You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
#Balakot हमले पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी?
भारत का कहना है कि वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.
भारतीय लड़ाकू विमानों के नियंत्रण रेखा को पार किया, इसकी सूचना पहले पाकिस्तान ने ही दी.
पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट कर कहा कि भारत के लड़ाकू विमान मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर के भीतर तीन से चार किलोमीटर भीतर घुस आए थे लेकिन पाकिस्तान के तत्काल जवाबी कार्रवाई के बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा.
पाकिस्तानी आर्मी के इस ट्वीट के बाद ही भारत में हलचल शुरू हुई. देखते ही देखते भारतीय मीडिया में कहा जाने लगा कि भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा का बदला ले लिया है.
हालांकि भारत की तरफ़ से आधिकारिक पुष्टि होने में वक़्त लगा. भारत सरकार की तरफ़ से सबसे पहले प्रकाश जावडेकर सामने आए और कहा कि वो वायु सेना को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी थी और वायुसेना ने बहादुरी के साथ कर दिखाया.
इसके बाद दिन में 11.30 पर भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि वायु सेना ने बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर हमला कर ध्वस्त कर दिया है.
पाकिस्तान के ट्विटर पर हलचल
इसे लेकर पाकिस्तान में भी ख़ूब सरगर्मी है. पाकिस्तानी नागरिक सोशल मीडिया पर अपनी एयर फ़ोर्स की तारीफ़ कर रहे हैं कि तत्काल कार्रवाई के बाद भारत को पीछे हटना पड़ा.
पाकिस्तान में ट्विटर पर बालाकोट, पाकिस्तानी आर्मी और पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स ट्रेंड कर रहा है. लोग इसे हैशटैग बनाकर ट्वीट कर रहे हैं.
नय्याब कयानी ने लिखा है, ''हम सो रहे थे लेकिन हमारे जवान जाग रहे थे, अल्लाह उनका साथ देना.''
यासिर मलिक ने ट्वीट किया है कि भारत ने एक फिर एलओसी का उल्लंघन किया है और अपनी सेना के एयरफ्राफ़्ट को सीमा पार भेजा है. लेकिन माशाल्लाह हमारी एयर फ़ोर्स ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और वापस जाने पर मजबूर कर दिया.''
अरसलन याक़ूब ने लिखा है, ''100 करोड़ हिंदू हम पर हमला करने के लिए तैयार हैं और हम 20 करोड़ पाकिस्तानी बिना किसी चिंता के पीएसएल देख रहे हैं क्योंकि ये जो इतना इत्मिनान हैं उसके पीछे फ़ौजी जवान हैं.''
खुर्रम केटीएस नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ''भारत की तरफ से हवाई हमले की पहली जानकारी भारत के कृषि मंत्री ने दी है, पता करो टमाटर फेंक कर तो नहीं मारे हैं.''
इस बीच पाकिस्तान के कुछ लोगों ने अपनी सरकार और सेना से भी सवाल पूछे हैं.
पाकिस्तान के फ़वाद जावेद ने पाकिस्तानी आर्मी से सवाल पूछा है कि भारतीय विमान सीमा पार घुसे कैसे? जावेद ने ट्वीट कर पूछा, ''वे हमारे हवाई क्षेत्र में घुस गए और हमारी सेना ने इन्हें मार नहीं गिराया. अब आप ट्विटर पर केवल फायर कर रहे हैं.''
कुछ लोगों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के साथ हुई सुरक्षा मसले की बैठक और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के आराम करने की तस्वीर को एक साथ ट्वीट किया है.
पाकिस्तान के एक पत्रकार अहमद नूरानी ने लिखा है, ''कल रात भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जो किया मैं उसकी निंदा करता हूं. वैसे तो मैं युद्ध के ख़िलाफ़ हूं लेकिन उसी वक़्त पर मुझे पाक सेना पर पूरा भरोसा है कि वह भारत की कार्रवाई का पूरी ताक़त से जवाब देंगे. यह पाकिस्तान की इज़्जत का सवाल है.''
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)