ब्राज़ील के बाद अब जल रहे हैं इंडोनेशिया के जंगल

इंडोनेशिया में विश्व के सबसे पुराने उष्णकटिबंध जंगल हैं. 2015 के बाद से जंगलों में लगने वाली ये सबसे भीषण आग है.

आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के अमेज़न जंगलों में लगने वाली आग की तरह इंडोनेशिया के जंगल भी अब इसी त्रासदी से जूझ रहे हैं. इंडोनेशिया में विश्व के सबसे पुराने उष्णकटिबंध जंगल हैं. 2015 के बाद से जंगलों में लगने वाली ये सबसे भीषण आग है.
आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण सुमात्रा के पीटलैंड जंगलों में भी आग भड़की. ये जंगल लोगों को भोजन और आश्रय देते हैं. इसके अलावा ये जैवविवधताओं को बनाए रखने के लिए भी ज़रूरी है.
आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीते सालों में आग के कारण लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई.
आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पानी के जेट के साथ तैयार विमान जंगलों के ऊपर आग की खोज में गश्त लगाते रहते हैं.
आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसी तरह जंगल की दमकल पीटलैंड के जंगलों में आग बुझाने का प्रयास करते हुए
आग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन का संकट मंडरा रहा है. ऐसे में जंगलों में आग लगना विश्न भर के लिए एक बड़ा ख़तरा है.