हॉन्ग कॉन्ग: प्रदर्शनों के चलते उड़ानें रद्द की गईं

इमेज स्रोत, Reuters
हॉन्ग कॉन्ग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल पर लगातार चौथे दिन सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं, जिसे देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है.
दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक हॉन्ग कॉन्ग हवाई अड्डे पर हज़ारों लोग जुटे हुए हैं.
अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि लोगों के इकट्ठा होने की वजह से संचालन "बुरी तरह से बाधित" है.
ये प्रदर्शनकारी रविवार की पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी लोगों पर बहुत करीब से आंसू गैस के गोले और गैर-घातक गोला बारूद दागते दिख रहे हैं.
एक महिला की तस्वीरें सामने आयी हैं, जिनमें उनकी आंख से बहुत ज़्यादा खून बहता दिखता है. खबरों के मुताबिक ये महिला पुलिस गोलीबारी में घायल हुईं. इस घटना के विरोध में कुछ प्रदर्शनकारी आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे.

इमेज स्रोत, EPA
दो महीने से जारी विरोध
हॉन्ग कॉन्ग में भारी प्रदर्शनों और अशांति का दौर खत्म होता नहीं दिख रहा है. विवादित प्रत्यर्पण बिल के विरोध से शुरू हुए इन प्रदर्शनों को दो महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है.
सोमवार को एक बयान में हॉन्ग कॉन्ग एयरपोर्ट प्राधिकरण ने कहा कि वो उन सभी उड़ानों को रद्द कर रहे हैं, जिनके लिए अभी तक चेक इन नहीं किया गया.
उन्होंने लोगों को एयरपोर्ट ना आने की सलाह दी है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि हॉन्ग कॉन्ग पहुंचने वाले विमानों को उतरने की इजाज़त दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















