आर्थिक दबाव के चलते कर्मचारियों को नौकरी से न निकालें. इस योजना को पेश करते हुए वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस तरह के क़दमों से संकट की इस घड़ी में लोगों की नौकरियां बच सकेंगी.

इमेज स्रोत, Reuters
यह माना जा रहा है कि यह सब्सिडी उन कंपनियों को मिलेगी जहां पर कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण वित्तीय संकट आने के चलते निकालना पड़ा है. कंपनियों को ये रक़म तभी मिलेगी जब ऐसे कर्मचारियों को वापस नौकरी पर रखा जाएगा और उनकी छुट्टी मानी जाएगी.
ब्रितानी सरकार की ओर से पेश योजना का मतलब है कि कंपनियों को टैक्स डिपार्टमेंट (HMRC) से संपर्क करना होगा. यहां से वे उन कर्मचारियों का वेतन देने के लिए वित्तीय मदद ले सकेंगी, जो कोरोना वायरस के कारण काम नहीं कर पा रहे.
कंपनियां लोन भी ले सकती हैं जो कि 12 महीने तक ब्याज़ मुक्त रहेगा. ऋषि सुनक ने ऐलान किया कि सरकार वैट पेमेंट को भी टाल देगी ताकि कंपनियों को दिक्क़त न हो.
संकट के कारण जूझ रहे कारोबारों की मदद के लिए उन्होंने 35.0 करोड़ पाउंड का भारी भरकम वित्तीय मदद के पैकेज का आकलन पेश किया. यह ऐलान करने से पहले उन्होंने कारोबारी समूहों, यूनियन लीडर और अन्य के साथ चर्चा की थी ताकि नई योजना बनाई जा सके.


भाषण की तारीफ़
जिस समय सुनक ने यह एलान किया, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन उनके बगल में खड़े थे. सोशल मीडिया पर जितनी चर्चा इस योजना की हो रही है, उतनी ही उनके भाषण की भी.
सुनक ने कहा, "आज, हमारे इतिहास में पहली बार ऐलान करता हूं कि लोगों का वेतन सरकार देगी. हमने कहा था कि हम ब्रितानी लोगों के साथ खड़े रहेंगे और हम अपनी बात पर पक्के थे."
उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि लोग अपनी नौकरियां खोने को लेकर डरे हैं. वे चिंतित हैं कि अपना किराया या किश्त नहीं दे पाएंगे. खाने और अन्य बिल भरने के लिए पैसों की कमी को लेकर परेशान हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ दिनों से लोगों की नौकरियां भी चली गई हैं. आप अकेले इसका सामना नहीं करेंगे. इस दौर से गुज़रना है तो पूरे देश को मिलकर प्रयास करने होंगे."
उन्होंने कंपनियों से सीधे कहा, "सरकार आपके साथ खड़े होने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. मैं आपसे कह रहा हूं कि आप अपने कर्मचारियों के साथ खड़े रहिए. जब ये दौर बीत जाएगा और ये बीतेगा ही, तब हमारे और आपके किए नेकी भरे छोटे-बड़े काम याद रहेंगे. हम चाहेंगे कि इस दौर को याद करें तो दिखे कि कैसे हमने दूसरों के बारे में सोचा और शालीनता भरा काम किया."


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर लोगों ने ऋषि सुनक की ओर से पेश योजना को काफ़ी बेहतर बताया. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना था कि यह योजना लोकलुभावन है मगर इसका फ़ायदा आम लोगों को नहीं होगा.
कुछ यूज़र ऋषि सुनक की ओर से पेश प्लान से नाख़ुश भी नज़र आए. जैसे कुछ का कहना था कि इसमें विकलांग लोगों के लिए कुछ ख़ास नहीं है.
वहीं, रिचर्ड मर्फ़ी नाम के शख्स ने लिखा है, "इससे पहले कि कोई सोचे कि ऋषि सुनक ने शानदार काम किया है,ध्यान दें कि उन्होंने किराए पर रहने वालों की मदद नहीं कि और न ही स्वरोज़गार में जुटे लोगों के लिए कुछ सार्थक किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ट्विटर पर एक यूज़र स्टैन द गोल्डन बॉय ने लिखा है, "ऋषि सुनक को ऐसी पॉलिसी की घोषणा करते देख रहा हूं जो सभी का फायदा तो नहीं करेगी मगर मेरा ज़रूर करेगी. हमारी राजनीतिक प्रतिबद्धता कुछ भी हो, मानना पड़ेगा कि यह काफ़ी अच्छा क़दम है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
निक कोहेन नाम के शख्स ने ट्वीट किया है, "शानदार ऋषि सुनक. उन्होंने दिखाया कि वह सच्चे नेता हैं. जो न सिर्फ सही नीतियां बनाते हैं बल्कि सही शब्द भी चुनते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
स्टीव हेवुड नाम के शख़्स ने भी ऋषि सुनक के बोलने के अंदाज़ की तारीफ़ की. वह लिखते हैं, "वाह, ऋषि सुनक कमाल हैं. क्या वक्ता हैं. उन्होंने अकेले ही मेरे अंदर सब चीज़ों को लेकर विश्वास भर दिया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
ली मेसन नाम के यूज़र ने लिखा है, "ऋषि सुनक को बोलते देख अच्छा लगा. अगर वह अपना वादा निभाते हैं तो उन्हें लेबर पार्टी का एक नया समर्थक अपनी ओर मिलेगा. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5


इमेज स्रोत, MohFW, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















