You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एलओसी पर गोलाबारी, पाकिस्तान के 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एक चरमपंथी संगठन के शिविर पर हमले के बाद कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है. नियंत्रण रेखा पर कई जगह दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी की ख़बर है.
भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक-दूसरे पर कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
मंगलवार की शाम को कोटली सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों की गोलाबारी में चार लोगों की मौत की ख़बर है. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर रवाकोट, भांबर, चाकोत, और कोटली में मशीनगनों से गोलियां चलाई और कई मोर्टार दागे.
कोटली ज़िले में गोलाबारी का असर सबसे अधिक हुआ. नियंत्रण रेखा से लगे इसे सभी चार सेक्टर्स में भारी गोलाबारी हुई.
भारत ने भी लगाया आरोप
उधर, भारत ने भी पाकिस्तान पर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के अखनूर, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, " ये (संघर्ष विराम उल्लंघन) भारतीय समय के मुताबिक करीब 1730 बजे शुरू हुआ. पाकिस्तान ने बिना उकसावे के भारी गोलीबारी के जरिए संघर्ष विराम उल्लंघन किया. भारतीय सेना मजबूती और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है."
सेना के मुताबिक इस हमले में सेना के पांच जवान घायल हुए हैं और उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया है.
पुंछ और राजौरी ज़िले के नियंत्रण रेखा से पांच किलोमीटर तक दूरी के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा गया है.
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को केंद्रीय रिज़र्व पुलिसबल के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले के बाद दोनों के बीच भारी तनाव है. इस हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से अधिक जवान मारे गए थे. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैश ए मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)