नस्लवादी तस्वीर से फंसे वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ़ नोर्दम

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ़ नोर्दम एक नस्लवादी तस्वीर को लेकर विवादों में आ गए हैं. इस तस्वीर के लिए उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी है.
ये तस्वीर 1984 में उस वक्त की है जब नोर्दम एक छात्र थे और वर्जीनिया मेडिकल स्कूल से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे.
हाल में एक वेबसाइट ने इस संस्था की साल 1984 की सालाना पत्रिका का एक पेज छापा है. वेबसाइट का कहना है कि उन्हें ये पेज मेडिकल स्कूल के पुस्तकालय से मिला.
इस पन्ने में राल्फ नोर्दम की कुछ तस्वीरों के साथ एक तस्वीर दिख रही है, जिसमें एक काले चेहरे वाला शख़्स है और एक शख़्स ने कु क्लुल्स क्लान रोब्स की पोशाक पहनी है. इन तस्वीरों के साथ नोर्दम से जुड़ी कुछ निजी जानकारी भी दी गई है.
कु क्लुल्स क्लान एक अमरीकन हेट ग्रुप है, जो अमरीका में श्वेतों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करता है. ये समूह श्वेत वर्चस्व, श्वेत राष्ट्रवाद का पक्षधर और प्रवासी विरोधी है. इस समूह पर हिंसा करने के आरोप भी लगते रहे हैं.
इस समूह की पहचान एक ख़ास तरह के परिधान से है. ये पोशाक सफ़ेद रंग की होती है, चेहरा मुखौटे से ढका होता है और शंक्वाकार टोप भी पहना होता है.

इमेज स्रोत, Twitter
कई साल पुरानी इस तस्वीर के सामने आ जाने से वर्जीनिया के गवर्नर राल्फ़ नोर्दम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "मैं माफ़ी चाहता हूं कि उस वक्त मैंने इस तस्वीर का हिस्सा बनने का फ़ैसला किया और उस फै़सले की वजह से तब और अब लोगों की भावनाएं आहत हुईं."
वर्जीनिया के काले राजनेताओं ने इस तस्वीर की निंदा की है और रिब्लिकन नोर्दम के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
नोर्दम ने ये तो नहीं बताया कि इस तस्वीर में दिख रहे दो लोगों में से वो कौन से हैं, लेकिन उन्होंने ये माना कि ये साफ़ तौर पर एक नस्लवादी तस्वीर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राल्फ़ नोर्दम ने और क्या कहा
ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर नोर्दम ने कहा कि मैं उस तस्वीर की ज़िम्मदारी लेता हूं और वर्जीनिया के लोगों का भरोसा दोबारा जीतने के लिए पूरी कोशिश करूंगा.
ये तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद नोर्दम ने एक बयान दिया, "जिस पद पर में आज हूं, वहां मेरी ये सोच नहीं है. मेरी ये सोच तब भी नहीं थी जब में सेना और स्वास्थ्य सेवाओं में था. लेकिन मैं ये समझता हूं कि इससे वर्जीनिया के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है."
उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि मेरे उस फ़ैसले से हुए नुकसान की भरपाई में वक्त लगेगा. मैं इसके लिए तैयार हूं. सबसे पहले तो मैं माफी मांगता हूं और ये प्रतिबद्धता जताता हूं कि वर्जीनिया के लोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया था, उसे मैं बनाए रखूंगा."
प्रतिक्रिया
कंज़रवेटिव पार्टी ने नोर्दम की इस तस्वीर पर कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है. इसके अलावा रिपब्लिक पार्टी ऑफ वर्जीनिया के चेयरमैन जैक विल्सन ने भी इसपर सवाल उठाया है.
उन्होंने एक बयान में कहा, "वर्जीनिया में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है. अगर गवर्नर तस्वीर में दिख रहे दोनों लोगों में से एक हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














