जब मोटी चुहिया को बचाने पहुंची नौ लोगों की एक टीम

जर्मनी के बेंसहाइम में जानवरों के ख़ास बचावदल को एक विचित्र फ़ोन आया- नाले के मैनहोल में आधी फंसी एक मोटी चुहिया को आपकी मदद चाहिए.

बचावदल के माइकल सेहर ने मीडिया को बताया, "सर्दी की वजह से वो चुहिया मोटी हो गई थी. मैनहोल में उसका कूल्हा अटका गया था, उसका शरीर न तो आगे और न ही पीछे जा रहा था."

चुहिया को बचाने के लिए एक बड़ा बचावदल मौके पर पहुंचा. उसने बचाव अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने पूछा भी कि एक चुहिया को बचाने के लिए इतनी कोशिशें क्यों की जा रही है.

इस पर सेहर ने कहा, "जिन जानवरों को लोग नापसंद करते हैं उन्हें भी सम्मान दिया जाना चाहिए."

चुहिया को बचाने के लिए यह कॉल अग्निशमन विभाग को किया गया था. रविवार की दोपहर को आए इस कॉल के बाद उन्होंने फौरन कार्रवाई की और इसे 'छोटा जानवर' कोड दिया गया.

सेहर खुद वहां पहुंचे लेकिन मैनहोल के कवर में फंसी इस चुहिया को बाहर नहीं निकाल सके.

अग्निशमन विभाग के एक पूरी टीम की मदद से मैनहोल के कवर को हटाया गया और उसे खड़ा किया गया इसके बाद ही सेहर किसी तरह से इस फंसी चुहिया को मुक्त कराने में कामयाब हुए.

इसके बाद उसे फौरन नाले में वापस (जहां से वो आई थी) डाल दिया गया, हालांकि इससे पहले उसकी कुछ तस्वीरें ज़रूर ली गईं.

देखें चुहिया को कैसे बचाया गया

इस घटना की तस्वीर को जैसे ही फ़ेसबुक पर डाला गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. इसमें लोगों ने बचावदल की तारीफ़ की.

फंसी हुई चुहिया के दुख को देख कर इसकी सूचना देने वाली एक छोटी बच्ची ने इस दौरान उसकी एक तस्वीर बनाई.

इस तस्वीर में चुहिया के चारों ओर उन्होंने हार्ट बनाया और इसे उन्होंने सेहर को दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)