'इंटरनेट का आविष्कार महाभारत काल में हुआ था'

बिपलब कुमार देव

इमेज स्रोत, Twitter

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि इंटरनेट का आविष्कार भारत में लाखों साल पहले हो चुका था.

उन्होंने कहा है कि महाभारत के काल में देश में न सिर्फ इंटरनेट बल्कि सैटेलाइट भी मौजूद थे.

त्रिपुरा में एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिप्लब देव ने कहा, "ये देश वो देश है, जहां महाभारत में संजय ने बैठकर धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था, बता रहे थे. इसका मतलब क्या है? उस जमाने में टेक्नोलॉजी थी, इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, संजय के आंख से कैसे देख सकता है वो."

'लाखों साल पहले हो चुका था आविष्कार'

बिपलब कुमार देव

इमेज स्रोत, facebook/Biplab Kumar Deb

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पश्चिम देशों ने नहीं, बल्कि भारत ने इंटरनेट का आविष्कार किया है.

उन्होंने कहा, "इसका मतलब ये है कि उस समय तकनीक थी. बीच में क्या हुआ, नहीं हुआ, बहुत कुछ बदला पर उस जमाने में इस देश में टेक्नोलॉजी थी. यह काम आप लोगों ने पहले नहीं किया, इस देश में लाखों साल पहले यह अविष्कार हो चुका था."

Presentational grey line
Presentational grey line

मुख्यमंत्री के इस बयान का सोशल मीडिया पर मज़ाक बनाया जा रहा है. एक फेसबुक यूजर ने इसे शताब्दी की ब्रेकिंग न्यूज बताया है.

इबे गुना ने लिखा है, "यह इस शताब्दी की ब्रेकिंग न्यूज़ हैः इंटरनेट और सैटेलाइट का आविष्कार हाल में नहीं हुआ है, यह लाखों साल पहले महाभारत के समय से मौजूद हैः बिपलब देब."

छोड़िए Facebook पोस्ट, 1

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त, 1

एक अन्य यूजर फरीद उवाच ने लिखा है कि "महाभारत काल में इंटरनेट मौजूद था, इसकी पुष्टि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की है."

छोड़िए Facebook पोस्ट, 2

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त, 2

बिप्लब कुमार देब पिछले महीने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने थे. वो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, जिनकी अगुवाई में पार्टी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में इतिहास रचा था.

राज्य की सत्ता पर 25 साल के काबिज वाम शासन का अंत कर पार्टी ने वहां अपनी सरकार बनाई.

त्रिपुरा के गोमोती ज़िले के उदयपुर के काकराबन में साल 1971 में जन्मे बिप्लब कुमार देव आरएसएस से जुड़े रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)