डोनल्ड ट्रंप पर आरोप लगाने वाली 'सेक्स गुरु' रूस की हिरासत में

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान और रूस के बीच सांठगांठ के सबूत होने का दावा करने वाली बेलारूस की मॉडल अब रूस की पुलिस की हिरासत में है.
नास्त्या रेबका (जिनका वास्तविक नाम अनसतासिया वाशूकेविच है) को थाईलैंड से प्रत्यर्पित करके लाया गया और मास्को हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया.
नास्त्या के वकील ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वकील का कहना है कि इस वीडियो में उनकी गिरफ़्तारी दिख रही है.
वीडियो में नास्त्या जैसी दिख रही एक महिला, नशे की हालत में लग रही है और संघर्ष करती दिख रही है. इस दौरान चार लोग उसे ज़बरदस्ती व्हीलचेयर पर बिठाते हैं और ले जाते हैं.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त
वकील दिमित्री ज़ेत्सारिंस्की के पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब रूस में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रहे एलेक्सी नवालनी ने भी ट्वीट किया है. इसके अलावा रूसी प्रसारकों ने भी इसे प्रसारित किया है.
ज़ेत्सारिंस्की का कहना है कि 27 वर्षीय रेबका एक कनेक्टेड फ़्लाइट से मिंस्क जाना चाहती थीं लेकिन इसी दौरान उन्हें ट्रांज़िट ज़ोन से खींच लिया गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
उन्होंने रूस की इस कार्रवाई को 'एक अंतरराष्ट्रीय स्कैंडल' कहा है.
वेश्यावृत्ति के आरोप
वहीं रूस के गृह विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मॉस्को के हवाई अड्डे से हिरासत में ली गईं रेबका और तीन अन्य लोगों पर वेश्यावृत्ति करने और लोगों को वेश्यावृत्ति की ओर आकर्षित करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
रूस में इस अपराध के लिए छह साल तक की जेल हो सकती है.
पढ़ें-

इमेज स्रोत, Getty Images
जिन चार लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एलेक्सेंडर कीरीलोव भी हैं. बेलारूस के रहने वाले एलेक्ज़ेंडर स्वघोषित सेक्स गुरू हैं. वो थाईलैंड में रेबका के साथ हिरासत में थे.
थाईलैंड की एक अदालत ने उन्हें अवैध 'सेक्स ट्रेनिंग कोर्स' चलाने के आरोप में 18 महीने के निलंबित कारावास की सज़ा सुनाई थी. सज़ा सुनाए जाने से पहले दोनों नौ महीनों तक थाईलैंड की हिरासत में रहे थे.
इन दोनों के अलावा पांच और लोगों ने अपने जुर्म को स्वीकार किया था. इसके बाद इन्हें प्रत्यर्पित कर दिया गया. इन लोगों में बेलारूस और रूस दोनों के लोग शामिल थे.
हिरासत के दौरान एलेक्ज़ेंडर और रेबका ने अमरीकी दूतावास से मदद मांगी थी. उन्हें रूस प्रत्यर्पित किए जाने का डर था.
रेबका ने दावा किया था कि उनके पास 2016 के अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में रूसी दख़ल के सबूत हैं. रेबका ने दावा किया था कि ये सबूत उन्हें रूसी अरबपति कारोबारी ओलेग डेरीपास्का के साथ जान-पहचान के दौरान हासिल हुए हैं.
डेरीपास्का ने सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए रेबका और कीरीलोव पर मुक़दमा दायर कर दिया था.
डेरापास्का रूस के उन नेताओं और उद्योगपतियों में शामिल हैं जिन पर अमरीका ने दुनियाभर में कथित हानिकारक गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंध लगाए हैं.
कौन हैं रेबका

इमेज स्रोत, @nastya_rybka.ru
रेबका बेलारूस की एक मॉडल हैं जो अपने आप को सेक्स गुरु बताती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके क़रीब सवा लाख फॉलोवर हैं. वो थाईलैंड के बीच पर सेक्स और उससे जुड़ी गतिविधियों की क्लास भी देती थीं.
रेबका ने कुछ महीने पहले कहा था कि उनका सबसे बड़ा राज़ प्रेम करने की कला है.
बीते साल ट्रंप के बारे में सनसनीखेज दावे करके वो सुर्ख़ियों में आईं थीं. उस समय उन्होंने कहा था कि इन दावों की वजह से उन्हें गिरफ़्तार भी किया जा सकता है. अब उनका ये डर सच साबित हो गया है.
रेबका 2016 में रूस आईं थीं और देश की सबसे चर्चित एस्कॉर्ट बन गईं थीं. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने कई रूसी रईसों के साथ संबंध बनाएं.
रेबका ने अरबपति कारोबारी ओलेग डेरीपास्का के साथ परिचय होने का दावा भी किया था. डेरीपास्का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ट्रंप के चुनावी अभियान के पूर्व प्रमुख पॉल मैनाफ़ोर्ट के भी क़रीबी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













