ट्रंप के अमरीका लौटने के बाद वियतनाम में क्या कर रहे थे किम जोंग-उन

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग-उन वियतनाम की राजधानी हनोई में ही हैं और आज उनका यहां आख़िरी दिन होगा.
शनिवार को किम ने वॉर मेमोरियल और वियतनाम के राष्ट्र नायक हो ची मिन्ह की क़ब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कहा जा रहा है कि किम का वियतनाम में आधिकारिक दौरा जारी रखना एक विश्व नेता के तौर पर उनके बढ़ते आत्मविश्वास का परिचायक है.
हालांकि किम और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बातचीत बिना किसी नतीजे पर पहुंचे ही ख़त्म हो गई.

इमेज स्रोत, Reuters
जब किम पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे तो हनोई का आसमान बादलों से घिरा था और चारों तरफ़ वियतनाम की फ़ौज का कड़ा पहरा था.
किम अपनी निजी ट्रेन से हनोई पहुंचे थे. डोंग डांग में किम की ट्रेन वापसी के लिए इंतजार कर रही है. स्टेशन पर सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है.
ट्रंप के जाने के बाद किम ख़ुद को संतुलित नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. शुक्रवार को वो वियतनाम के राष्ट्रपति से मिले. इसके साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के कई बड़े नेताओं से भी मिले.

इमेज स्रोत, Getty Images
गुरुवार को ट्रंप और किम की वार्ता बीच में ही ख़त्म हो गई थी. दोनों नेताओं की इस बात पर असहमति थी कि अमरीका परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले प्रतिबंधों से किस हद तक मुक्त करेगा.

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने मुख्य परमाणु साइट बंद करने के एवज में आंशिक तौर पर प्रतिबंधो में छूट की मांग की थी लेकिन ट्रंप ने बात नहीं मानी. हालांकि अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया आंशिक रूप से परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
किम जोंग-उन चीन के रास्ते ट्रेन से 60 घंटे में 4506 किलोमीटर की दूरी तय हनोई पहुंचे थे. किम जोंग के पिता किम जोंग इल को भी हवाई जहाज़ में सफ़र करने से नफ़रत थी. जब वो साल 2002 में तीन हफ़्ते के रूस दौरे पर गए थे, तो उनके साथ सफ़र करने वाले एक रूसी अफ़सर ने इस ट्रेन के बारे में बताया था.

इमेज स्रोत, Reuters
सीनियर किम दूर के सफ़र के लिए भी ट्रेन का इस्तेमाल किया करते थे. यहां तक कि साल 1984 में वो इस रेलगाड़ी से पूर्वी यूरोप गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि, उनकी मौत भी ट्रेन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. लेकिन जिस ट्रेन में किम जोंग उन या उनके पिता सवार होते, वो कोई साधारण ट्रेन नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















