अफ़ग़ानिस्तान: प्रेज़ेंटर मीना मंगल की हत्या से उठे महिला सुरक्षा पर सवाल

टीवी प्रेसेंटर मीना मंगल

इमेज स्रोत, AFGHANPRESIDENTIAL INOFRMATION COORDINATION CENTER

अफ़गानिस्तान में जानीमानी पूर्व टीवी प्रेज़ेंटर की दिन दहाड़े हत्या के बाद सोशल मीडिया पर अफ़ग़ानिस्तान के लोग देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जता रहे हैं.

मीना मंगल को शनिवार को काबुल में बहुत नज़दीक से गोली मारी गई.

वे अफ़गान संसद के सांस्कृतिक मामलों के आयोग में सलाहकार के तौर पर काम कर रहीं थी. इससे पहले वो टीवी प्रेज़ेंटर थीं.

गृह मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक शनिवार को जब वो स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 20 मिनट पर अपने दफ्तर जा रही थीं तब उनपर हमला हुआ.

अफ़ग़ानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और सिविल सोसाइटी समूहों ने मीना की हत्या के मामले की गंभीरता से जांच करवाए जाने की मांग की है.

अफ़ग़ानिस्तान के नेताओं और महिला अधिकार कार्यकर्ता मीना मंगल के लिए इंसाफ़ की मांग कर रहे हैं.

हालांकि अबतक मीना के हत्यारे का कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच का एक पहलू पारिवारिक विवाद की ओर भी इशारा कर रहा है.

मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा है कि हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

मीना ने कहा था, मिल रही हैं धमकियां

मीना मंगल ने कुछ वक्त पहले ही फेसबुक पर एक पोस्ट किया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है. एक प्रमुख महिला अधिकार कार्यकर्ता ने ट्वीट कर ये बताया है.

मीना मंगल की मौत ने काबुल को हिलाकर रख दिया है.

कुछ लोगों का कहना है कि अफगानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ सबसे हाइ-प्रोफाइल अपराध राजधानी काबुल के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों और सबसे सुरक्षा वाले इलाकों में होते हैं.

एक महिला अधिकार कार्यकर्ता वज़मा ने लिखा, "एक महिला को दिन दहाड़े मार दिया जाता है, क्योंकि एक मर्द को लगता है कि उसे मर जाना चाहिए."

जहां मीना की हत्या हुई, वो एक भीड़भाड़ वाला इलाका था और घटनास्थल के नज़दीक ही पुलिस भी तैनात थी. फिर भी लगता है कि हमलावर घटनास्थल से बहुत आसानी से निकल गए.

कई कामकाजी महिलाओं ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाने की मांग की है.

टीवी प्रेज़ेंटर के तौर पर मीना मंगल कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होस्ट करती थीं. इसके अलावा उनका एक प्रोग्राम महिलाओं की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ था.

फेसबुक की अपनी आखिरी पोस्ट में मीना ने उन लोगों के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की थी, जो "महिलाओं को दबाते हैं और उन्हें मारने की धमकी देते हैं."

अफगानिस्तान में प्रेसेंटर की हत्या

इमेज स्रोत, Getty Images

अफ़ग़ान अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के एक प्रवक्ता जमशीद रसूली ने बीबीसी को बताया कि मीना दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थीं. उनके परिवार ने घरेलू हिंसा की शिकायत भी दर्ज कराई थी.

उन्होंने कहा कि मामले को पारिवारिक हिंसा से जुड़ी अदालत में रेफ़र कर दिया गया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने किसी संदिग्ध को नहीं पकड़ा है.

मीना मंगल के पिता ने बीबीसी से कहा, "एक पारिवारिक विवाद की वजह से मैंने एक होशियार बेटी को खो दिया. मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि वो मेरी कामकाजी बेटी को क्यों नहीं बचा पाए. मेरी उनसे अपील है कि वो मेरी बाकी बेटियों और दूसरी महिलाओं की रक्षा करें, जो अपने घर से निकलती हैं और समाज के लिए काम करती हैं."

अफगानिस्तान में प्रेसेंटर की हत्या

इमेज स्रोत, FB

इस हत्या ने अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

पांच बच्चों की मां ब्रेसना ने कहा कि वो "काबुल में पढ़ने और काम करने वाली अपनी बेटियों के लिए बहुत डरती हैं."

उन्होंने कहा, "रोज़ अपने घर से निकलने वाली कामकाजी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं."

ये हत्या ऐसे वक्त में हुई है जब अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं को डर है कि तालिबान चरमपंथियों से किसी भी तरह का शांति समझौता मुश्किल से हासिल हुए उनके अधिकारों और आज़ादी को खतरे में डाल सकता है.

तालिबान चरमपंथी शांति समझौते के लिए अमरीका से बातचीत कर रहे हैं.

अधिकार समूहों ने लिंग-आधारित हिंसा के मामलों की फेहरिस्त तैयार की है. इनमें से कई मामले तालिबान के प्रभाव वाले इलाकों के हैं.

अंतरराष्ट्रीय एनजीओ रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर ने अफगानिस्तान को 2018 में पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक देश के तौर पर सूचीबद्ध किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)