तस्वीरों में पिछले हफ़्ते दुनिया कुछ यूं रही

13 से 19 जुलाई के बीच दुनियाभर में बहुत कुछ हुआ, कुछ ख़ास तस्वीरों में देखिए उन घटनाक्रमों को.

जेलिफ़िश

इमेज स्रोत, DAN ABBOTT

इमेज कैप्शन, कॉर्नवॉल के तट पर एक विशाल जेलिफ़िश के साथ एक गोताखोर तैरता कैमरे में कुछ इस क़दर क़ैद हुआ. वन्यजीव वैज्ञानिक लिजी डेली और उनके साथी गोताखोर डैन एबॉट ने इस जेलिफ़िश का सामना पिछले सप्ताह किया था.
डोनल्ड ट्रंप की नस्लभेदी टिप्पणी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चार महिला सांसदों- एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोरटेज़, रशीदा तलीब, अइयाना प्रेस्ली और इल्हान ओमार के ख़िलाफ़ ट्वीट किया था और कहा था कि ये महिलाएं मूल रूप से उन देशों की हैं, "जिनकी सरकारें पूरी तरह से विनाशकारी हैं." इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया और चारों महिलाओं ने कहा कि "ये भयंकर अराजकता और इस प्रशासन के भ्रष्ट कल्चर से ध्यान भटकाने की एक कोशिश है."
न्यूयॉर्क शहर के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ऊपर आसमान में कुछ यूं बिजली चकमी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, न्यूयॉर्क शहर के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ऊपर आसमान में कुछ यूं बिजली चमकी.
बैंक ऑफ इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्ने ने 50 पॉन्ड का नया नोट जारी किया, जिसमें कंप्यूटर वैज्ञानिक अलान तुरिंग की तस्वीर है.
मलेशिया एमएच 17

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस एमएच 17 की दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने उनके परिजन पहुंचे. साल 2014 में पूर्वी यूक्रेन में विमान के गिर जाने से 298 यात्रियों और चालक दल की मौत हो गई थी.
लंदन में आयोजित कंजर्वेटिव लीडरशिप में लोगों को संबोधित करते हुए बोरिस जॉनसन ने प्लास्टिक बैग में एक मछली को दिखाया और यूरोपीय संघ से नियमों को बदलने की मांग की.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लंदन में आयोजित कंजर्वेटिव लीडरशिप में लोगों को संबोधित करते हुए बोरिस जॉनसन ने प्लास्टिक बैग में एक मछली को दिखाया और यूरोपीय संघ से नियमों को बदलने की मांग की.
मुंबई के डोंगरी इलाक़े में बीते मंगलवार को एक चार मंज़िला केसरभाई इमारत ढह गयी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मुंबई के डोंगरी इलाक़े में बीते मंगलवार को एक चार मंज़िला केसरभाई इमारत ढह गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी.
फ्रांस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बीते दिनों फ्रांस में बैस्टील डे परेड का आयोजन किया गया, जिसमें राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अतिरिक्‍त जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल सहित दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस परेड में सैनिक आसमान में उड़ कर अपने जौहर का प्रदर्शन किया.
जर्मनी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जर्मनी के बर्लिन में आयोजित एक समारोह में लोग गायक और गीतकार केट बुश की तरह कपड़े पहने नजर आए.