जब मोटी चुहिया को बचाने पहुंची नौ लोगों की एक टीम

इमेज स्रोत, Berufstierrettung Rhein Neckar
जर्मनी के बेंसहाइम में जानवरों के ख़ास बचावदल को एक विचित्र फ़ोन आया- नाले के मैनहोल में आधी फंसी एक मोटी चुहिया को आपकी मदद चाहिए.
बचावदल के माइकल सेहर ने मीडिया को बताया, "सर्दी की वजह से वो चुहिया मोटी हो गई थी. मैनहोल में उसका कूल्हा अटका गया था, उसका शरीर न तो आगे और न ही पीछे जा रहा था."
चुहिया को बचाने के लिए एक बड़ा बचावदल मौके पर पहुंचा. उसने बचाव अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने पूछा भी कि एक चुहिया को बचाने के लिए इतनी कोशिशें क्यों की जा रही है.
इस पर सेहर ने कहा, "जिन जानवरों को लोग नापसंद करते हैं उन्हें भी सम्मान दिया जाना चाहिए."
चुहिया को बचाने के लिए यह कॉल अग्निशमन विभाग को किया गया था. रविवार की दोपहर को आए इस कॉल के बाद उन्होंने फौरन कार्रवाई की और इसे 'छोटा जानवर' कोड दिया गया.
सेहर खुद वहां पहुंचे लेकिन मैनहोल के कवर में फंसी इस चुहिया को बाहर नहीं निकाल सके.

इमेज स्रोत, Berufstierrettung Rhein Neckar
अग्निशमन विभाग के एक पूरी टीम की मदद से मैनहोल के कवर को हटाया गया और उसे खड़ा किया गया इसके बाद ही सेहर किसी तरह से इस फंसी चुहिया को मुक्त कराने में कामयाब हुए.
इसके बाद उसे फौरन नाले में वापस (जहां से वो आई थी) डाल दिया गया, हालांकि इससे पहले उसकी कुछ तस्वीरें ज़रूर ली गईं.
देखें चुहिया को कैसे बचाया गया
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
इस घटना की तस्वीर को जैसे ही फ़ेसबुक पर डाला गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. इसमें लोगों ने बचावदल की तारीफ़ की.
फंसी हुई चुहिया के दुख को देख कर इसकी सूचना देने वाली एक छोटी बच्ची ने इस दौरान उसकी एक तस्वीर बनाई.
इस तस्वीर में चुहिया के चारों ओर उन्होंने हार्ट बनाया और इसे उन्होंने सेहर को दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















