पूरे अफ्रीका से कुछ मनमोहक तस्वीरें

अफ़्रीका के अलग-अलग हिस्सों से आईं कुछ ख़ास तस्वीरें देखिए.

नौआकोट के तट पर मछली पकड़ने वाली नांव पर गप्पे लगाते दो दोस्त

इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

इमेज कैप्शन, रविवार के दिन मॉरटानिया की राजधानी नोवासचोत के तट पर मछली पकड़ने वाली नाव पर गप्पे लगाते दो दोस्त.
नुकीले दांतों वाली शार्क

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, नुकीले दांतों वाली ये शार्क केपटाउन के टू ओशन एक्वेरियम में हैं. गुरुवार को इसे वहां देखा गया.
चमकता हुआ लावा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कांगो देश के न्यारागोंगो ज्वालामुखी के गड्ढे में से चमकता हुआ लावा. लाल रंग का ये लावा पिघलती आग जैसा है.
जिम्बॉब्वे की राजधानी हरारे में सोमवार को हीरोज़ डे मनाया गया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जिम्बॉब्वे की राजधानी हरारे में सोमवार को हीरोज़ डे मनाया गया. इस मौक़े पर राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे गार्ड हीरोज़ डे को संबोधित करते दिखे.
ज़ोजिबिनी टुन्ज़ी को मिस दक्षिण अफ्रीका 2019 का ताज पहनाया गया

इमेज स्रोत, GALLO IMAGES

इमेज कैप्शन, प्रेटोरिया में शुक्रवार के दिन ज़ोजिबिनी टुन्ज़ी को मिस दक्षिण अफ्ऱीका 2019 का ताज पहनाया गया.
जेनिफर लोपेज़ ने बंदूक से नकली नोट उड़ा कर कुछ अलग अंदाज़ में अपने दर्शकों को लुभाने की कोशिश की.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मिस्र में आईं अमरीकी गायिका जेनिफर लोपेज़ ने बंदूक से नक़ली नोट उड़ा कर कुछ अलग अंदाज़ में अपने दर्शकों को लुभाने की कोशिश की.
डीजे अराफत

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट के मुख्य शहर आबिदान में मिनी बस के ऊपर बनी डीजे अराफत की तस्वीर बेहद सुंदर लग रही थी. कुछ दिन पहले ही 33 साल के इस गायक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
चांगु द्वीप पर देखा गया एक ख़ुश कछुआ

इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

इमेज कैप्शन, शनिवार को तंज़ानिया के ज़ाज़ीबार में चांगु द्वीप पर एक कछुआ.
ईद पर अल्लाह को याद करती लड़की

इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

इमेज कैप्शन, नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में देखी गई ये लड़की अलग-अलग देशों से आने वाले उन लाखों लोगों में से एक है जिन्होंने ईद के मौके पर नमाज़ अदा की.
ईद

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ईद के मौके पर नमाज़ अदा करते लोग.
ईद का त्यौहार बकरों की बलि देकर मनाया जाता है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ईद का त्योहार बकरों की बलि देकर मनाया जाता है. ईद के एक दिन पहले सोमालिया के बाज़ार में ये बकरियां देखी गईं.
ट्यूनीशिया में राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

इमेज कैप्शन, मंगलवार को ट्यूनीशिया में राष्ट्रीय महिला दिवस मनााती हुई एक महिला
महिला एफ्रोस्केट टूर्नामेंट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सेनेगल की राजधानी डकार में महिला एफ्रोस्केट टूर्नामेंट में शनिवारों को कलाकारों ने खुलकर अपनी कला का प्रदर्शन किया
नारियल के पेड़

इमेज स्रोत, ANADOLU AGENCY

इमेज कैप्शन, नारियल के पेड़ों की छांव में साइकिल चलाता आदमी.