कश्मीरी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास फेंके पत्थर: तस्वीरें

फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रहने वाले ब्रिटिश कश्मीरियों ने कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ विरोध में एक मार्च निकाला, इसे फ्रीडम मार्च कहा गया.

ब्रिटेन में रहने वाले कश्मीरियों ने भारत प्रशासित कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के ख़िलाफ बुधवार को लंदन में विरोध प्रदर्शन किया.

इसे 'फ़्रीडम मार्च' का नाम दिया गया. शुरू में यह मार्च शांतिपूर्ण था लेकिन भारतीय उच्चायोग के पास पहुंचकर इसने उग्र रूप ले लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने वहां पत्थर, अंडे, टमाटर और जूते-चप्पल फेकें.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि प्रदर्शनकारियों ने वहां स्मॉग बम और बोतलें फेकीं और भारतीय उच्चायोग की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की.

भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें खिड़की का कांच चटका हुआ है. समाचार एजेंसी पीए के मुताबिक, इस मामले में दो लोग गिरफ़्तार किए गए हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान ने भारतीय उच्चायोग की इमारत में तोड़-फोड़ की आलोचना की है.

फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, कई बैनरों पर कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने की बात भी लिखी गई थी. 5 अगस्त को भारत सरकार ने भारत प्रशासित कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया था.
फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, इस मार्च में हज़ारों लोग शामिल हुए, जिसमें ब्रिटेन में रहने वाले कश्मीरी जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं साथ ही कुछ खालिस्तान समर्थक भी शामिल हुए.
फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, यह 'फ्रीडम मार्च' पार्लियामेंट स्क्वायर से शुरू हुआ और इसे भारतीय उच्चायोग के पास खत्म हुआ.
फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि कश्मीर में आम जनता के हक़ छीने जा रहे हैं और उनका उत्पीड़न हो रहा है. हालांकि भारत सरकार अपनी तरफ से हालात सामान्य होने का दावा करती रही है.
फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, gagan sabharwal/bbc

इमेज कैप्शन, लंदन में इससे पहले 15 अगस्त को भी कश्मीर के मुद्दे पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित हो चुका है. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो कश्मीर की आज़ादी चाहते हैं.
फ्रीडम मार्च, कश्मीर

इमेज स्रोत, Gaggan sabarwal/bbc

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर भी फेंके. इसी सिलसिले में भारतीय उच्चायोग की इमारत के कांच पर पत्थर जा लगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)