You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमरीका ने कनाडा के स्टील और एल्यूमीनियम पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाई
अमरीका ने कनाडा से आयात होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर बढ़ी हुई इंपोर्ट ड्यूटी हटा ली है.
अमरीका के इस कदम के बाद नए उत्तर अमरीकी मुक्त व्यापार समझौते को मंज़ूरी मिल सकती है.
अमरीका और कनाडा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्टील पर लगी 25 फ़ीसदी और एल्यूमीनियम पर लगी 10 फ़ीसदी इंपोर्ट ड्यूटी 48 घंटे में खत्म हो जाएगी.
माना जा रहा है कि इसके बाद अमरीका और मेक्सिको के बीच ऐसा ही समझौता हो सकता है.
अमरीका ने पिछले साल 'राष्ट्रीय सुरक्षा' का हवाला देते हुए विभिन्न देशों से स्टील और एल्यूमीनियम इंपोर्ट करने पर भारी शुल्क लगा दिया था.
समझौते के तहत इन तीनों देशों के लिए विदेशों से स्टील और एल्यूमीनियम ख़रीदने की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
हालाँकि अमरीका और कनाडा दोनों ही देश आयात की निगरानी करेंगे और अगर ये पाया गया कि कोई देश बहुत अधिक ख़रीदारी कर रहा है तो अमरीका या कनाडा इस मसले पर सलाह मशविरे की गुज़ारिश कर सकता है और ज़रूरत पड़ने पर फिर से आयात शुल्क लगाया जा सकता है.
समझौते का मतलब क्या है?
माना जा रहा है कि आयात शुल्क हटाने का मुख्य मकसद अमरीका-कनाडा और मेक्सिको के बीच व्यापार समझौते (यूएसएमसीए) को मंज़ूरी प्रदान करना है.
इस समझौते पर साल 2018 में दस्तखत हुए थे. इस समझौते ने उत्तर अमरीकी मुक्त व्यापार समझौते की जगह ली थी.
अगर अमरीका और मेक्सिको भी स्टील और एल्यूमीनियम पर लगी इंपोर्ट ड्यूटी हटाने पर राज़ी हो जाते हैं तो दोनों ही देश अपनी सरकारों से यूएसएमसीए को मंज़ूरी देने के लिए कह सकते हैं.
कनाडा ने भी घोषणा की है कि वह भी अमरीका से इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर लगा शुल्क हटा लेगा. अमरीका के इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के कदम के बाद कनाडा ने जवाबी भी कार्रवाई की थी.
इसके अलावा कनाडा ने अमरीकी कृषि उत्पादों पर भी इंपोर्ट ड्यूटी लगी दी थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा, "ये शुल्क दोनों देशों के मजदूरों और उपभोक्ताओं को नुक़सान पहुँचा रहे थे. अब जबकि हम नए नाफ्टा समझौते की तरफ़ बढ़ रहे हैं, ऐसे में दोनों देशों के बीच स्टील और एल्यूमीनियम पर शुल्क जारी रखने का कोई तुक नहीं है."
दूसरे देशों का क्या होगा
अमरीका को यूरोपीय देशों से एक्सपोर्ट होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम पर ड्यूटी जारी है, लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से यूरोप के लिए भी कुछेक अच्छी ख़बरें आ रही हैं. शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों से कार और कार के पुर्जों पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के फ़ैसले को अभी के लिए टाल दिया है.
अमरीका ने अभी इस फ़ैसले को छह महीने के लिए टाल दिया है और कहा है कि वो यूरोपीय संघ और जापान के साथ व्यापारिक बातचीत को और समय देना चाहता है.
अमरीका ने कहा था कि वह यूरोप और जापान से आयात होने वाली कारों और कार के पुर्जों पर 25 फ़ीसदी शुल्क लगाने की योजना बना रहा है. वाणिज्य विभाग की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि विदेश में बनी कारों और कार के पुर्जों से अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)