तस्वीरों में देखें, हफ़्ते भर हलचल मचाती खबरें

हफ़्ते भर की धूम मचाती खबरों की तस्वीरें, जिन पर रहीं दुनिया भर की नज़रें.

ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ ससेक्स, मेगन मार्कल, प्रिंस हैरी, शाही शादी

इमेज स्रोत, DANNY LAWSON/REUTERS

इमेज कैप्शन, विंडसर क़िले के सेंट जॉर्ज चैपल चर्च की सीढ़ियों पर ड्यूक एंड डचेस ऑफ़ ससेक्स अपनी शादी के बाद एक-दूसरे को चूमते हुए. अमरीकी अभिनेत्री मेगन मार्कल प्रिंस हैरी से शादी के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार की नई सदस्य बन गईं हैं.
हवाई द्वीप, माउंट किलावेया

इमेज स्रोत, MARIO TAMA/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, अमरीका के हवाई द्वीप में फूटे ज्वालामुखी के कारण माउंट किलावेया के पास रहने वाले लोग सड़कों पर आ गए.
मैनचेस्टर एरेना हमला, ब्रिटेन

इमेज स्रोत, PAUL ELLIS/REUTERS

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में मैनचेस्टर एरेना में हुए हमले को 22 मई को एक साल पूरा हो गया. इस दौरान पीड़ितों की याद में मैनचेस्टर कैथेड्रल पर एक पादरी मोमबत्तियां जलाते हुए.
इंडोनेशिया, रमदान

इमेज स्रोत, YT HARYONO/REUTERS

इमेज कैप्शन, एक मैदान में रमजान के पवित्र महीने के दौरान इंडोनेशिया में छात्र क़ुरान पढ़ते हुए.
एडिनबरा इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फेस्टिवल

इमेज स्रोत, JANE BARLOW/PA

इमेज कैप्शन, एडिनबरा इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फेस्टिवल पर बच्चों ने इस तरह की पोशाक पहनकर हिस्सा लिया. यह फेस्टिवल हर साल मनाया जाता है.
यारमुक फ़लस्तीनी कैंप, सीरिया

इमेज स्रोत, OMAR SANADIKI/REUTERS

इमेज कैप्शन, सीरिया के दमिश्क में यारमुक फ़लस्तीनी कैंप की इमारतों को क्षति पहुंचने के बाद गश्त करते सैनिक.
चेल्सी फ्लावर शो, ब्रिटेन

इमेज स्रोत, VICTORIA JONES/PA

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में रॉयल हॉर्टिकल्चर सोसायटी (आरएचएस) हर साल चेल्सी फ्लावर शो का आयोजन करती है.
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, CARLOS BARRIA/REUTERS

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए.
भालू का बच्चा

इमेज स्रोत, TIZIANA FABI/AFP

इमेज कैप्शन, रोम के बायोपार्को चिड़ियाघर में भालू का बच्चा पानी में खेलते हुए.
फुटपाथ पर सोते लोग, कराची

इमेज स्रोत, AKHTAR SOOMRO/REUTERS

इमेज कैप्शन, गर्मी से बचने के लिए पाकिस्तान के कराची में फुटपाथ पर सोते हुए लोग.