'कोयले की लत' छोड़नी होगी वरना...

एंटोनियो गुटरेश

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने चेतावनी दी है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एशिया के देशों को 'कोयले की लत' छोड़नी होगी.

कोयला

इमेज स्रोत, AFP

एंटोनियो गुटरेश ने कहा है कि एशियाई मुल्क उन देशों में शुमार हैं जिन पर जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा ख़तरा मंडरा रहा है और इसे रोकने के लिए इन मुल्कों को क़तार में सबसे आगे होना चाहिए.

धुआं

इमेज स्रोत, PA Media

उन्होंने अपनी इस बात के लिए एक नए अध्ययन का हवाला दिया जिसमें पाया गया है कि एशियाई देशों पर जलवायु परिवर्तन की वजह से बाढ़ का ख़तरा बढ़ता जा रहा है.

बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

एंटोनियो गुटरेश ने कहा कि एशिया में कोयले से चलने वाले कई नए ऊर्जा संयंत्रों की योजना है जिन्हें भविष्य में रोकने की आवश्यकता है.

कोयले से बिजली का उत्पादन

इमेज स्रोत, Getty Images

जिस शोध का उन्होंने हवाला दिया है, उसमें कहा गया है कि एशिया के छह देशों चीन, बांग्लादेश, भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया और थाईलैंड में लगभग 24 करोड़ लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)