चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंची

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है.
ख़ूबे प्रांत के प्रशासन के मुताबिक़, मंगलवार तक इस बीमारी से ग्रसित लोगों के 1300 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने चीन में प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके साथ ही चीन सरकार ने अपने नागरिकों से विदेश यात्राएं नहीं करने का आग्रह किया है.
अमरीका सरकार ने भी अपने नागरिकों को चीन की यात्रा नहीं करने के बारे में ट्रैवेल एडवायज़री जारी की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
भुतहा शहर में तब्दील हुआ वुहान
वीरान सड़कें, खाली शॉपिंग मॉल, बेतरतीब पड़ीं खाली कुर्सियां, सुनसान पड़े खेल के मैदान और पुलों पर यदा-कदा दौड़तीं एंबुलेंस गाड़ियां.
ये कोरोना वायरस से लड़ रहे चीनी शहर वुहान का हाल है.
चीन सरकार ने वुहान समेत आसपास के क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके साथ ही चीन में अब तक इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 3000 तक पहुंच चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के ख़ूबे प्रांत में मरने वालों की संख्या 56 से बढ़कर 76 हो चुकी है.
वहीं, चीन के दूसरे हिस्सों में ये संख्या छह बताई जा रही है.

इमेज स्रोत, EPA
चीन के साथ-साथ दुनिया भर में तमाम दूसरी जगहों पर भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, EPA
चीन के बाहर इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 44 हो चुकी है.
ये मामले जर्मनी, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में पाए गए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
हालांकि, अब तक चीन के बाहर किसी भी व्यक्ति के इस वायरस से मरने की पुष्टि नहीं हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीते सोमवार को चीन प्रशासन ने चीन की राजधानी बीजिंग में पचास साल की उम्र के एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से होने की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजिंग में कोरोना वायरस के चलते ये पहली मौत है.

इमेज स्रोत, HECTOR RETAMAL
चीन कंपनियों ने कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाईं
चीनी सरकार ने शंघाई में आगामी दस फरवरी तक ऑफिसों को खोले जाने पर पाबंदी लगा दी है.
ये पाबंदी चिकित्सा और दवाइओं के क्षेत्र की कंपनियों को छोड़कर सभी कंपनियों पर लागू है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















