पोर्न स्टार को धमकाने वाला क्या ट्रंप का आदमी था?

इमेज स्रोत, Reuters
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें साल 2006 में डोनल्ड ट्रंप के साथ सेक्स संबंधों के बारे में चुप रहने के लिए धमकी दी गई थी.
ट्रंप के साथ सेक्स संबंध का दावा करने वाली स्टॉर्मी का असली नाम स्टेफ़नी क्लिफोर्ड है. उन्होंने साल 2006 में ट्रंप के साथ सेक्स संबंध होने का दावा किया है.
डेनियल्स का कहना है कि अब उन्हें ट्रंप की ओर से धमकियां मिल रही है. उन्होंने सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2011 में एक आदमी उनसे लास वेगस कार पार्किंग में मिला.
उसने कहा कि "ट्रंप को अकेला छोड़ दो". फिर वो उनकी बेटी की तरफ देखकर बोला, "अगर इसकी मां को कुछ हो गया तो ये शर्मनाक होगा."
हालांकि ट्रंप पहले ही डेनियल्स के दावों को बेबुनियाद बता चुके हैं.

इमेज स्रोत, NICHOLAS KAMM/AFP/GETTY IMAGES
पिछले सप्ताह ट्रंप के वकीलों ने डेनियल्स पर दो करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया था.
ट्रंप के वकीलों का कहना है कि डेनियल्स ने साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के पहले ट्रंप के साथ गुप्त समझौता किया था, जिसे उन्होंने तोड़ दिया. हालांकि डेनियल्स इन आरोपों को आधारहीन बताती हैं.
डेनियल्स का कहना है कि उन्होंने ट्रंप के साथ सिर्फ़ एक बार संबंध बनाए. यह साल 2006 की बात है. उनका दावा है कि साल 2006 में कैलिफोर्निया और नेवादा के बीच मौजूद लेक टोहोय होटल में उनकी मुलाक़ात ट्रंप के साथ हुई. उस वक्त ट्रंप एक व्यवसायी थे.
क्या कहना है डेनियल्स का?
60 मिनट का ये शो रविवार की शाम को प्रसारित किया गया. जिसमें उन्होंने उस शख़्स के बारे में बताया जिसने उन्हें धमकी दी थी.
डेनियल्स ने कहा, "मैं कार पार्किंग में थी. मैं अपनी बच्ची के साथ फिटनेस क्लास के लिए जा रही थी."

इमेज स्रोत, Getty Images
"एक शख़्स मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा कि ट्रंप से दूर रहो और जो कुछ हुआ उसे भूल जाओ. उसके बाद उसने मेरी बेटी को देखते हुए कहा कि कितनी प्यारी बच्ची है. अगर इसकी मां के साथ कुछ हो जाएगा तो इसे भी अच्छा नहीं लगेगा. और इतना कहकर वो वहां से चला गया."
हालांकि, इस नए आरोप पर ट्रंप ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आख़िर क्या हुआ था 2006 में?
साल 2011 में डेनियल्स ने इनटच पत्रिका को एक इंटरव्यू दिया (जो इसी साल जनवरी में छापा गया) जिसमें उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने उन्हें डिनर का न्योता दिया, जिसके लिए वो ट्रंप के होटल के कमरे में उनसे मिलने पहुंचीं थीं.
उनका कहना था कि ट्रंप "काउच पर पैर पसार कर बैठे थे और शायद टेलीविज़न देख रहे थे. वो पजामा पहने हुए थे."
इससे पहले उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने शांत रहने के लिए अक्टूबर 2016 में राष्ट्रपति चुनावों से पहले 1 लाख 30 हज़ार डॉलर का समझौता किया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोहेन ने भी पैसे देने की बात तो स्वीकारी थी लेकिन पैसे किस वजह से दिए ये नहीं कहा था.
साथ ही सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने डेनियल्स को किसी भी तरह धमकाने के आरोपों का भी खंडन किया था.
डेनियल्स उन तीन महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने ट्रंप पर कथित संबंध होने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
डेनियल्स के वकील माइकल एवेंटी ने बीबीसी को बताया कि उनकी मुवक्किल का मामला औरों से अलग है. क्योंकि उन्हें चुप कराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आज़माए गए और धमकियां दी गईं.












