तस्वीरों में: बर्फ़ के मैदान में बदला ट्रंप का घर

बीते लंबे समय से चल रहे शटडाउन के बाद अमरीकी राजधानी में रहने वालों के लिए रविवार की सुबह बेहद ख़ूबसूरत रही. शनिवार रेत भारी बर्फबारी के बाद अमरीकी राजनीति का गढ़ बर्फ की सफ़ेद चादर में ढक गया.

अमरीकी कांग्रेस में मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए फंड जारी करने को लेकर सरकार और विपक्षी दल के बीच तनातनी ख़त्म होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं.

अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, Reuters

वॉशिंगटन में अभी और बर्फबारी होने की संभावना है.

अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, EPA

Presentational white space
अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, AFP

राजधानी वॉशिंगटन में कैपिटल हिल पर गिरी बर्फ में खेलते हुए बच्चे.

अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, EPA

बर्फबारी के बाद अमरीका के सातवें राष्ट्रपति एंड्र्यू जैक्सन की मूर्ति कुछ इस तरह नज़र आई.

अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के परिसर में गिरी बर्फ को हटाते हुए अमरीकी पार्क सर्विस के कर्मचारी.

People participate in a snowball fight on the National Mall

इमेज स्रोत, AFP

वॉशिंगटन के नेशनल मॉल में बर्फ के गोलों का युद्ध जारी है.

Three women wear American Revolution outfits while walking in snow

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी क्रांतिकारियों के कपड़ों में तैयार होकर रॉक क्रीक पार्क में घूमती हुई तीन महिलाएं.

A man kite surfs in the snow

इमेज स्रोत, AFP

वॉशिंगटन काइट मॉन्यूमेंट में एक स्नोबोर्ड पर घूमता हुआ एक व्यक्ति.

A man in a sleeping bag sleeps in the snow

इमेज स्रोत, AFP

व्हाइट हाउस के क़रीब गर्म हवा फेंकने वाले एयर वेंट के पास लेटा हुआ एक बेघर व्यक्ति.

अमरीका में बर्फ़वारी

इमेज स्रोत, EPA

A dog wrapped up in the coat of a man

इमेज स्रोत, EPA

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)