फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति शिराक का 86 साल में निधन

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ज़ाक शिराक का 86 वर्ष की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया है.
उनके दामाद ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया, "पूर्व राष्ट्रपति ज़ाक शिराक का आज सुबह निधन हो गया. जिस समय उनका निधन हुआ, उनका परिवार उनके साथ था."
शिराक दो दफ़ा फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए थे.
उनके प्रमुख राजनीतिक फ़ैसलों में से एक राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को सात साल से घटाकर पाँच साल करना था.
फ्रांस की नेशनल असेंबली में उन्हें याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
शिराक का जन्म 1932 में एक बैंक मैनेजर के बेटे के रूप में हुआ था. वे 1995 से 2007 तक राष्ट्रपति के पद पर रहे. शिराक ने फ्रांसीसी प्रधानमंत्री के तौर पर भी काम किया लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से वो घिरे रहे.
यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष और लक्समबर्ग के पूर्व प्रधानमंत्री जीन-क्लाउड जुनकर ने शिराक के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "यूरोप ने ना केवल एक बड़ा नेता खोया है बल्कि एक दोस्त भी खोया है."
उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों उन्हें याद करते हुए एक सार्वजनिक संबोधन भी करें.
इसके अलावा देश के अन्य कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














