कोरोना वायरस के बारे में वो सब चीज़ें, जो आप जानना चाहते हैं

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में मरने वालों का आंकड़ा सात हज़ार के पार पहुंच चुका है.

लेकिन अभी भी लोगों के बीच इस नए वायरस के फ़ैलने के ढंग जैसी बातों को लेकर कई तरह के सवाल और भ्रम बने हुए हैं.

बीबीसी ने दुनिया भर में बसे अपने पाठकों से वो सवाल थे, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं.

इस लेख के ज़रिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं.

लाइन

सवाल - क्या सेक्स करने से कोरोना वायरस फैल सकता है? डेविड चेओंग, सिंगापुर

जवाब - अब तक मिली जानकारी से ये स्पष्ट नहीं है कि हमें सेक्स की वजह से संक्रमण को लेकर चिंतित होना चाहिए.

फिलहाल, खांसी और छींकों को वायरस के प्रसार के लिए अहम स्रोत माना जा रहा है.

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, EPA

लाइन

क्या मास्क वायरस के ख़िलाफ़ कारगर है? टॉम लिम, बाली इंडोनेशिया

इसके काफ़ी कम सबूत हैं कि मास्क पहनने से वायरस से बचाव किया जा सकता है.

विशेषज्ञ कहते हैं कि साफ सफाई जैसे रोज़ हाथ धोने और मुंह पर हाथ लगाने से पहले हाथ धोना काफ़ी सार्थक हो सकता है.

कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Getty Images

लाइन

क्या दरवाज़े छूने से कोरोना वायरस फैल सकता है और कितने दिनों तक ज़िंदा रहता है? जेन जिमेंनेज़, पनामा

अगर कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति छींकते समय अपना हाथ मुंह पर लगाता है और फिर उसी हाथ से किसी जगह को छू लेता है तो वो जगह संक्रमित हो जाती है.

दरवाज़े, ट्रेनों-बसों के हैंडल आदि उन जगहों के अच्छे उदाहरण हैं जिन्हें लोग बार बार छूते हैं और जो ख़तरनाक साबित हो सकते हैं.

विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोनावायरस कई दिनों तक एक जगह पर ज़िंदा रह सकता है.

ऐसे में बेहतर ये है कि आप अपने हाथ बार बार धोएँ ताकि संक्रमण और वायरस के प्रसार का ख़तरा कम किया जा सके.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
मियामी में रास्ते से जाती हुई एक महिला का टेस्ट सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, स्वास्थ्य कर्मचारी एक महिला का सैंपल लेते हुए
लाइन

बुखार (फ्लू)और कोरोनावायरस में क्या अंतर है? - ब्रेंट स्टार, अमरीका

कोरोना वायरस और बुख़ार में एक जैसे लक्षण होते हैं जिनकी वजह से बिना टेस्ट के उनमें अंतर करना काफ़ी मुश्किल होता है.

कोरोना वायरस का मुख्य लक्षण बुखार और ख़ासी है.

बुखार के अन्य लक्षण जैसे गला ख़राब होना भी है. लेकिन कोरोना वायरस के मरीज़ों को सांस लेने में परेशानी महसूस हो सकती है.

वीडियो कैप्शन, हाथों को सही से कैसे धोया जाए
वीडियो कैप्शन, क्या कोरोना वायरस कोविड 19 पहला ऐसा वायरस है जिसे पैन्डेमिक कहा गया है?
लाइन

क्या कोरोना वायरस बुख़ार से भी ज़्यादा संक्रामक है? मेरी फिट्ज़पाट्रिक, ऑस्ट्रेलिया

अभी ये कहना काफ़ी ज़ल्दबाजी होगी कि कौन सा वायरस ज़्यादा संक्रामक है लेकिन अभी तक इतनी जानकारी मौजूद है कि दोनों ही वायरस काफ़ी संक्रामक हैं.

औसतन कोरोना वायरस से संक्रमित लोग दो या तीन लोगों को संक्रमित करते हैं. वहीं, फ्लू से संक्रमित व्यक्ति एक व्यक्ति को संक्रमित करता है.

हालांकि, फ्लू से संक्रमित व्यक्ति दूसरे लोगों के लिए जल्दी ही संक्रामक हो जाता है. ऐसे में दोनों ही वायरस तेज़ी से फैलते हैं.

लाइन

क्या संक्रामक व्यक्ति का बनाया खाना खाने से आप संक्रमित हो सकते हैं? - शॉन मेकइंटायर, ऑस्ट्रेलिया

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति द्वारा बनाया हुआ खाना अगर एक सामान्य व्यक्ति तक साफ सुथरे ढंग से न पहुंचे तो खाना खाने वाले व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना है.

कोरोना वायरस खांसने के दौरान मुंह से बाहर आए छींटों के हाथों पर गिरने से फैल सकता है.

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए खाना खाने और छूने से पहले हाथ धोना एक अच्छी सलाह है.

लाइन

क्या इस सांस लेने से जुड़ी बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण कराया जा सकता है? हैंस फ्रेडरिक

फ़िलहाल इस तरह के कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है. लेकिन शोधकर्ता इसे बनाने के लिए प्रयासरत है.

ये वायरस की एक नई किस्म है जो इंसानों में पहले कभी नहीं देखी गई है. इसका मतलब ये है कि डॉक्टरों को अभी इसके बारे में बहुत कुछ सीखना बाक़ी है.

कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, MohFW, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)