चिली: ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ दस लाख लोग सड़कों पर

चिली: बढ़ती असमानता के खिलाफ दस लाख लोगों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

चिली में असमानता के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों ने व्यापक रूप ले लिया है.

राजधानी सैंटियागो में क़रीब 10 लाख लोगों ने शांतिपूर्ण मार्च निकालते हुए सरकार से असमानता दूर करने की मांग की.

एक हफ़्ते पहले ये प्रदर्शन मेट्रो किराया बढ़ाए जाने के ख़िलाफ़ शुरू हुए थे. सरकार ने किराये में बढ़ोतरी का फ़ैसला तो वापस ले लिया, इसके बावजूद प्रदर्शन नहीं थमे.

देश में बढ़ती ग़ैर-बराबरी और रहन-सहन के खर्च में बढ़ोतरी की चिंताओं को लेकर प्रदर्शन जारी है.

चिली लैटिन अमरीका के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है, लेकिन यहां लोगों में भारी आर्थिक असमानता भी है. यानी चुनिंदा लोगों के पास बहुत ज़्यादा धन है और ज़्यादातर लोग आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं.

36 सदस्य देशों वाले इकोनॉमिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन में चिली में आमदनी में समानता की स्थिति सबसे बुरी है.

चिली: बढ़ती असमानता के खिलाफ दस लाख लोगों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, CRISTOBAL VENEGAS

बर्तन बजाकर किया विरोध

शनिवार को हुए मार्च में हिस्सा लेने वाले लोग कई किलोमीटर तक पैदल चले. ये लोग बर्तन बजा रहे थे, झंडे लहरा रहे थे और सुधारों की मांग कर रहे थे.

सैंटियागो के गवर्नर ने इसे देश के लिए 'ऐतिहासिक' पल बताया.

राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने कहा कि सरकार ने "संदेश को सुन लिया है."

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हम सब बदल गए हैं. आज का मार्च शांतिपूर्ण और अच्छा रहा जिसमें चिली को एकजुट किए जाने की बात की. जो भविष्य के लिए बेहतर रास्ते खोलेगा."

इससे पहले शुक्रवार को नेताओं और अधिकारियों को संसद से कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया, क्योंकि सरकार विरोधी कार्यकर्ता उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे थे.

चिली: बढ़ती असमानता के खिलाफ दस लाख लोगों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

मार्च में क्या हुआ?

सैंटियागो की गवर्नर ने कहा कि राजधानी में दस लाख लोगों ने मार्च किया - जो देश की पांच प्रतिशत आबादी से ज़्यादा हैं.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "प्रदर्शनकारी नए चिली के सपने का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

चिली के हर बड़े शहर में प्रदर्शन हुए. सैंटियागो में 38 साल के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम न्याय, ईमानदारी और नैतिक सरकार की मांग कर रहे हैं."

कई प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पिन्येरा के इस्तीफे की मांग की.

पिछले कई दिनों से जारी प्रदर्शनों के दौरान लूटपाट और हिंसा की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों लोग घायल हुए और सात हज़ार से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया.

चिली: बढ़ती असमानता के खिलाफ दस लाख लोगों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

सुरक्षा के मद्देनज़र राजधानी सैंटियागो में सेना को तैनात कर दिया गया है. सैंटियागो में फिलहाल इमरजेंसी लागू है. वहां रात के वक्त कर्फ्यू लगा दिया जाता है और बीस हज़ार पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए बुधवार को कई सुधारों की घोषणा की. जिनमें बेसिक पेंशन और न्यूनतम आय को बढ़ाना शामिल है. लेकिन प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए ये नाकाफी बताया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)