You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ब्राज़ील: बांध टूटने से 34 की मौत, 300 लोग लापता
ब्राज़ील के दक्षिण पूर्व स्थित मेनस जेराइस राज्य के ब्रूमाडिनो शहर के करीब लौह अयस्क की ख़दान के पास मौजूद एक बांध टूट गया है.
राज्य के गवर्नर रोमू ज़ेमा ने बताया कि इस हादसे में अब तक 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा 300 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. ज़ेमा ने यह भी कहा कि अब मलबे से लोगों के जीवित बचने की संभावना कम ही है.
आपात राहत टीमों ने हेलिकॉप्टर की मदद से मिट्टी के सैलाब में फंसे कई लोगों को बचाया है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिस वक्त बांध टूटा कई मज़दूर वेले कंपनी की कैंटीन में दोपहर का खाना खा रहे थे. कंपनी के प्रेसिडेंट का कहना है कि मलबे में कैंटीन भी दब गई है.
उनका कहना है कि बीते साल सितंबर में बांध की मज़बूती की जांच हुई थी और इसे सही स्थिति में बताया गया था.
ब्रूमाडिनो बांध के टूटने से मेनस जेराइस राज्य के कई इलाकों में मलबा भर गया और कई गांव भी इसकी चपेट में आ गए.
अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर टीमें भेजी गई हैं.
स्थानीय समयानुसार दोपहर के खाने के समय फीजायो लौह अयस्क ख़दान के नज़दीक मौजूद बांध का एक बैरियर टूट गया.
इस बांध का इस्तेमाल ख़दान से निकले लौह अयस्क की सफ़ाई की प्रक्रिया में बने मलबे को जमा करने के लिए किया जाता था.
ये ख़दान ब्राज़ील की सबसे बड़ी खनन कंपनी 'वेले' की है.
कंपनी के अनुसार इस इलाके में कई बांध बनाए गए थे जिनमें से एक ब्रूमाडिनो बांध है.
ये 1976 में बनाया गया था और इसमें दो मिलियन क्यूबिक मीटर तक मलबा रखा जा सकता था.
अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बांध टूटने के कारण कितना मलबा बाहर निकला है.
टेलीविज़न पर प्रसारित किए जा रहे वीडियो फ़ुटेज में देखा जा सकता है कि मिट्टी की नदी सी बह रही है जो अपने रास्ते में आने वाले घरों को नष्ट कर रही है और यह सड़कों को पूरी तरह ढक चुकी है.
हालात का जायज़ा लेने के लिए राष्ट्रपति जेयर बोल्सेनारो इस इलाक़े का दौरा करेंगे.
वेल कंपनी और स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि ख़दान से बही मिट्टी पास के ब्रूमाडिनो शहर के नज़दीक मौजूद गांव विला फोर्टेको तक फैल गई है.
इसी राज्य में क़रीब तीन साल पहले एक बांध टूटने से 19 लोग मारे गए थे.
क्या हुआ था 2015 में
5 नवंबर 2015 को जो बांध टूटा था वो भी वेले कंपनी (बीएचपी बिलिटन के साथ) के स्वामित्व वाला ही था, यह हादसा मरियाना में समारको खदान के पास हुआ था.
तब उस पूरे इलाके में, 20 हज़ार ओलंपिक स्वीमिंग पूल भरने के लिए पर्याप्त, 60 घन मीटर से अधिक मलबा फैल गया था.
बहुत लंबी चली अदालती कार्रवाई के बाद वेले और बीएचपी बिलिटन को 6.8 बिलियन ब्राज़ील डॉलर यानी 12,792 करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)