इंडियन साइंस कांग्रेस और जिन्नों से बिजली पैदा करने का नुस्ख़ाः ब्लॉग

साइंस

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, वुसअतुल्लाह ख़ान
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, पाकिस्तान से बीबीसी हिंदी के लिए

पिछले पांच दिन से मैं अपने बचपन के दोस्त असलम उस्ताद को बुरी तरह से याद कर रहा हूं.

उस्ताद असलम का इंतकाल छह बरस पहले हुआ. उनका विज़िटिंग कार्ड आज भी मेरे सामने है जिसमें लिखा है - मोहम्मद असलम ख़ान, एमएससी (फ़िजिक्स) गोल्ड मेडलिस्ट.

असलम उस्ताद 25 बरस तक एक कॉलेज में फ़िजिक्स पढ़ाते रहे. फिर एक दिन जानें क्या सूझी कि नौकरी छोड़-छाड़ दाढ़ी बढ़ा ली और अपना क्लीनिक खोल लिया.

यहां वो सुगर और कैंसर का इलाज़ दवा से नहीं दुआ से करते थे. मगर अक्सर मरीज़ एक बारी के बाद पलटकर नहीं आते थे.

असलम उस्ताद का कहना था कि जो जो मरीज़ अच्छा हो जाता है वो काहे को आएगा.

भूत प्रेत

इमेज स्रोत, Thinkstock

उस्ताद असलम ने घर में ही अपनी छोटी सी लैब भी बना ली थी जिसमें वह जिन्नों से बिजली पैदा करने की कोशिश करते थे.

उनकी थ्योरी ये थी कि चूंकि जिन्न एनर्जी से बने होते हैं तो अगर उनको काबू में कर लिया जाए तो उनसे बिजली पैदा करके पाकिस्तान की लोड शेडिंग ख़त्म हो सकती है.

कभी असलम उस्ताद, हम जैसे जाहिलों को तफ़्सील से बताते थे कि इस्लामी किताबों में जिस जुल्करनैन बादशाह का ज़िक्र है, उसके पास शीशे का ऐसा प्याला था जिसमें पूरी दुनिया नज़र आती थी.

साइंस

इमेज स्रोत, Getty Images

इसका मतलब है कि जुल्करनैन पहला बादशाह था जिसके पास तीन हज़ार साल पहले भी इंटरनेट था.

एक दिन उस्ताद असलम ने पूछा कि तुम बड़े ज्ञानी बने फिरते हो, ये बताओ कि इस्लाम के दूसरे ख़लीफ़ा हज़रत उमर बिन ख़त्ताब 14 सौ साल पहले डेढ़ हज़ार किलोमीटर दूर मदीने में बैठकर ईरानियों के साथ चल रहे कात्सिया के युद्ध में अपने कमांडर को कैसे गाइड कर रहे थे.

ज़ाहिर है कि ऐसा मोबाइल टेक्नोलॉजी के बगैर संभव नहीं हो सकता.

रात को मैं जालंधर में होने वाली 106वीं इंडियन साइंस कॉन्ग्रेस का हाल पढ़ रहा था जिसमें आंध्र यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर नागेश्वर राव जी ने अपने पेपर में साबित किया कि विष्णु भगवान के पास जो सुदर्शन चक्र था वो अपने टारगेट को तबाह करके वापस आ जाता था. इसका मतलब ये है कि भारत में लाखों वर्ष पहले भी गाइडेड मिसाइल तकनीक मौजूद थी.

साइंस

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने कहा कि रावण के पास बस एक पुष्पक विमान ही नहीं. बल्कि 24 दूसरे विमान भी थे और लंका में कई हवाई अड्डे भी थे. और गांधारी ने सैकड़ों कौरवों को जन्म दिया था जिसका मतलब है कि कौरव-पांडवों के जमाने में भी भारत में स्टेम सेल टेक्नोलॉजी और टेस्ट ट्यूब बेबी का तरीका इस्तेमाल हो रहा था. वरना एक औरत सैकड़ों बच्चों को कैसे जन्म दे सकती है.

काश, उस्ताद असलम आज ज़िंदा होते तो वो भी किसी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर होते और आंध्र यूनिवर्सिटी के नागेश्वर राव की तरह वाह-वाह समेट रहे होते.

जब उस्ताद असलम के ज्ञान की कद्र का ज़माना शुरू हुआ तो वो इस दुनिया से ही चले गए.

हाय...हाय.

लाइन

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)