पाकिस्तान में पेट्रोल 112 रुपये के पार: उर्दू प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, इक़बाल अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते पाकिस्तान में बढ़ती मंहगाई और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारियों को मौत की सज़ा से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में रहीं.
सबसे पहले बात पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई की. पाकिस्तान ने जब से आईएमएफ़ से बेलआउट पैकेज पर समझौता किया है, तबसे लगभग हर चीज़ की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार पिछले हफ़्ते पेट्रोल की क़ीमत चार रुपए 26 पैसे, डीज़ल में चार रुपए 50 पैसे और मिट्टी के तेल की कीमत एक रुपए 69 पैसे बढ़ा दी गई.
पाकिस्तान में पेट्रोल अब 112 रुपए 68 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. सरकार बार-बार कह रही है कि ये परेशानी केवल कुछ समय के लिए है और दो महीन के बाद हालात में सुधार होगा.
लेकिन विपक्ष का कहना है कि आम आदमी इस मंहगाई को झेल रहा है और सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे क़ाबू पाया जाए.
शेयर बाज़ार का बुरा हाल
अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (नवाज़) के वरिष्ठ नेता शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने इस्लामाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान सरकार के दस महीने पूरे होने पर व्हाइट पेपर जारी किया.
उन्होंने इमरान सरकार पर हमला करते हुए कहा, ''पिछले नौ महीनों में पाकिस्तान पर क़र्ज़ का बोझ 28 हज़ार अरब रुपए को पार कर गया है और महंगाई दो गुनी हो गई है.''
शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में महंगाई की दर 12 फ़ीसदी होगी और पाकिस्तान 'स्टेट इनफ्लेशन में दाख़िल हो चुका है.'
पाकिस्तान में शेयर बाज़ार की हालत भी बहुत ख़राब है. अख़बार दुनिया के अनुसार पाकिस्तान स्टॉक मार्केट के सीईओ रिचर्ड मूरन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके तीन साल के कार्यकाल में अभी कुछ वक़्त बाक़ी था लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया.
अख़बार दुनिया के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा कि आर्थिक संकट से निकलने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व सैन्य अफ़सर को मौत की सज़ा
पाकिस्तान में सेना के एक पूर्व लेफ़्टिनेंट जनरल को उम्र क़ैद और एक ब्रिगेडियर को मौत की सज़ा सुनाई गई है.
अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार लेफ़्टिनेंट जनरल जावेद इक़बाल (सेवानिवृत्त) को 14 सैल की क़ैद और ब्रिगेडियर(सेवा निवृत्त) राजा रिज़वान को मौत की सज़ा सुनाई गई है.
अख़बार के अनुसार इन अधिकारियों को जासूसी करने और ख़ुफ़िया जानकारी विदेशी एजेंसियों को देने का दोषी पाया गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर बाजवा ने इन अधिकारियों को मिली सज़ा को मंज़ूरी दे दी है.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में ई-कोर्ट
पाकिस्तान ई-कोर्ट शुरू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. अख़बार दुनिया के अनुसार इस्लामाबाद स्थित सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर एक में बैठे मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आसिफ़ सईद खोसा ने 1,450 किलोमीटर दूर कराची में चार मुक़दमों को निपटा कर नया इतिहास रच दिया है.
अख़बार के अनुसार वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई करने का ये दुनिया का पहला मामला है.
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति बहाली के लिए पूर्ण समर्थन करते रहेंगे. अख़बार जंग के अनुसार मक्का में इस्लामी देशों के मुखियाओं की 14वीं इस्लामिक कॉन्फ़्रेंस के दौरान इमरान ख़ान ने अफ़गानिस्तान के सदर अशरफ़ ग़नी से मुलाक़ात की.
अख़बार के अनुसार इस दौरान इमरान ख़ान ने शांतिपूर्ण और स्थिर अफ़ग़ानिस्तान के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में शांति से पूरे क्षेत्र की शांति जुड़ी हुई है.
इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश में शांति बहाली के लिए अपना किरदार निभाता रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














