समुद्र किनारे दौड़ते ब्रिटिश सेना के घोड़े

ब्रिटिश सेना की घरेलू कैवलरी माउंटेड रेजिमेंट हर साल तीन हफ़्ते नॉरफॉक में समर कैंप के लिए जाती है, वहीं ये घुड़सावारी भी हुई.

ब्रिटिश फौज

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, ब्रिटिश सेना का कैवलरी माउंटेड रेजिमेंट हर साल तीन हफ़्ते नॉरफॉक में समर कैंप के लिए जाता है. इस महीने की शुरुआत में भी इन्होंने यहां घुड़सवारी की. मेजर रिचर्ड चैम्बर्स के रिटायरमेंट के अवसर पर सैनिकों को क्रिस टेलर की तस्वीरों में होलख्म बीच पर देखा गया.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, इस दौरान समुद्र के किनारे सैनिकों को घोड़ों की सवारी करते हुए देखा गया.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, मेजर चैम्बर्स ने कहा कि वो ख़ुद को बहुत ख़ुशक़िस्मत महसूस करते हैं कि उनके 33 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई शानदार जानवरों के साथ काम किया.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, समुद्र के किनारे घोड़ों की सवारी करने से सैनिकों और उनके घोड़ों के बीच दोस्ती भी मज़बूत होती है.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, घुड़सवार सैनिक और सभी सेवारत सैनिक अपने राज्य के औपचारिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, ये घुड़सवारी पूरे साल किए प्रशिक्षण अभ्यासों का एक हिस्सा है.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, माउंटेड रेजिमेंट जीवन रक्षकों का बना समूह हैं और द ब्लू एंड रॉयल्स सेना का सबसे सीनियर रेजीमेंट.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, लगभग 200 सैनिक और 130 घोड़ों ने इस यात्रा में हिस्सा लिया.
ब्रिटिश सेना

इमेज स्रोत, CHRIS TAYLOR PHOTO

इमेज कैप्शन, क्रिस टेलर इन तस्वीरों का विवरण करते हुए कहते हैं कि बीच, घोड़े और सूर्यास्त ये एक फ़ोटोग्राफ़र के सपने जैसा है.