कश्मीर पर इस्लामिक देश क्या करेंगे? पाकिस्तानी मंत्री का जवाब

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, टीम बीबीसी हिन्दी
    • पदनाम, नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक स्वायत्तता ख़त्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान की सरकार से भारत के ख़िलाफ़ तीखी प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं.

रविवार को पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फ़वाद हुसैन चौधरी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत ने अगर उंगली दिखाई तो पाकिस्तान हाथ तोड़ देगा और मुक्का दिखाया तो जबड़ा तोड़ने का दम रखते हैं.

फ़वाद चौधरी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं. जब से दोबारा जीतकर आए हैं तब से वो कुछ ज़्यादा ही घमंडी हो गए हैं. अगर आप अमन चाहते हैं तो हम अमन के लिए खड़े हैं और अगर आप जंग चाहते हैं तो हम जंग के लिए खड़े हैं. हम तमाम हालात के लिए तैयार हैं. अगर आप उंगली दिखाएंगे तो हम हाथ तोड़ने की सलाहियत रखते हैं. अगर मुक्का दिखाएंगे तो हम आपका जबड़ा तोड़ने का दम रखते हैं.''

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़वाद चौधरी ने कहा, ''इस वक़्त पाकिस्तान की डिप्लोमैसी बिल्कुल सही रास्ते पर है. 27 सितंबर को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान संयुक्त राष्ट्र में बहुत अहम तक़रीर करने जा रहे हैं. हमारे साथ इस्लामिक देश खड़े हैं. तुर्की हमारे साथ खड़ा है. यूएई ने मोदी को सम्मान देकर पाकिस्तान को मायूस किया है.'' फ़वाद चौधरी लाहौर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

फ़वाद चौधरी से पूछा गया कि कश्मीर विवाद पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ृ इस्लामिक कोऑपरेशन और इस्लामिक ब्लॉक की भूमिका क्या होगी. इसके जवाब में फ़वाद चौधरी ने कहा, ''यहां कोई मुस्लिम ब्लॉक नहीं है. सभी मुस्लिम देश संघर्ष में उलझे हुए हैं. जो देश स्थिर है, जैसे तुर्की वो हमारे साथ खड़ा है. बाक़ी के मुस्लिम देश अपने हितों के हिसाब से फ़ैसला करेंगे.''

फ़वाद चौधरी ने संयुक्त अरब अमीरात से मोदी को सम्मान मिलने पर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं है मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने से पाकिस्तान में मायूसी है. हमलोग यूएई को अपना दोस्त मानते हैं और उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि दुबई को बनाने में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका रही है. कश्मीर विवाद कोई पाकिस्तान की समस्या नहीं है बल्कि यह वैश्विक मानवाधिकार का मुद्दा है.''

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के यूएई दौरे पर कहा कि वो बहुत ही कृतज्ञ हैं कि उनके भाई अपने दूसरे घर अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी) आए हैं. इससे पहले यूएई ने 'ऑर्डर ऑफ ज़ायेद' सम्मान से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, महारानी एलिज़ाबेथ-2 और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नवाज़ा था.

अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशीद ने भी रविवार को कश्मीर मुद्दे पर भारत के ख़िलाफ़ हमला बोलते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो भारतीय उपमहाद्वीप का मानचित्र बदल जाएगा. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मुज़फ़्फ़राबाद के सिटी प्रेस क्लब में शेख राशिद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

शेख राशिद ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा दुनिया के हर मंच पर उठाएगा. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि कश्मीर पर इस्लामिक दुनिया भी अब पाकिस्तान की बात समझ रहे हैं. क़रैशी ने कहा, ''पाकिस्तान ने अपना रुख़ साफ़ किया है और भारत से कहा है कि कश्मीर में मुसलमानों पर ज़्यादती बंद हो. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन भी कश्मीर पर बोल चुका है. तुर्की के अंदर कश्मीरियों लेकर समर्थन है. मलेशिया ने भी अपनी बात कही है. मुझे यक़ीन है कि इस्लामकि दुनिया हमलोग का साथ देगी.''

क़ुरैशी ने कहा कि यूएई और भारत के बहुत अच्छे संबंध हैं और दोनों के अपने-अपने हित हैं. क़ुरैशी ने कहा कि वो यूएई के सामने सारे तथ्यों को रखेंगे.

पाकिस्तान के पत्रकार भी इस बात को लेकर हमलावर हैं कि इस्लामिक देश कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ देने के बजाय पीएम मोदी को सम्मानित कर रहे हैं. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने बहरीन में मोदी के सम्मानित होने पर लिखा है कि बहरीन पाकिस्तान का कभी दोस्त नहीं हो सकता है.

वहीं अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत रहे हुसैन हक़्क़ानी ने मोदी के यूएई में अवॉर्ड दिए जाने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को नकार दिया है. हुसैन हक़्क़ानी ने ट्विटर पर लिखा है, ''पाकिस्तानियों को समझना चाहिए कि यूएई अपने हितों की बलि देकर पाकिस्तान का पक्ष क्यों लेगा? याद रखना चाहिए कि यही संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को कुछ महीने पहले तीन अरब डॉलर की लाइफ़ टाइम मदद की थी. ''

यूएई

इमेज स्रोत, MOHAMEDBINZAYED

हुसैन हक़्क़ानी ने ये भी लिखा है कि पाकिस्तान कश्मीर पर समर्थन मिलने का दावा कर रहा है लेकिन जिस देश का नाम ले रहा है वही मुकर जा रहा है. हक़्क़ानी ने कहा कि श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग ने दावा किया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कश्मीर की मध्यस्थता सार्क के ज़रिए करने का प्रस्ताव रखा है जिसे श्रीलंका ने सिरे से ख़ारिज कर दिया.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जी-7 देशों के सम्मेलन में फ़्रांस में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस से मुलाक़ात की तस्वीरें डाली हैं और लिखा है कि जलवायु परिवर्तन और प्रवासियों के मुद्दों पर बात हुई. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर यूएन महासचिव से फ़ोन पर बात की है.

नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद खाड़ी के लगभग सभी इस्लामिक देशों का दौरा किया है. दिलचस्प है कि मोदी ने इसके साथ ही इसराइल का भी दौरा किया. मोदी इसराइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)